कुकी चालू या बंद करना

अगर आपने पहले से कुकी चालू नहीं की हैं, तो उन्हें चालू करें, ताकि आप किसी ब्राउज़र (यानी Chrome या Safari) पर अपने Google खाते का इस्तेमाल कर सकें.

अहम जानकारी: अगर आपको यह संदेश मिलता है कि कुकी बंद की गई हैं, तो आपको अपने खाते का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें चालू करना होगा.

Chrome ऐप्लिकेशन में

कुकी अपने आप चालू हो जाती हैं और चालू रहती हैं. कुकी हटाने का तरीका जानें.

Safari ऐप में

  1. कुकी चालू या बंद करने के निर्देशों का पालन करें.
  2. 5 मिनट रुकें और Safari ऐप खोलें.

अन्य ब्राउज़र ऐप में

निर्देश देखने के लिए, अपने ब्राउज़र की सहायता वेबसाइट पर जाएं.

कुकी से क्या मदद मिलती है

कुकी उन साइटों के ज़रिए बनाई गई फ़ाइलें होती हैं, जिन पर आप जाते हैं. वह आपकी ब्राउज़िंग से जुड़ी जानकारी सेव करके आपके ऑनलाइन अनुभव को और आसान बना देती हैं. कुकी के साथ, साइटें ये कर सकती हैं:

  • आपको साइन इन रख सकती हैं
  • साइट पर आपकी प्राथमिकताएं याद रख सकती हैं
  • स्थानीय यानी आपके आस-पास की ऐसी सामग्री दे सकती हैं जो आपके ज़्यादा काम आए

हम अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कुकी का इस्तेमाल करते हैं. ज़्यादा जानने के लिए हमारी निजता नीति पढ़ें.

समस्याएं दूर करना

अगर आप अपने Google खाते का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं और आपको संदेश मिल रहा है कि आपकी कुकी बंद हैं, तो:

  1. ऊपर बताए गए तरीके से कुकी चालू करें.
  2. फिर से साइन इन करने की कोशिश करें.

अगर आपको अब भी गड़बड़ी का संदेश मिलता है तो यहां कुछ और तरीके बताए गए हैं, जिनसे मदद मिल सकती है. हर एक को आज़माएं और फिर से साइन इन करके देखें.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12489172249206681849
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false