आपका Google खाता तीसरे पक्ष के अन्य ऐप्लिकेशन और सेवाओं के साथ जिस तरीके से काम करता है उस पर कुकी का असर पड़ सकता है.
अहम जानकारी: अगर आपको यह मैसेज मिलता है कि कुकी की सुविधा बंद है, तो आपको अपने खाते का इस्तेमाल करने के लिए उसे चालू करना होगा.
कुकी के बारे में जानें
जब कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट पर जाता है, वह कुछ फ़ाइलें बना लेती है. इन फ़ाइलों को कुकी कहते हैं. वेबसाइटें, आपके ऑनलाइन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी सेव कर लेती हैं. उदाहरण के लिए, साइटें ये काम कर सकती हैं:
- आपको साइन इन रखना
- साइट पर आपकी प्राथमिकताएं याद रखना
- आपको आपकी जगह के हिसाब से काम का कॉन्टेंट दिखाना
कुकी दो तरह की होती हैं:
- पहले-पक्ष की कुकी: उपयोगकर्ता जिस साइट पर जाता है वह इन्हें बनाती है. साइट का पता, पता बार में मौजूद होता है. ये कुकी, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर सेव किए गए साइट डेटा की तरह होती हैं. उपयोगकर्ता के डिवाइस पर सेव किए गए साइट डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.
- तीसरे पक्ष की कुकी: इन्हें अन्य वेबसाइटें बनाती हैं. उपयोगकर्ता जिन साइटों पर जाता है वे दूसरी साइटों का कॉन्टेंट अपने पेजों में जोड़ सकती हैं, जैसे कि इमेज, विज्ञापन, और टेक्स्ट. आपके अनुभव को आपकी पसंद के हिसाब से बनाने के लिए, इस तरह की कोई भी साइट, कुकी और अन्य डेटा सेव कर सकती है.
Google अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, कुकी का इस्तेमाल करता है. निजता नीति में जानें कि कुकी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
Chrome में
डिफ़ॉल्ट रूप से, तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति दी जा सकती है या उन्हें ब्लॉक किया जा सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा तीसरे पक्ष की कुकी पर क्लिक करें.
- जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो इसके बजाय “ट्रैकिंग सुरक्षा” के निर्देशों का पालन करें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति दें.
- गुप्त मोड में, तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करने पर, अन्य साइटों की तीसरे पक्ष की सभी कुकी को ब्लॉक कर दिया जाएगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक साइट को अपवादों की आपकी सूची में अनुमति नहीं दी जाती.
Chrome में अन्य कुकी सेटिंग बदलने का तरीका जानें.
अन्य ब्राउज़र में
निर्देशों के लिए अपने ब्राउज़र की सहायता वेबसाइट देखें.
समस्याएं हल करना
अगर आपको अपने Google खाते से तीसरे पक्ष की किसी वेबसाइट में साइन इन करने में समस्या आ रही है और आपको यह मैसेज दिखता है कि कुकी की सुविधा बंद है, तो:
- ऊपर बताए गए तरीके से कुकी की सुविधा चालू करें.
- फिर से साइन इन करने की कोशिश करें.
अगर आपको अब भी गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो यहां कुछ और तरीके बताए गए हैं, जिनसे मदद मिल सकती है. हर एक तरीके को आज़माएं और फिर से साइन इन करने की कोशिश करें.
- नई ब्राउज़र विंडो खोलें.
- अपने ब्राउज़र की कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं. कैश मेमोरी और कुकी मिटाने का तरीका जानें.
- गुप्त मोड में ब्राउज़ करें. Chrome के गुप्त मोड में ब्राउज़ करने का तरीका जानें.
- अपने ब्राउज़र की निजता सेटिंग बदलें. निजता सेटिंग बदलने का तरीका जानें.