अपने डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी को प्रबंधित करना

जिन डिवाइस में आपने साइन-इन किया हुआ है उन पर मौजूद अपने संपर्कों की जानकारी को आप अपने Google खाते में सेव कर सकते हैं. अगर आप किसी व्यक्ति से अक्सर संपर्क करते हैं, तो सेव की जाने वाली जानकारी में यह जानकारी भी शामिल होती है. इस जानकारी का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, ताकि आप सभी Google सेवाओं पर इन संपर्कों के साथ आसानी से बातचीत कर सकें. फिर चाहे, आप कोई भी डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हों.

  1. अपने Google खाते के लोग और शेयर करना सेक्शन पर जाएं.
  2. "आपके संपर्क" के तहत, आपके डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी को चुनें.
  3. अपने डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी को सेव करें की सेटिंग को चालू या बंद करें.

ध्यान दें: इस सेटिंग की वजह से, Google संपर्क या Android Backup जैसी Google की दूसरी सेवाओं में संपर्क जानकारी को सेव करने के काम पर कोई असर नहीं पड़ता. सभी Google सेवाएं इस डेटा को सेव और इस्तेमाल नहीं करतीं.

अपने डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी को मिटाना

इस सेटिंग को बंद करने से, आपके डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी मिट जाती है. हालांकि, ऐसा करने से आपके संपर्क, डिवाइस से नहीं मिटते.

आपके डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी से आपको किस तरह की मदद मिलती है

इस डेटा की मदद से, Google को पता चलता है कि आप किस संपर्क से जुड़ना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, जब आप Google Assistant या स्मार्ट डिवाइस से "Hey Google, श्याम को कॉल करो" जैसी चीज़ें कहते हैं, तब Google इस डेटा की मदद से पहचान पाता है कि आपके किस संपर्क को कॉल करना है.

'आपके डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी' सेटिंग चालू क्यों है

अभी जिस डेटा को 'आपके डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी' सेटिंग सेव करती है, पहले उसे 'डिवाइस की जानकारी' सेटिंग की मदद से सेव किया जाता था. अगर आपकी 'डिवाइस की जानकारी' सेटिंग चालू थी, तो अभी 'आपके डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी' सेटिंग भी चालू होगी. ऐसा आपको सभी प्लैटफ़ॉर्म पर एक जैसा अनुभव देने के लिए किया गया है. आप 'आपके डिवाइस से ली गई संपर्क जानकारी' सेटिंग को जब चाहें, बंद कर सकते हैं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7250198901249263919
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false