डिवाइस के इस्तेमाल और निदान की जानकारी Google के साथ शेयर करना

आप Android को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकते हैं. इसके लिए, आप डिवाइस से हमें यह जानकारी भेज सकते हैं कि आप डिवाइस का इस्तेमाल कैसे करते हैं और यह ठीक काम कर रहा है या नहीं.

अगर आपकी अन्य वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू है, तो यह जानकारी आपके खाते में सेव हो सकती है. अगर ऐसा है, तो आप जानकारी काे मेरी गतिविधि में जाकर देख और मिटा सकते हैं. हम इस जानकारी का इस्तेमाल आपकी Google सेवाओं को आपके मनमुताबिक बनाने के लिए करते हैं. साथ ही, इस जानकारी से हम अपने उत्पादों और सेवाओं को सभी के लिए बेहतर बनाते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

कौनसी जानकारी Google से शेयर की जाती है

अगर आप इस्तेमाल और निदान को चालू करते हैं, तो आपका डिवाइस Google को इस बारे में जानकारी भेजता है कि कौनसी चीज़ काम कर रही है और कौनसी नहीं. उदाहरण के लिए, आपका डिवाइस ऐसी जानकारी भेज सकता है:

  • कितनी बैटरी बची है
  • आप कितनी बार अपने ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं
  • आपके नेटवर्क कनेक्शन (जैसे कि मोबाइल, वाई-फ़ाई, और ब्लूटूथ) की क्वालिटी और उनके चालू रहने की अवधि

इस्तेमाल और गड़बड़ी की जानकारी की सेटिंग को चालू या बंद करना

ज़रूरी बात: अगर आप इस्तेमाल और निदान को बंद करते हैं, तब भी आपके डिवाइस को Android के नए वर्शन जैसी ज़रूरी सेवाएं मिल सकती हैं. इस्तेमाल और निदान को बंद करने से ऐप्लिकेशन में इकट्ठी की जा सकने वाली जानकारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

यह चुनने के लिए कि Google को इस्तेमाल और निदान की जानकारी भेजी जाए या नहीं:

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इस्तेमाल और निदान पर टैप करें.
  3. इस्तेमाल और निदान को चालू या बंद करें.

सलाह: अगर आपके पास कोई ऐसा डिवाइस है जिसे दूसरे लोग भी इस्तेमाल करते हैं, तो वे भी इस सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं..

Google इस जानकारी का उपयोग कैसे करता है

Google, इस्तेमाल और निदान का इस्तेमाल Google के ऐप्लिकेशन और Android डिवाइस जैसे उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करता है. सारी जानकारी का इस्तेमाल Google की निजता नीति के मुताबिक किया जाता है.

उदाहरण के लिए, Google इन चीज़ों को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल और निदान का इस्तेमाल कर सकता है:

  • बैटरी लाइफ़:  सामान्य सुविधाओं को कम बैटरी का उपयोग करने में सहायता करने के लिए Google आपके डिवाइस पर सर्वाधिक बैटरी का उपयोग करने वाली चीज़ों के बारे में जानकारी का उपयोग कर सकता है.
  • डिवाइस पर क्रैश होना या फ़्रीज़ होना:  Android ऑपरेटिंग सिस्टम को अधिक विश्वसनीय बनाने में सहायता के लिए Google इस बारे में जानकारी का उपयोग कर सकता है कि ऐप्लिकेशन कब क्रैश और फ़्रीज़ होते हैं.

इकट्ठा की गई कुछ जानकारी से Android डेवलपर जैसे पार्टनर को अपने ऐप्लिकेशन और उत्पादों को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17640843024127146514
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false