कम सुरक्षित ऐप्लिकेशन और आपका Google खाता

कुछ ऐप्लिकेशन और डिवाइसों पर Google Workspace खाते इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे. इनमें कम सुरक्षित ऐप्लिकेशन और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन शामिल हैं. इसके अलावा, इनमें ऐसे डिवाइस भी शामिल हैं जिन पर साइन इन करने के लिए आपको सिर्फ़ अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड इस्तेमाल करना होता है. ऐसा 30 सितंबर, 2024 से होगा. सटीक तारीखें जानने के लिए, Google Workspace के बारे में अपडेट पर जाएं. आपके पास अपने Google खाते से किसी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल जारी रखने की सुविधा होगी. इसके लिए, आपको डेटा ऐक्सेस करने के ऐसे ज़्यादा सुरक्षित तरीके का इस्तेमाल करना होगा जिसमें पासवर्ड का डेटा शेयर न किया जाता हो. Google से साइन इन करने का तरीका जानें.

किसी भी ऐप्लिकेशन या साइट को हमारे सुरक्षा मानकों की शर्तों को पूरा करना होगा. ऐसा न होने पर, उस ऐप्लिकेशन या साइट का इस्तेमाल करके आपके खाते में साइन इन करने वाले किसी भी व्यक्ति को Google ब्लॉक कर सकता है. कम सुरक्षित ऐप्लिकेशन की मदद से, हैकर आपके खाते को आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं. इसलिए, इन ऐप्लिकेशन से किए जाने वाले साइन इन को ब्लॉक किया जाता है, ताकि आपका खाता सुरक्षित रहे.

ज़्यादा सुरक्षित ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना

अगर कोई ऐप्लिकेशन, साइन-इन करने के लिए कम सुरक्षित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, तो आप शायद Google खाते से वह ऐप्लिकेशन इस्तेमाल न कर पाएं.

कुछ ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के लिए सिर्फ़ उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड इस्तेमाल करना होता है. अगर ऐसे ऐप्लिकेशन आपके Google खाते को ऐक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा. ये गड़बड़ियां इस तरह दिख सकती हैं:

  • “अमान्य उपयोगकर्ता नाम”
  • “अमान्य पासवर्ड”
  • “लॉग इन नहीं किया जा सका”

अपने Google खाते में, तीसरे पक्ष के ऐसे किसी भी ऐप्लिकेशन से साइन इन किया जा सकता है जिसमें "Google से साइन इन करें" विकल्प मौजूद है. कुछ मामलों में आपको डिवाइस से अपना Google खाता हटाकर, फिर से जोड़ने की ज़रूरत पड़ सकती है.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2837808155023040674
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false