'Gmail अपग्रेड की पुष्टि' ईमेल

अगर आपको Gmail अपग्रेड की पुष्टि करने वाला ईमेल मिला है, तो इसका मतलब है कि Gmail को आपके मौजूदा Google खाते में जोड़ दिया गया है. अब आप Google खाते के होम पेज पर अपने Gmail उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड से साइन इन कर सकते हैं.

अपने Google खाते से Gmail को हटाना

अगर आप Gmail का इस्तेमाल नहीं करने का फ़ैसला लेते हैं, तो आप इसे अपने Google खाते से हटा सकते हैं. अपना Gmail उपयोगकर्ता नाम मिटाने के बाद, आप उसे वापस नहीं पा सकते हैं.

अगर आपको यकीन है कि आप आने वाले समय में Gmail का इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो यह तरीका अपनाकर उसे हमेशा के लिए हटा दें:

  1. अपना Google खाता खोलें.
  2. बाईं ओर, डेटा और निजता पर क्लिक करें.
  3. "आपके डेटा और निजता के विकल्प" में जाकर, उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जो आप इस्तेमाल करते हैं पर क्लिक करें.
  4. "अपना डेटा डाउनलोड करें या मिटाएं" में जाकर, किसी Google सेवा को हटाएं पर क्लिक करें. हो सकता है कि आपको साइन इन करना पड़े.
  5. "Gmail" के बगल में, मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. वह चालू ईमेल पता डालें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और पुष्टि करने के लिए लिंक भेजें पर क्लिक करें. यह ईमेल पता, कोई Gmail पता नहीं होना चाहिए.
  7. अपने सक्रिय ईमेल पते की पुष्टि करने के लिए, उस लिंक को ढूंढें जो हमने आपको पुष्टि करने के लिए भेजा था. जब तक आप नए ईमेल पते की पुष्टि नहीं करते, तब तक आपका Gmail पता नहीं मिटाया जाएगा.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1948658825497047809
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false