अपने Google खाते में साइन इन या उससे साइन आउट रहना

अपने खाते में साइन इन रहने पर, आप Google की सेवाएं खोलते ही उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Gmail में तुरंत अपना ईमेल देख सकते हैं या Chrome में अपनी पिछली खोजें देख सकते हैं.

साइन इन रहना

अगर आप Google से बार-बार साइन आउट हो जाते हैं, तो आप यह तरीका आज़मा सकते हैं:

  • देख लें कि कुकी चालू हों. कुछ एंटीवायरस या इससे जुड़े सॉफ़्टवेयर आपकी कुकी को मिटा सकते हैं.
  • अगर आपकी कुकी चालू हैं, तो अपने ब्राउज़र की कैश मेमोरी मिटाएं. ध्यान दें: कुकी मिटाने से शायद समस्या ठीक हो जाए, लेकिन इससे उन साइट के लिए आपकी सेव की हुई सेटिंग भी हट जाएंगी जिन पर आप गए थे.
  • पक्का करें कि आप अपने ब्राउज़र के सबसे नए वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हों.
  • Chrome जैसे किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करें जो आपके पासवर्ड याद रख सकता है.
  • अगर आप दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो भरोसेमंद कंप्यूटर जोड़ें.

साइन आउट रहना

अपने Google खाते में साइन इन करने पर, आप तब तक साइन इन रहेंगे जब तक कि आप साइन आउट नहीं कर देते.

अगर आप सार्वजनिक कंप्यूटर का या किसी और व्यक्ति के डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो:

  1. गुप्त मोड में ब्राउज़ करें.
  2. अपना काम पूरा हो जाने पर, सभी निजी ब्राउज़िंग विंडो बंद कर दें. आप अपने आप साइन आउट हो जाएंगे.

Google से बाहर के खातों से साइन आउट रहना

आप इन सलाहों को आज़माकर, Google के अलावा दूसरे खातों में अपने-आप साइन इन होने से बच सकते हैं.

किसी और व्यक्ति के डिवाइस से साइन आउट करना

अहम जानकारी: अगर आपका पासवर्ड किसी और व्यक्ति के डिवाइस पर सेव हो गया है, तो अपना पासवर्ड बदलें और पक्का करें कि आप उनके डिवाइस से साइन आउट हो गए हों. ऐसा करने से, कोई और व्यक्ति आपके खाते में साइन इन नहीं कर पाएगा.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाएं नेविगेशन पैनल में, सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. अपने डिवाइस पैनल पर, डिवाइस प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  4. एक डिवाइस चुनें.
  5. हटाएं पर क्लिक करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13430587689367349916
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false