'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग चालू होने पर, आपके Google खाते में Google की अन्य सेवाओं पर की गई आपकी गतिविधि और खोजों को सेव किया जाता है. इसकी मदद से आपको अपने हिसाब से अनुभव मिल सकता है, जैसे कि:
- तेज़ी से खोज करने की सुविधा
- ज़्यादा मददगार ऐप्लिकेशन
- कॉन्टेंट के सुझाव
आपके पास किसी भी समय 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग को बंद करने या पिछली गतिविधि को मिटाने का विकल्प होता है.
अहम जानकारी: मुमकिन है कि आपको नौकरी देने वाली कंपनी या शिक्षण संस्थान से Google खाता मिला हो. ऐसे में, आपको अपने एडमिन से वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि सेटिंग को चालू करने के लिए कहना पड़ सकता है. इसके बाद ही, आपका संगठन इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेगा.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को चालू या बंद करना
- अपने कंप्यूटर पर, गतिविधि कंट्रोल पेज पर जाएं. आपसे अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है.
- वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को चालू या बंद करें.
- वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के चालू होने पर:
- "इसमें Google की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों, ऐप्लिकेशन, और साइटों पर की गई मेरी गतिविधि की जानकारी और Chrome इतिहास शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाया जा सकता है.
- "आवाज़ और ऑडियो गतिविधि शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स को चुना जा सकता है.
- 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' के बंद होने पर:
- बंद करें चुनें. इसके बाद, बंद करें या बंद करें और गतिविधि मिटाएं को चुनें.
- बंद करें और गतिविधि की जानकारी मिटाएं का विकल्प चुनने पर, दिए गए निर्देशों का पालन करके पुष्टि करें कि आपको किस गतिविधि की जानकारी मिटानी है.
अहम जानकारी: कुछ ब्राउज़र और डिवाइसों में ऐसी अन्य सेटिंग हो सकती हैं जो इस गतिविधि को सेव करने के तरीके पर असर डालती हों.
मेरी Google गतिविधि पर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि ढूंढना या मिटाना
मेरी Google गतिविधि पर जाकर, अपनी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को ढूंढा और मिटाया जा सकता है.
- गतिविधि को मैन्युअल तरीके से मिटाने का तरीका जानें.
- अपने-आप मिटने की सुविधा सेट अप करने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: 'मेरी गतिविधि' में, अपनी गतिविधियों का पूरा इतिहास देखने के लिए, पुष्टि करने का एक और चरण जोड़कर खाते की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' में क्या सेव किया जाता है
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग के चालू होने पर, Google इस तरह की जानकारी सेव करता है:
- Maps और Play जैसे Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं पर की गई आपकी खोजें और गतिविधियां.
- आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी. जैसे, आपकी भाषा, आपको रेफ़रल देने वाला व्यक्ति, आपने ब्राउज़र इस्तेमाल किया है या ऐप्लिकेशन या यह जानकारी कि आपने किस तरह के डिवाइस का इस्तेमाल किया है.
- गतिविधि में आपकी जगह की जानकारी भी शामिल हो सकती है. यह जानकारी, आपके डिवाइस के सामान्य इलाके और आईपी पते से मिलती है. जगह की जानकारी के बारे में जानें.
- आपने किन विज्ञापनों पर क्लिक किया है या आपने विज्ञापन देने वाले की साइट से क्या-क्या खरीदा है.
- आपके डिवाइस पर मौजूद जानकारी, जैसे कि ऐप्लिकेशन या संपर्कों के नाम से जुड़ी हाल ही की खोजें.
- Assistant के साथ इंटरैक्शन का डेटा. अगर Google Assistant कभी गलती से चालू हो जाती है, तो भी उस इंटरैक्शन का डेटा भी सेव किया जाता है.
अहम जानकारी: आपके ऑफ़लाइन होने पर भी गतिविधि की जानकारी सेव की जा सकती है.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग के चालू होने पर, आपको इन अन्य गतिविधियों को भी शामिल करने की सुविधा मिलती है:
- विज्ञापन दिखाने के लिए Google की पार्टनर बनीं साइटें और ऐप्लिकेशन
- Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली साइटें और ऐप्लिकेशन. इनमें वह डेटा भी शामिल होता है जिसे ऐप्लिकेशन, Google के साथ शेयर करते हैं
- Chrome पर आपका ब्राउज़िंग इतिहास
- Android के इस्तेमाल और उससे जुड़ी गड़बड़ी की जानकारी. जैसे कि बैटरी का लेवल और सिस्टम की गड़बड़ियां
अगर आपको Google को यह जानकारी सेव करने की अनुमति देनी है, तो:
- 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग चालू होनी चाहिए.
- "इसमें Google की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों, ऐप्लिकेशन, और साइटों पर की गई मेरी गतिविधि की जानकारी और Chrome इतिहास शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगा होना चाहिए.
आपका Chrome इतिहास सिर्फ़ तब सेव किया जाता है, जब आपने Chrome में साइन इन किया हुआ हो और अपना इतिहास सिंक किया हुआ हो. Chrome में साइन इन करने के बारे में जानें.
ध्यान दें: मुमकिन है कि आपने शेयर किए गए किसी डिवाइस का इस्तेमाल किया हो या एक से ज़्यादा खाते से साइन इन किया हो. ऐसे में, गतिविधि की जानकारी को आपके ब्राउज़र या डिवाइस पर मौजूद डिफ़ॉल्ट खाते में सेव किया जा सकता है.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग चालू होने पर, Google Search, Assistant, और Maps के साथ किए गए इंटरैक्शन की ऑडियो रिकॉर्डिंग को अपनी गतिविधि में शामिल किया जा सकता है. ऑडियो रिकॉर्डिंग के बारे में जानें.
अगर आपको Google को यह जानकारी सेव करने की अनुमति देनी है, तो:
- 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग चालू होनी चाहिए.
- "आवाज़ और ऑडियो गतिविधि शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगा होना चाहिए.
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग के चालू होने पर, खोज के लिए इस्तेमाल की गई इमेज को अपनी गतिविधि के तौर पर शामिल किया जा सकता है. इमेज या कैमरे से की गई खोज का इतिहास और आपकी इमेज कहां से सेव की जा सकती हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपको Google को यह जानकारी सेव करने की अनुमति देनी है, तो:
- 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग चालू होनी चाहिए.
- “इमेज या कैमरे से की गई खोज का इतिहास शामिल करें” के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगा होना चाहिए.
आपकी सेव की गई गतिविधि का इस्तेमाल कैसे किया जाता है
'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग चालू होने पर, आपको Google Search पर अपने हिसाब से नतीजे मिलते हैं. ये नतीजे, आपकी गतिविधि और आपके Google खाते में सेव किए गए अन्य डेटा के आधार पर दिखाए जाते हैं. आपकी पसंद के मुताबिक नतीजे सिर्फ़ तब दिए जाते हैं, जब उनमें ज़्यादा मददगार और काम की जानकारी शामिल हो. इस पेज पर बताया गया है कि Google, आपके हिसाब से नतीजे कैसे दिखाता है और उन्हें कंट्रोल कैसे किया जा सकता है.
अगर 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग चालू है, तो Google इस डेटा का इस्तेमाल करके आपकी दिलचस्पी के बारे में अनुमान लगा सकता है. साथ ही, आपको ज़्यादा मनमुताबिक अनुभव दे सकता है. Google इस डेटा का इस्तेमाल, अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने, उन्हें डेवलप करने, धोखाधड़ी और गलत इस्तेमाल को रोकने, और ऐसे मामलों को ट्रैक करने के लिए भी कर सकता है जब कोई सेवा कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं होती.
Google आपकी सेव की गई गतिविधि का इस्तेमाल कैसे करता है और उसे निजी रखने में किस तरह मदद करता है, इस बारे में ज़्यादा जानें.
Google आम तौर पर सर्च क्वेरी का क्या करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, निजता नीति के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.
आपके साइन आउट होने पर 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग कैसे काम करती है
आपके साइन आउट होने पर भी, खोज से जुड़ी आपकी गतिविधि का इस्तेमाल करके, खोज और विज्ञापन के नतीजों को आपकी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. खोज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा बंद करने के लिए, वेब पर गुप्त मोड मेंं ब्राउज़ और खोज करें. गुप्त मोड में ब्राउज़ करने का तरीका जानें.
ब्राउज़र इतिहास
यह कंट्रोल करने के लिए कि आपका डिवाइस आपकी गतिविधि सेव करता है या नहीं:
- गतिविधि कंट्रोल पेज पर जाएं.
- "इसमें Google की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों, ऐप्लिकेशन, और साइटों पर की गई मेरी गतिविधि की जानकारी और Chrome इतिहास शामिल करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
आपकी खोजों और विज़िट की गई साइटों को आपका ब्राउज़र भी सेव कर सकता है. इन ब्राउज़र पर अपनी गतिविधि का इतिहास मिटाने का तरीका जानें: