जब आप Google साइटों, ऐप्लिकेशन और सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी कुछ गतिविधि आपके Google खाते में सेव हो जाती है. आप 'मेरी गतिविधि' में इसे देख सकते हैं और मिटा भी सकते हैं. इसके अलावा, आप ज़्यादातर गतिविधियों को किसी भी समय सेव करना बंद कर सकते हैं.
सभी गतिविधियां मिटाना
- अपने कंप्यूटर पर, myactivity.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
इसके अनुसार गतिविधि मिटाएं पर क्लिक करें.
- "गतिविधि मिटाएं" के नीचे, हर समय पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ें
मिटाएं पर क्लिक करें.
एक-एक करके गतिविधि आइटम मिटाना
उदाहरण के लिए, इसमें Google पर की गई कोई खोज या Chrome पर खोली गई वेबसाइट शामिल हो सकती है:- अपने कंप्यूटर पर, myactivity.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
आइटम व्यू पर क्लिक करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके गतिविधि पर जाएं.
- वह आइटम ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं. आप आइटम को अलग-अलग तरीकों से ढूंढ सकते हैं जिनमें ये तरीके शामिल हैं:
- दिन के हिसाब से ब्राउज़ करें.
- खोजें या फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
- आप जिस आइटम को मिटाना चाहते हैं उसके आगे मौजूद, ज़्यादा
मिटाएं पर क्लिक करें.
मिलते-जुलते आइटम मिटाना
- अपने कंप्यूटर पर, myactivity.google.com पर जाएं.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके गतिविधि पर जाएं.
- गतिविधि का वह ग्रुप ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं. आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से ढूंढ सकते हैं जिनमें ये तरीके शामिल हैं:
- दिन के हिसाब से ब्राउज़ करें. (अगर आपको आइटम के ग्रुप न दिखें, तो: सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
बंडल व्यू पर क्लिक करें.)
- कोई शब्द खोजें या फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
- तारीख या प्रॉडक्ट के हिसाब से गतिविधि ढूंढें.
- दिन के हिसाब से ब्राउज़ करें. (अगर आपको आइटम के ग्रुप न दिखें, तो: सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
- किसी भी ग्रुप के सबसे ऊपर, ज़्यादा
मिटाएं चुनें.
तारीख या प्रॉडक्ट के हिसाब से गतिविधि मिटाना
- अपने कंप्यूटर पर, myactivity.google.com पर जाएं.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके गतिविधि पर जाएं
- तारीख और प्रॉडक्ट के हिसाब से फ़िल्टर करें को चुनें.
- यहां से आप ये काम कर सकते हैं:
- तारीख की सीमा जोड़ें. लागू करेंपर टैप करें.
- वे Google प्रॉडक्ट चुनें जिन्हें शामिल करना है. लागू करें पर टैप करें. (ध्यान रखें: Google के कुछ प्रॉडक्ट 'मेरी गतिविधि' में गतिविधि सेव किए जाने की सुविधा नहीं देते हैं.)
- गतिविधि मिटाने के लिए, खोज बार के आगे मौजूद, ज़्यादा
को चुनें.
- कुछ चुनिंदा आइटम मिटाने के लिए: आइटम व्यू पर टैप करें. आप जिस आइटम को मिटाना चाहते हैं उसके आगे मौजूद, ज़्यादा
मिटाएं
चुनें.
- सभी आइटम मिटाने के लिए: खोज नतीजे मिटाएं को चुनें.
- कुछ चुनिंदा आइटम मिटाने के लिए: आइटम व्यू पर टैप करें. आप जिस आइटम को मिटाना चाहते हैं उसके आगे मौजूद, ज़्यादा
अपने-आप गतिविधि मिटाना
आप Google खाते में सेव की गई कुछ गतिविधियों के लिए, अपने-आप मिटने की सुविधा चालू कर सकते हैं.
- कंप्यूटर पर अपना Google खाता खोलें.
- सबसे ऊपर बाएं नेविगेशन पैनल में, डेटा और मनमुताबिक बनाना पर क्लिक करें.
- "गतिविधि नियंत्रण" में, अपने गतिविधि नियंत्रण मैनेज करें पर क्लिक करें.
- “वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि,” “YouTube पर गतिविधियों का इतिहास” या “जगह की जानकारी का इतिहास” के नीचे, अपने-आप मिटाएं पर क्लिक करें.
- गतिविधि को जितने समय के लिए सेव करना चाहते हैं उस बटन
आगे बढ़ें
पुष्टि करें पर क्लिक करें.
ध्यान रखें: कुछ गतिविधियों की समयसीमा, आपके चुने गए समय से पहले खत्म हो सकती है.
गतिविधियों को दूसरी जगहों से मिटाना
गतिविधियां, 'मेरी गतिविधि' के अलावा दूसरी जगहों पर भी सेव हो सकती हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने जगह की जानकारी का इतिहास चालू किया है, तो वह गतिविधि आपकी Maps की टाइमलाइन में सेव की जाएगी. आप दूसरी जगहों पर सेव की गई ज़्यादातर गतिविधियां मिटा सकते हैं.खाते में सेव की गई दूसरी गतिविधि मिटाना
- अपने कंप्यूटर पर, myactivity.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
दूसरी Google गतिविधि पर क्लिक करें.
- यहां से आप ये काम कर सकते हैं:
- कुछ चुनिंदा गतिविधि मिटाना: गतिविधि के नीचे, मिटाएं चुनें.
- गतिविधि मिटाने के लिए सही स्थान पर पहुंचना : गतिविधि के नीचे, जाएं चुनें.
ब्राउज़र गतिविधि मिटाएं
- Chrome से ब्राउज़िंग इतिहास मिटाने और दूसरा ब्राउज़िंग डेटा मिटाने का तरीका जानें.
- अगर आप किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो उससे यह जानकारी मिटाने का तरीका जानने के लिए उसके निर्देश देखें.
गतिविधि सेव करना बंद करना
आप 'मेरी गतिविधि' में दिखाई जाने वाली ज़्यादातर जानकारी नियंत्रित कर सकते हैं.
- अपने Google खाते में जाएं.
- बाईं ओर वाले नेविगेशन पैनल पर, डेटा और मनमुताबिक बनाना पर क्लिक करें.
- "गतिविधि नियंत्रण" में, अपनी गतिविधि नियंत्रण प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
- वह गतिविधि बंद करें जिसे आप सेव नहीं करना चाहते.
ध्यान दें: 'मेरी गतिविधि' में कुछ गतिविधियों को शामिल नहीं किया जाता है.
गतिविधि को सेव करने की सेटिंग को कुछ समय के लिए बंद करना
आप निजी रूप से वेब पर खोज और ब्राउज़ कर सकते हैं.
ध्यान दें: अगर आप निजी ब्राउज़िंग विंडो में अपने Google खाते में साइन इन करते हैं, तो आपकी खोज गतिविधि उस खाते में सेव की जा सकती है.
समस्याएं हल करना
मिटाई जा चुकी गतिविधि का 'मेरी गतिविधि' में दिखना
- पक्का करें कि डिवाइस पर इंटरनेट चालू है. किसी एक डिवाइस पर 'मेरी गतिविधि' से आइटम मिटा देने के बाद भी, वे ऑफ़लाइन डिवाइस पर दिख सकते हैं. ऐसे डिवाइस पर इंटरनेट चालू होने पर वे आइटम हटा दिए जाएंगे.
- कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं.
आपकी गतिविधि मिटाए जाने का तरीका
जब आप Google की साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ गतिविधियां आपके Google खाते में सेव हो जाती हैं. इसका ज़्यादातर डेटा तब तक सेव रहता है जब तक आप इसे मिटा नहीं देते, जैसे कि आप मेरी गतिविधि में जाकर इसे मैन्युअल तरीके से मिटा सकते हैं या अपने आप मिटने के लिए समय सेट कर सकते हैं. कुछ डेटा के सेव रहने का समय पहले ही खत्म हो सकता है.
जब आप डेटा मिटाते हैं तब इसे आपके खाते से सुरक्षित तरीके से और पूरी तरह हटाने के लिए, हम एक नीति का पालन करते हैं. सबसे पहले, मिटाई गई गतिविधि तुरंत व्यू से हटा दी जाती है और फिर इसका इस्तेमाल आपके Google के इस्तेमाल को मनमुताबिक बनाने के लिए नहीं किया जा सकता. इसके बाद, हम डेटा को अपने मेमोरी सिस्टम से सुरक्षित तरीके से और पूरी तरह मिटाने के लिए डिज़ाइन किया गया प्रोसेस शुरू कर देते हैं.
गतिविधि मिटाने के बाद भी, Google सेवाओं के इस्तेमाल से जुड़ा कुछ डेटा तब तक सेव रह सकता है जब तक आपका Google खाता मौजूद रहता है. उदाहरण के लिए, जब आप 'मेरी गतिविधि' से किसी खोज को मिटाते हैं, तब आपके खाते में यह जानकारी तो स्टोर की जाएगी कि आपने कुछ खोजा है, लेकिन उसमें यह जानकारी मौजूद नहीं होगी कि आपने क्या खोजा है.
कभी-कभी हम व्यवसाय की खास ज़रूरतों या कानूनी शर्तों की वजह से कुछ जानकारी को ज़्यादा समय के लिए सेव करके रखते हैं. जब आप Google खाता मिटाते हैं, तब इस जानकारी का ज़्यादातर हिस्सा भी हट जाता है.
हम किस डेटा को सेव करते हैं और क्यों, इस बारे में ज़्यादा जानें.