Google को अपना होम पेज बनाएं

Google को अपना होम पेज बनाकर, हर बार अपना ब्राउज़र खोलने पर आप तुरंत Google पर जा सकते हैं. 

अपना होम पेज बदलें

नीचे एक ब्राउज़र चुनें, अपने कंप्यूटर पर दिए गए तरीकों को फ़ॉलो करें. अगर आपको नीचे अपना ब्राउज़र दिखाई नहीं देता है, तो अपने ब्राउज़र के "सहायता" सेक्शन पर जाएं और अपने ब्राउज़र के होम पेज को बदलने की जानकारी देखें.

Firefox
  1. अपना ब्राउज़र खोलें और www.google.com पर जाएं.
  2. टैब को Home बटन पर खींचें, फिर छोड़ दें. 
  3. Yes क्लिक करें.
Google Chrome
  1. अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, और ज़्यादा उसके बाद सेटिंग क्लिक करें.
  2. "अपीयरंस" सेक्शन में, होम बटन दिखाएं को चालू करें.
  3. दूसरा विकल्प चुनें, फिर www.google.com डालें.
Safari
  1. अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में, Safari उसके बाद Preferences उसके बादGeneral चुनें.
  2. "New windows open with" और "New tabs open with" के पास, Homepage चुनें. 
  3. "Homepage" के आगे, www.google.com डालें.
Internet Explorer
  1. अपने ब्राउज़र के ऊपर मेनू बार में, Tools क्लिक करें.
  2. Internet Options चुनें.
  3. General टैब क्लिक करें.
  4. "होम पेज" सेक्शन में, लेख बॉक्स में www.google.com लिखें.
  5. 'ठीक है' पर क्लिक करें.
  6. अपना ब्राउज़र रीस्टार्ट करें.
Microsoft Edge
  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, More 더보기 उसके बाद Settings चुनें.
  2. "Open with" तक नीचे स्क्रॉल करें और A specific page or pages चुनें.
  3. सूची खोलें और Custom चुनें. फिर, मौजूदा होम पेज के आगे "X" चुनें.
  4. "Enter a web address" के आगे www.google.com डालें और प्लस का निशान चुनें.

Google ही मेरा होम पेज बना हुआ है

Google आपकी अनुमति के बिना आपकी होम पेज सेटिंग नहीं बदलेगा.

  1. अपना होम पेज रीसेट करें. ऊपर कोई ब्राउज़र चुनें, फिर Google को उस साइट से बदलने के चरण फ़ॉलो करें जिसे आप अपना होम पेज बनाना चाहते हैं. 
  2. अनचाहे प्रोग्राम की जांच करें. अगर अपना होम पेज रीसेट करने से समस्या ठीक नहीं होती है, तो आपके डिवाइस में मैलवेयर नाम के अनचाहे प्रोग्राम हो सकते हैं जो Google साइट की नकल कर रहे हों. मैलवेयर और उसे निकालने के बारे में जानें. 
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1605953446169244977
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false