iPhone और iPad के लिए, अपनी जगह की जानकारी का इतिहास मैनेज करना

 

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

जगह की जानकारी का इतिहास, Google खाते की ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से टाइमलाइन बनती है. यह टाइमलाइन एक ऐसा निजी मैप है जिसमें आपकी सभी यात्राओं, विज़िट की गई जगहों, और इस्तेमाल किए गए रास्तों की जानकारी होती है. 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग तब काम करती है, जब:

  • आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  • 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग चालू हो.
  • 'जगह की जानकारी की रिपोर्टिंग' सुविधा चालू हो.

अहम जानकारी: कभी-कभी बैकग्राउंड में, आपके डिवाइस की जगह की जानकारी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल में न होने पर भी, अगर 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग चालू हो, तो आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी को नियमित रूप से आपके डिवाइसों और Google सर्वर पर सेव किया जाता है.

'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग चालू होने पर, आपको Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं में कई फ़ायदे मिल सकते हैं, जैसे: 

  • आपके हिसाब से बनाए गए मैप
  • विज़िट की गई जगहों के आधार पर मिलने वाले सुझाव 
  • इन्हें ढूंढने में मदद मिलती है:
    • आपका फ़ोन 
    • आपकी यात्रा के बारे में रीयल-टाइम ट्रैफ़िक अपडेट

आपके Google खाते के लिए, 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है. इसे चालू करने के लिए, आपको जगह की जानकारी के इतिहास के लिए ऑप्ट-इन करना होगा.

  • किसी भी समय अपने Google खाते के गतिविधि कंट्रोल में जाकर, 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग को बंद किया जा सकता है.
  • जब चाहें, यह तय करें कि जगह की जानकारी के इतिहास में कौनसा डेटा सेव किया जाए. Google Maps की टाइमलाइन पर, अपनी विज़िट की गई जगहों की जानकारी देखी जा सकती है. आपके पास इस टाइमलाइन में बदलाव करने या इसे इस्तेमाल करके, जगह की जानकारी का इतिहास मिटाने का विकल्प होता है.

टाइमलाइन में, अपनी जगह की जानकारी का इतिहास देखना और उसे मैनेज करना

  1. अपनी टाइमलाइन पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह समयावधि चुनें जो आपको देखनी है.

जगह की जानकारी का इतिहास मिटाना

आपके पास Google Maps की टाइमलाइन का इस्तेमाल करके, अपनी जगह की जानकारी का इतिहास मैनेज करने और उसे मिटाने का विकल्प है. आप चाहें, तो अपना पूरा इतिहास या उसका कुछ हिस्सा मिटाने का विकल्प भी चुना जा सकता है.

अहम जानकारी: टाइमलाइन से अपनी जगह की जानकारी का इतिहास मिटा देने पर, आपको वह फिर से नहीं दिखेगा.

Google Maps ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

जगह की जानकारी का पूरा इतिहास मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी टाइमलाइन टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  4. "जगह की जानकारी की सेटिंग" में, जगह की जानकारी का पूरा इतिहास मिटाएं पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

किसी खास समयावधि के लिए, जगह की जानकारी का इतिहास मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी टाइमलाइन टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  4. "जगह की जानकारी की सेटिंग" में, खास समयावधि के लिए, जगह की जानकारी का इतिहास मिटाएं पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जगह की जानकारी के इतिहास से किसी खास दिन की जानकारी मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी टाइमलाइन टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. कैलेंडर दिखाएं कैलेंडर दिखाएं पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपको किस दिन की जानकारी मिटानी है.
  5. ज़्यादा 더보기इसके बाद इस दिन की जानकारी मिटाएं पर टैप करें.
  6. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जगह की जानकारी के इतिहास से किसी खास जगह की जानकारी मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी टाइमलाइन टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. कैलेंडर दिखाएं कैलेंडर दिखाएं पर टैप करें.
  4. वह दिन चुनें जिसमें से आपको किसी खास जगह की जानकारी मिटानी है.
  5. आपको जिस खास जगह की जानकारी मिटानी है उस पर टैप करें इसके बाद मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
  6. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
किसी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करना

जगह की जानकारी का पूरा इतिहास मिटाना

  1. वेब ब्राउज़र में Google Maps पर अपनी टाइमलाइन खोलें.
  2. मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जगह की जानकारी के इतिहास से किसी खास दिन की जानकारी मिटाना

  1. वेब ब्राउज़र में Google Maps पर अपनी टाइमलाइन खोलें.
  2. आपको जिस साल, महीने, और दिन की जानकारी मिटानी है उसे चुनें.
  3. मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जगह की जानकारी के इतिहास से किसी खास जगह की जानकारी मिटाना

  1. वेब ब्राउज़र में Google Maps पर अपनी टाइमलाइन खोलें.
  2. आपको जिस साल, महीने, और दिन की जानकारी मिटानी है उसे चुनें.
  3. आपको जिस खास जगह की जानकारी मिटानी है उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद दिन से खास जगह की जानकारी हटाएं पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपनी जगह की जानकारी के इतिहास के लिए, अपने-आप मिटने की सुविधा चालू करना

आपके पास जगह की जानकारी के इतिहास के लिए, अपने-आप मिटने की सुविधा चालू करने का विकल्प है. ऐसा करने पर, आपकी जगह की जानकारी का ऐसा इतिहास अपने-आप मिट जाएगा जो 3 महीने, 18 महीने या 36 महीने से ज़्यादा पुराना होगा.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी टाइमलाइन टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  4. "जगह की जानकारी की सेटिंग" में, जगह की जानकारी का इतिहास अपने-आप मिटने दें पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जगह की जानकारी का कुछ इतिहास या पूरा इतिहास मिटाने पर क्या होता है

अगर जगह की जानकारी का पूरा इतिहास या उसका कुछ हिस्सा मिटा दिया जाता है, तो हो सकता है कि Google की सभी सेवाओं पर आपको अपने हिसाब से अनुभव न मिले या आपको यह सुविधा न दी जाए. उदाहरण के लिए:

  • आपने जिन जगहों की यात्रा की है उनके आधार पर, शायद आपको सुझाव न मिलें.
  • ऐसा हो सकता है कि आपको इस बात की रीयल-टाइम जानकारी न मिले कि ट्रैफ़िक से बचने के लिए, आपको किस समय घर या ऑफ़िस के लिए निकलना चाहिए.

अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी दूसरी सेटिंग चालू की हो और 'जगह की जानकारी का इतिहास' को रोक दिया हो या इसमें से जगह की जानकारी का डेटा मिटा दिया हो. ऐसा होने पर भी, आपकी जगह की जानकारी का डेटा, आपके Google खाते में सेव रहेगा. ऐसा Google की दूसरी साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं का इस्तेमाल करने की वजह से होता है. उदाहरण के लिए, आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू होने पर, आपकी जगह की जानकारी के डेटा को Search और Maps पर की गई आपकी गतिविधि के हिस्से के तौर पर सेव किया जा सकता है. साथ ही, आपके कैमरा ऐप्लिकेशन की सेटिंग के आधार पर, इस डेटा को आपकी फ़ोटो में शामिल किया जा सकता है. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के डेटा में आपकी जगह की जानकारी भी शामिल हो सकती है. यह जानकारी, आपके डिवाइस के सामान्य इलाके और आईपी पते से मिलती है.

अपने हिसाब से सेटिंग में बदलाव करें. activity.google.com या अपनी टाइमलाइन पर जाकर, कभी भी अपना डेटा और चुने गए विकल्पों को देखा जा सकता है.

'जगह की जानकारी का इतिहास' चालू या बंद करना

अपने खाते के लिए, कभी भी 'जगह की जानकारी का इतिहास' बंद किया जा सकता है. ऑफ़िस या स्कूल का खाता इस्तेमाल करने पर, आपके एडमिन को आपके लिए यह सेटिंग उपलब्ध करानी होगी. अगर वे ऐसा करते हैं, तो किसी भी दूसरे उपयोगकर्ता की तरह 'जगह की जानकारी का इतिहास' इस्तेमाल किया जा सकेगा.

  1. Google app Google app खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद, डेटा और निजता पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करके, "इतिहास की सेटिंग" पर जाएं.
  5. जगह की जानकारी का इतिहास पर टैप करें.
  6. जगह की जानकारी का इतिहास चालू या बंद करें. अगर आपको इसे बंद करना है, तो रोकें उसके बाद ठीक है पर टैप करके, इसकी पुष्टि करें.

किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करने पर, अपने Google खाते के जगह की जानकारी का इतिहास सेक्शन पर जाएं. आपको साइन इन करना पड़ सकता है. जगह की जानकारी का इतिहास चालू या बंद करें.

'जगह की जानकारी का इतिहास' चालू होने पर

  • Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल में नहीं होने पर भी, अगर 'जगह की जानकारी का इतिहास' चालू है, तो आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी को नियमित तौर पर यहां सेव किया जाता है:
    • आपके डिवाइस पर
    • Google के सर्वर पर
  • यह देखने के लिए कि किन डिवाइसों पर 'जगह की जानकारी की रिपोर्टिंग' चालू है, "Google पर आपकी जगह की जानकारी का इतिहास" में जाकर, इस खाते से जुड़े डिवाइसों पर टैप करें.
    • अपने iPhone या iPad पर 'जगह की जानकारी का इतिहास' चालू करने के लिए, Google app को अपनी जगह की जानकारी देखने की अनुमति दें: अपने डिवाइस की सेटिंग खोलें, फिर Google and then 'जगह की जानकारी' पर टैप करें. 'हमेशा' को चुनें.
  • हर उस डिवाइस के लिए 'जगह की जानकारी की रिपोर्टिंग' सेटिंग को बदला जा सकता है जिस पर आपने साइन इन किया है. साथ ही, जगह की जानकारी के इतिहास में कितने डिवाइसों से मिलने वाली जगह की जानकारी का डेटा शामिल किया जाए, इसे सीमित किया जा सकता है. अगर आपको जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग बदलनी है, तो इनमें से कोई तरीका चुनें:
    • सिर्फ़ कुछ डिवाइसों से ही अपनी जगह की जानकारी रिपोर्ट करना, लेकिन बाकी डिवाइसों से नहीं.
    • सभी डिवाइसों से अपनी जगह की जानकारी की रिपोर्ट करना.
    • अपने Google खाते के लिए 'जगह की जानकारी का इतिहास' बंद करना. आपके किसी भी डिवाइस से, जगह की जानकारी की रिपोर्ट नहीं की जाएगी. साथ ही, अब जगह की जानकारी के इतिहास को आपके खाते में रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा.
  • आपके डिवाइस पर, जगह की जानकारी देने वाली दूसरी सेवाओं की सेटिंग नहीं बदली हैं. ये सेवाएं, Google लोकेशन सर्विस, जगह की जानकारी शेयर करना, और Find My Device हैं.

'जगह की जानकारी का इतिहास' बंद होने पर

  • आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी को, नियमित तौर पर आपकी जगह की जानकारी के इतिहास में सेव नहीं किया जाएगा.
  • पिछली गतिविधि को आपकी जगह की जानकारी के इतिहास से नहीं मिटाया गया है. आप चाहें, तो 'जगह की जानकारी का इतिहास' मैन्युअल तरीके से मिटाया जा सकता है.
  • आपके डिवाइस पर, जगह की जानकारी देने वाली दूसरी सेवाओं की सेटिंग नहीं बदली हैं. ये सेवाएं, Google लोकेशन सर्विस, जगह की जानकारी शेयर करना, और Find My Device हैं.
  • 'जगह की जानकारी का इतिहास' बंद करने के बाद भी, हो सकता है कि जगह की जानकारी का कुछ डेटा 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' जैसी दूसरी सेटिंग में सेव होता रहे. ऐसा Search और Maps जैसी दूसरी सेवाओं के इस्तेमाल की वजह से होता है. 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' में आपकी जगह की जानकारी शामिल हो सकती है. यह जानकारी, आपके डिवाइस के सामान्य इलाके और आईपी पते से मिलती है.

जगह की जानकारी से जुड़ी सामान्य समस्याएं

उपलब्धता

इन मामलों में, हो सकता है कि जगह की जानकारी का इतिहास उपलब्ध न हो:

  • अगर यह सुविधा आपके इलाके में उपलब्ध नहीं है.
  • अगर उम्र से जुड़ी कुछ शर्तों को पूरा नहीं किया जाता है.
  • अगर ऐसे Google खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे आपके स्कूल, दफ़्तर या किसी और ग्रुप ने बनाया है. ऐसे में, हो सकता है कि आपके लिए, आपके एडमिन को यह सेटिंग उपलब्ध कराना पड़े.
  • आपने जगह की जानकारी की सेटिंग या बैकग्राउंड में ऐप्लिकेशन के रीफ़्रेश होने की सुविधा बंद की है.
बैकग्राउंड में ऐप्लिकेशन के रीफ़्रेश होने की सुविधा

'जगह की जानकारी का इतिहास' सिर्फ़ तब ठीक से काम करता है, जब आपने 'जगह की जानकारी' सेटिंग को हमेशा पर सेट किया हो और बैकग्राउंड में ऐप्लिकेशन के रीफ़्रेश होने की सुविधा चालू की हो.

  • जीपीएस, वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट, और मोबाइल नेटवर्क के टावर इस्तेमाल करके, 'जगह की जानकारी' सेटिंग की मदद से आपकी जगह की जानकारी का पता लगाया जाता है.
  • बैकग्राउंड में ऐप्लिकेशन के रीफ़्रेश होने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, जगह की जानकारी की रिपोर्टिंग तब भी काम करती रहती है, जब किसी Google ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

जगह की जानकारी की सेटिंग और बैकग्राउंड में ऐप्लिकेशन के रीफ़्रेश होने की सुविधा को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा का इस्तेमाल

'जगह की जानकारी का इतिहास' सुविधा के लिए, बहुत ज़्यादा डेटा इस्तेमाल हो सकता है. इसलिए, यह सुविधा इस्तेमाल करने से पहले, अपने डिवाइस का डेटा प्लान देखें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14941276920411711220
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false