अपना पासवर्ड बदलना या रीसेट करना

सुरक्षा से जुड़ी वजहें होने पर, आपके पास पासवर्ड बदलने की सुविधा होती है. इसके अलावा, अपना पासवर्ड भूलने पर, उसे रीसेट भी किया जा सकता है. आपके Google खाते के पासवर्ड का इस्तेमाल, Gmail और YouTube जैसे Google के कई प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने के लिए किया जाता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

पासवर्ड बदलना

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, सुरक्षा पर टैप करें.
  3. "अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका" में जाकर, पासवर्ड पर टैप करें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  4. नया पासवर्ड डालें. इसके बाद, पासवर्ड बदलें पर टैप करें.
    • ध्यान दें: मोबाइल से पासवर्ड डालने पर पहला अक्षर, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) नहीं होता.

पासवर्ड रीसेट करना

  1. अपने खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए, यह तरीका अपनाएं. यह खाता आपका है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा.  अगर आपको कोई ईमेल नहीं मिलता है, तो:

2. कोई ऐसा पासवर्ड डालें जिसका इस्तेमाल आपने इस खाते के लिए पहले न किया हो. मज़बूत पासवर्ड बनाने का तरीका जानें.

पासवर्ड बदलने के बाद क्या होता है

पासवर्ड बदलने या उसे रीसेट करने पर, आपको इन डिवाइसों को छोड़कर बाकी सभी डिवाइसों से साइन आउट कर दिया जाएगा:

पासवर्ड से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने या अपने खाते में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो ज़्यादा सहायता पाएं पर जाएं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
661070596712013797
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false