कुछ सुविधाओं को अनलॉक करने के लिए, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं को अपने Google खाते में मौजूद कुछ डेटा का ऐक्सेस दिया जा सकता है. उदाहरण के लिए, फ़ोटो को एडिट करने में इस्तेमाल होने वाला कोई ऐप्लिकेशन, फ़िल्टर लागू करने के लिए Google Photos का ऐक्सेस मांग सकता है.
तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाएं, Google के कुछ प्रॉडक्ट का ऐक्सेस मांग सकती हैं. इनमें ये प्रॉडक्ट शामिल हैं:
- Gmail
- Drive
- Calendar
- Photos
- Contacts
अहम जानकारी: तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन ऐसी कंपनियां या डेवलपर होते हैं जो Google से बाहर के हैं. अपने Google खाते का ऐक्सेस, तीसरे पक्ष के सिर्फ़ उस ऐप्लिकेशन को दें जिस पर आपको भरोसा हो.
तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन को अपने Google खाते का ऐक्सेस देना
अपने Google खाते में मौजूद कुछ डेटा का ऐक्सेस शेयर करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
- जब तीसरे पक्ष का कोई ऐप्लिकेशन या सेवा आपसे Google खाते का ऐक्सेस शेयर करने का अनुरोध करे, तो उस अनुरोध की ध्यान से जांच करें. इस जांच में, देखें कि आपसे कौनसी जानकारी और अनुमतियां मांगी गई हैं.
- ऐक्सेस शेयर करने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा.
- तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा को अपने Google खाते में मौजूद कुछ डेटा का ऐक्सेस दें.
Share your Google data with third party apps:
तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन को डेटा का ऐक्सेस देने पर, आपको यह तय करने का विकल्प मिल सकता है कि वह ऐप्लिकेशन आपका डेटा कब तक ऐक्सेस करे. तीसरे पक्ष को आपके दिए गए ऐक्सेस की समयसीमा खत्म होने से पहले, आपको इसकी सूचना दी जाएगी. ऐक्सेस की समयसीमा बढ़ाने के लिए, अपने 'कनेक्शन' पेज पर जाएं.
तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन, आपके Google खाते के लिए अलग-अलग तरह का ऐक्सेस मांग सकते हैं. वे इन चीज़ों के ऐक्सेस का अनुरोध कर सकते हैं:
- आपकी प्रोफ़ाइल की बुनियादी जानकारी का ऐक्सेस: प्रोफ़ाइल की बुनियादी जानकारी में आपका नाम, ईमेल पता, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो शामिल होती है. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा पर नया खाता बनाने के लिए, वह ऐप्लिकेशन या सेवा आपसे यह जानकारी मांग सकती है. 'Google से साइन इन करें' सुविधा वाले तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं पर, इस सुविधा का इस्तेमाल करके साइन इन किया जा सकता है. ऐसा करने पर, उन्हें आपकी प्रोफ़ाइल की बुनियादी जानकारी का ऐक्सेस मिल जाता है. Google से साइन इन करने का तरीका जानें.
- आपके Google खाते में मौजूद डेटा देखना और उसे कॉपी करना: तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाएं, आपके डेटा को कॉपी करने की अनुमति मांग सकती हैं. इस डेटा में संपर्क, फ़ोटो, YouTube की प्लेलिस्ट वगैरह शामिल हैं.
- तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन को आपके Google खाते के लिए दिया गया ऐक्सेस रद्द करने पर, वह ऐप्लिकेशन आपका डेटा ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. किसी तीसरे पक्ष के पास पहले से मौजूद आपके डेटा को मिटाने का अनुरोध करने के लिए, आपको उससे संपर्क करना पड़ सकता है.
- कुछ मामलों में, आपके पास अपने डेटा की स्टैटिक कॉपी को सिर्फ़ एक बार के लिए शेयर करने या अपने डेटा का ऐक्सेस 30 या 180 दिनों के लिए शेयर करने का फ़ैसला लेने का विकल्प होता है. तीसरे पक्ष के साथ अपने डेटा की कॉपी शेयर करने का तरीका जानें.
- अपने Google खाते में डेटा मैनेज करना: तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवाएं, आपके Google खाते में मौजूद डेटा में बदलाव करने, उसे अपलोड करने, बनाने या मिटाने की अनुमति मांग सकती हैं.
- उदाहरण के लिए:
- फ़िल्म को एडिट करने में इस्तेमाल होने वाला कोई ऐप्लिकेशन, आपके वीडियो में बदलाव कर सकता है और उसे आपके YouTube चैनल पर अपलोड कर सकता है.
- इवेंट प्लान करने में इस्तेमाल होने वाला कोई ऐप्लिकेशन, आपके Google Calendar में कोई इवेंट बना सकता है या उसमें मौजूद कोई इवेंट मिटा सकता है.
- उदाहरण के लिए:
तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन की शिकायत करें
Google खाते में मौजूद डेटा का ऐक्सेस शेयर करने के बारे में पूछे जाने वाले आम सवाल
मुझे कैसे पता चलेगा कि तीसरे पक्ष के किन ऐप्लिकेशन के पास मेरे Google खाते में मौजूद डेटा का ऐक्सेस है?अहम जानकारी: तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ शेयर किए गए ऐक्सेस की जांच करने या ऐक्सेस में बदलाव करने के लिए, सूची में से उसका नाम चुनें.
अगर आपको तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन को दिया गया अपने Google खाते का ऐक्सेस हटाना है, तो उस ऐप्लिकेशन को तीसरे पक्ष के कनेक्शन से हटाया जा सकता है.
- पक्का करें कि आपने Google खाते में साइन इन किया है.
- वे ऐप्लिकेशन और सेवाएं देखें जिनके पास तीसरे पक्ष वाला ऐक्सेस है.
- सूची से तीसरे पक्ष का वह ऐप्लिकेशन या सेवा चुनें जिसका कनेक्शन आपको हटाना है.
- जानकारी देखें
ऐक्सेस हटाएं
पुष्टि करें को चुनें.
अहम जानकारी: आपके पास एक से ज़्यादा तरह के कनेक्शन हो सकते हैं. ऐसे में, ऐक्सेस के लिए तीसरे पक्ष के साथ कनेक्शन की यह जानकारी, “{ऐप्लिकेशन का नाम} के पास आपके Google खाते में मौजूद कुछ डेटा का ऐक्सेस है” में दिखती है.
तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन सिर्फ़ वही डेटा और सेवाएं ऐक्सेस कर सकते हैं जिनके लिए आपने उन्हें अनुमति दी है. आपको पहले उस डेटा और सेवाओं की सूची दिखेगी जिन्हें तीसरा पक्ष ऐक्सेस करना चाहता है. आपसे अनुमति मिलने के बाद ही, Google आपका डेटा तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ शेयर करेगा.
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपने तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन को आपके Google Calendar के डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति दी है. ऐसे में, वह ऐप्लिकेशन सिर्फ़ उसी डेटा को ऐक्सेस कर पाएगा. वह आपके Google खाते से जुड़ा अन्य डेटा ऐक्सेस नहीं कर पाएगा, जैसे कि Google Photos या Contacts में मौजूद डेटा.
आपके पास किसी भी समय तीसरे पक्ष को आपके Google खाते के लिए दिया गया ऐक्सेस हटाने का विकल्प होता है.
आपके पास तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन को अपने Google खाते के लिए अलग-अलग लेवल का ऐक्सेस देने का विकल्प होता है. जैसे, खाते की बुनियादी जानकारी देखने का ऐक्सेस और खाते में मौजूद डेटा को देखने या उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस. Google खाते में मौजूद डेटा को मैनेज करने की अनुमति मिलने पर तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन, Google खाते में मौजूद डेटा में बदलाव कर सकता है. वह पहले से मौजूद डेटा मिटा भी सकता है और नया डेटा बना भी सकता है. अपने खाते में मौजूद डेटा का ऐक्सेस देते समय, यह देखा जा सकता है कि तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन डेटा को किस तरह से ऐक्सेस करने की अनुमति मांगता है. इसके लिए, ऐक्सेस, जो तीसरे पक्षों के पास हो सकता है लिंक पर जाएं.
अपने Google खाते के पासवर्ड को तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ शेयर न करें. अपने Google खाते के पासवर्ड को तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ शेयर करने पर, आपके खाते का पूरा ऐक्सेस उस ऐप्लिकेशन या सेवा के पास चला जाएगा. इससे आपके खाते की सुरक्षा पर बुरा असर पड़ सकता है.
इसके बजाय, तीसरे पक्ष के भरोसेमंद ऐप्लिकेशन और सेवाओं के साथ, अपने Google खाते में मौजूद कुछ डेटा का ऐक्सेस शेयर करने का विकल्प अपनाएं. यह तरीका ज़्यादा सुरक्षित है.
तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा को आपके डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा.
एक से ज़्यादा Google खाते होने पर, आपको डेटा का ऐक्सेस देने के लिए कोई एक खाता चुनने या किसी दूसरे Google खाते में साइन इन करने के लिए कहा जाएगा.
- अपना Google खाता मिटाने पर, आपके खाते से जुड़े तीसरे पक्ष के सभी कनेक्शन भी मिट जाएंगे. तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन या सेवा वह जानकारी सेव करके रख सकती है जो आपने पहले उसके साथ शेयर की थी. हालांकि, आपको तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के पास पहले से मौजूद अपना डेटा मिटाने के लिए अनुरोध करना पड़ सकता है.
तीसरे पक्ष का खाता मिटाने पर, आपके Google खाते पर इसका कोई असर नहीं पड़ता.
- अगर आपको तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ अब अपना डेटा शेयर नहीं करना है, तो अपने कनेक्शन मैनेजमेंट पेज पर जाकर उस ऐप्लिकेशन या सेवा को दिया गया ऐक्सेस हटाएं. ऐसा करने पर उसका ऐक्सेस वापस ले लिया जाएगा.