कैश मेमोरी और कुकी मिटाना

Chrome जैसे किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करने पर, वह अपनी कैश मेमोरी और कुकी में वेबसाइटों की कुछ जानकारी सेव कर लेता है. कुकी और कैश मेमोरी मिटाने से कुछ समस्याएं ठीक हो जाती हैं, जैसे कि साइटों के लोड होने या उन पर मौजूद, फ़ॉर्मैट से जुड़ी समस्याएं.

Chrome में

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
  3. समयसीमा चुनें, जैसे कि पिछला घंटा या पूरा.
  4. आपको जिस तरह का ब्राउज़िंग डेटा मिटाना है उसे चुनें.
  5. डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
    • Chrome में साइन इन रहने के दौरान कुकी मिटाने पर, आपको अपने Google खाते से साइन आउट नहीं किया जाएगा.

अहम जानकारी:

Chrome में अन्य कुकी सेटिंग बदलने का तरीका जानें. उदाहरण के लिए, आप किसी खास साइट के लिए कुकी मिटा सकते हैं.

अन्य ब्राउज़र में

अगर आप Safari, Firefox या किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो निर्देशों के लिए उसकी सहायता साइट देखें.

इस जानकारी को साफ़ करने के बाद क्या होता है

कैश मेमोरी और कुकी को मिटाने के बाद:

  • साइटों पर कुछ सेटिंग मिटा दी जाती हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने साइन इन किया हुआ था, तो आपको फिर से साइन इन करना होगा.
  • अगर आपने Chrome में सिंक की सुविधा चालू की है, तो आपके सभी डिवाइसों से डेटा मिटाने के लिए आपको उस Google खाते से साइन इन रखा जाएगा जिससे डेटा सिंक किया जा रहा है.
  • कुछ साइटें धीमी लग सकती हैं, क्योंकि इमेज जैसा कॉन्टेंट फिर से लोड करना पड़ता है.

कैश मेमोरी और कुकी कैसे काम करती हैं

  • कुकी उन वेबसाइटों के ज़रिए बनी फ़ाइलें होती हैं, जिन पर आप जाते हैं. वे ब्राउज़िंग डेटा सेव करके आपके ऑनलाइन अनुभव को और आसान बना देती हैं.
  • कैश मेमोरी, पेज के कुछ हिस्सों को याद रखती है, जैसे कि इमेज. इससे, अगली बार उन पेजों को विज़िट करने पर वे ज़्यादा तेज़ी से खुलते हैं.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7107592389111707961
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false