वेब पर अपनी भाषा बदलना

Google की सेवाएं, Google की सभी भाषाओं में उपलब्ध हैं. आप किसी भी समय, अपनी पसंद की भाषा को डिसप्ले की भाषा बना सकते हैं.
इन निर्देशों से, Google की सेवाओं के लिए, आप सिर्फ़ वेब पर अपनी पसंद की भाषा बदल सकते हैं. अपने सभी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर पसंद की भाषा बदलने के लिए, अपने डिवाइस की भाषा सेटिंग में बदलाव करें.

अपनी वेब की भाषा की सेटिंग बदलना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "वेब के लिए सामान्य सेटिंग" में जाकर, भाषा इसके बाद बदलाव करें  बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. अपनी पसंदीदा भाषा खोजें और चुनें.
  5. चुनें पर क्लिक करें.
  6. अगर आप कई भाषाएं समझते हैं, तो + कोई दूसरी भाषा जोड़ें पर क्लिक करें.

भाषा की सेटिंग बदलने के बाद, ब्राउज़र को बंद करके, फिर से चालू करें.

Google की ओर से अपने-आप जोड़ी गई भाषाओं को इस्तेमाल करने का तरीका

Google उन भाषाओं को अपने-आप जोड़ देता है जिन्हें आप अक्सर Google की सेवाओं में इस्तेमाल करते हैं. जब Google कोई भाषा जोड़ता है, तो उस पर आपके लिए जोड़ी गई आपके लिए जोड़ी गई का लेबल होता है.
  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "वेब के लिए सामान्य सेटिंग" में जाकर, भाषा पर क्लिक करें.
  4. कोई विकल्प चुनें:
    • आपके लिए जोड़ी गई भाषा की पुष्टि करने के लिए: सेव करें चुनें.
    • Google ने जो भाषा जोड़ी है उसे हटाने के लिए: मिटाएं मिटाएं चुनें.
    • Google को अपने-आप भाषाएं जोड़ने से रोकने के लिए: भाषाएं अपने-आप जोड़ने की सुविधा बंद करें.

Google आपकी भाषा की सेटिंग का इस्तेमाल कैसे करता है

Google आपकी भाषा की सेटिंग का इस्तेमाल करके, अपनी सेवाओं को ज़्यादा उपयोगी बनाता है. जब आप अपनी पसंद की भाषा चुनते हैं, तो हमें आपकी पसंद की एक या एक से ज़्यादा भाषाओं में कॉन्टेंट और खोज नतीजे दिखाने में मदद मिलती है. साथ ही, इस तरह हम खास आपकी ज़रूरत के मुताबिक ऐसा कॉन्टेंट दिखा पाते हैं जिसमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है, जैसे कि विज्ञापन.

भाषा बदलने में आने वाली समस्याएं ठीक करना

अपने Google खाते की भाषा देखने के लिए, अपना Google खाता खोलें. आपको अपनी चुनी हुई भाषा मिल जाएगी.

  • भाषा बदली नहीं जा सकी: अगर आपके Google खाते की भाषा, वह भाषा नहीं है जिसे आपने चुना है, तो अपने ब्राउज़र की कैश और कुकी मिटाएं और भाषा को फिर से सेट करें.
    सलाह: कुकी मिटाने से, उन अन्य साइटों के लिए भी आपकी सेव की गई सेटिंग हट जाती हैं जिन पर आप जा चुके हैं.
  • आपकी भाषा, सूची में नहीं है: हम अपने प्रॉडक्ट को और भी भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आप कोई ऐसी प्राथमिक भाषा चुनते हैं जो उपलब्ध नहीं है, तो हम चाहेंगे कि आप कोई दूसरी भाषा चुनें. अगर आपको किसी दूसरी भाषा की ज़रूरत है, तो वह आपकोअपने Google खाते के भाषा सेक्शन में, आपकी प्राथमिक भाषा के नीचे दी गई सूची में दिखेगी. भाषा को बदलने के लिए, आप इसे चुन सकते हैं.
  • मैं एक मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करता हूं/करती हूं: आपकी पसंद की भाषा में किए गए बदलाव, वेब पर दिखते हैं. अपने सभी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर पसंद की भाषा बदलने के लिए, अपने डिवाइस की भाषा की सेटिंग में बदलाव करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1019491581312480133
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false