जगह की जानकारी का इतिहास, Google खाते की ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से टाइमलाइन बनती है. यह टाइमलाइन एक ऐसा निजी मैप होता है जिससे आपको यह जानकारी मिलती है:
- आप किन-किन जगहों पर गए
- उन जगहों तक पहुंचने के आपने कौन-कौनसे रूट लिए
- आपने कौन-कौनसी यात्रा की
इसकी मदद से, आपको Google की अलग-अलग सेवाओं पर आपके हिसाब से अनुभव मिल सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किन जगहों की यात्रा की है.
Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल न होने पर भी, अगर जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी को नियमित रूप से सेव किया जाता है. यह जानकारी यहां सेव की जाती है:
- आपके डिवाइस
- Google के सर्वर पर
Google की सेवाओं को ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए, आपके डेटा का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जा सकता है:
- बिना पहचान ज़ाहिर किए, जगह की जानकारी के डेटा के आधार पर जानकारी दिखाने के लिए. जैसे:
- सबसे ज़्यादा व्यस्त समय
- पर्यावरण से जुड़ी अहम जानकारी
- धोखाधड़ी और गलत इस्तेमाल का पता लगाने और रोकने के लिए.
- Google की सेवाओं को डेवलप करना और उन्हें बेहतर बनाना, जैसे कि विज्ञापनों से जुड़े प्रॉडक्ट.
- कारोबारों को यह अनुमान लगाने में मदद करना कि विज्ञापन देखकर लोगों के उनके स्टोर पर आने की कितनी संभावना है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू की हो.
- हम कारोबारों के साथ सिर्फ़ अनुमान शेयर करते हैं, आपकी निजी जानकारी नहीं.
- गतिविधि के डेटा में आपकी जगह की जानकारी भी शामिल हो सकती है. यह जानकारी, आपके डिवाइस के सामान्य इलाके और आईपी पते से मिलती है.
इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google, जगह की जानकारी के डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है.
जगह की जानकारी के इतिहास के बारे में ज़रूरी बातें:
- डिफ़ॉल्ट रूप से, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग बंद होती है. हम इसका इस्तेमाल सिर्फ़ तब कर सकते हैं, जब यह सेटिंग चालू हो.
- Google खाते के गतिविधि कंट्रोल में जाकर, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग को कभी भी बंद किया जा सकता है.
- अपनी जगह की जानकारी के इतिहास को देखा और उसे मैनेज किया जा सकता है. इसके लिए, ये करें:
- Google Maps की टाइमलाइन पर जाकर देखें कि आपने किन-किन जगहों पर यात्रा की है.
- जगह की जानकारी के इतिहास को कभी भी मिटाया या उसकी सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
-
जानें कि Google Play services, आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल कैसे करती है.
-
जानें कि Google, निजता नीति के तहत जगह की जानकारी के डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है.
'जगह की जानकारी का इतिहास' चालू या बंद करना
आप जब चाहें, अपने खाते के लिए 'जगह की जानकारी का इतिहास' बंद कर सकते हैं. अगर आप काम करने की जगह या स्कूल के खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके एडमिन को आपके लिए यह सेटिंग मुहैया करानी होगी. अगर वे ऐसा करते हैं, तो आप किसी भी दूसरे उपयोगकर्ता की तरह 'जगह की जानकारी का इतिहास' इस्तेमाल कर पाएंगे.
- अपने Google खाते के "जगह की जानकारी का इतिहास" सेक्शन पर जाएं.
- चुनें कि आपके खाते या डिवाइस से, Google को 'जगह की जानकारी के इतिहास' की रिपोर्ट की जा सकती है या नहीं.
- आपका खाता और सभी डिवाइस: स्क्रीन के सबसे ऊपर, जगह की जानकारी का इतिहास चालू या बंद करें.
- सिर्फ़ एक खास डिवाइस: "यह डिवाइस" या "इस खाते से जुड़े डिवाइस" में, डिवाइस को चालू या बंद करें.
'जगह की जानकारी का इतिहास' चालू होने पर
Google आपकी जगह की जानकारी का अनुमान लगाने के लिए, इनका इस्तेमाल करता है:
- वाई-फ़ाई और मोबाइल नेटवर्क जैसे सिग्नल
- जीपीएस
- सेंसर की जानकारी
कभी-कभी बैकग्राउंड में आपके डिवाइस की जगह की जानकारी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल में न होने पर भी, अगर 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग चालू है, तो आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी को नियमित रूप से सेव किया जाता है. यह जानकारी यहां सेव की जाती है:
- आपके डिवाइस पर
- Google के सर्वर पर
Google खाते में साइन इन रहने पर, यह सेटिंग आपके हर डिवाइस की जगह की जानकारी के इतिहास को सेव करती है. हालांकि, ऐसा तभी होता है जब “इस खाते से जोड़े गए डिवाइस” सेटिंग चालू हो. यह सेटिंग आपके Google खाते के 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग में होती है.
आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि जगह की जानकारी के इतिहास के लिए आपके कौनसे डिवाइस की जगह की जानकारी का डेटा सेव हो. आपके डिवाइस पर, जगह की जानकारी की दूसरी सेवाओं के लिए आपकी सेटिंग नहीं बदलतीं. जैसे:
'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग बंद होने पर
जगह की जानकारी के इतिहास में, आपके डिवाइस की जगह की जानकारी सेव नहीं होती.
- आपके खाते में, हो सकता है कि जगह की जानकारी के इतिहास का पिछला डेटा सेव हो. इसे मैन्युअल तरीके से किसी भी समय मिटाया जा सकता है.
- आपके डिवाइस पर, जगह की जानकारी की दूसरी सेवाओं के लिए आपकी सेटिंग नहीं बदलतीं. जैसे:
- अगर आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी सेटिंग चालू की हैं और जगह की जानकारी का इतिहास सेव करने की सेटिंग बंद है या जगह की जानकारी के इतिहास से आपने जगह की जानकारी का डेटा मिटा दिया है, तो भी हो सकता है कि आपकी जगह की जानकारी का डेटा आपके Google खाते में सेव रहे. ऐसा Google की दूसरी साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं का इस्तेमाल करने की वजह से होता है. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के डेटा में आपकी जगह की जानकारी भी शामिल हो सकती है. यह जानकारी, आपके डिवाइस के सामान्य इलाके और आईपी पते से मिलती है.
जगह की जानकारी का इतिहास मिटाना
आप Google Maps पर अपनी टाइमलाइन से 'जगह की जानकारी का इतिहास' प्रबंधित कर सकते हैं और उसे मिटा सकते हैं. आप अपनी जगह की जानकारी का पूरा इतिहास या उसका कुछ हिस्सा मिटाने का विकल्प चुन सकते हैं.
अहम जानकारी: टाइमलाइन से 'जगह की जानकारी का इतिहास' मिटाने पर, आप उसे फिर से नहीं देख पाएंगे.
Google Maps ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना
जगह की जानकारी का पूरा इतिहास मिटाना
- अपने Android डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर आपकी टाइमलाइन पर टैप करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग और निजता पर टैप करें.
- "जगह की सेटिंग" में जगह की जानकारी का पूरा इतिहास मिटाएं पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
किसी खास अवधि के लिए 'जगह की जानकारी का इतिहास' मिटाना
- अपने Android डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर आपकी टाइमलाइन पर टैप करें.
- ज़्यादा सेटिंग और निजता पर टैप करें.
- "जगह की सेटिंग" में खास अवधि के लिए 'जगह की जानकारी का इतिहास' मिटाएं पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
'जगह की जानकारी के इतिहास' से किसी खास दिन की जानकारी मिटाना
- अपने Android डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर आपकी टाइमलाइन पर टैप करें.
- कैलेंडर दिखाएं पर टैप करें.
- चुनें कि आप किस दिन की जानकारी मिटाना चाहते हैं.
- ज़्यादा दिन की जानकारी मिटाएं पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
'जगह की जानकारी के इतिहास' से किसी खास जगह की जानकारी मिटाना
- अपने Android डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर आपकी टाइमलाइन पर टैप करें.
- कैलेंडर दिखाएं पर टैप करें.
- वह दिन चुनें जिसमें से आप किसी खास जगह की जानकारी मिटाना चाहते हैं.
- आप जिस खास जगह की जानकारी मिटाना चाहते हैं उस पर टैप करें मिटाएं पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करना
जगह की जानकारी का पूरा इतिहास मिटाना
- वेब ब्राउज़र में Google Maps पर अपनी टाइमलाइन खोलें.
- मिटाएं पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
'जगह की जानकारी के इतिहास' से किसी खास दिन की जानकारी मिटाना
- वेब ब्राउज़र में Google Maps पर अपनी टाइमलाइन खोलें.
- आप जिस साल, महीने, और दिन की जानकारी मिटाना चाहते हैं उसे चुनें.
- मिटाएं पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
'जगह की जानकारी के इतिहास' से किसी खास जगह की जानकारी मिटाना
- वेब ब्राउज़र में Google Maps पर अपनी टाइमलाइन खोलें.
- आप जिस साल, महीने, और दिन की जानकारी मिटाना चाहते हैं उसे चुनें.
- आप जिस खास जगह की जानकारी मिटाना चाहते हैं उसके आगे, ज़्यादा दिन से खास जगह की जानकारी हटाएं पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
जगह की जानकारी का इतिहास अपने-आप मिटाना
आप जगह की जानकारी से जुड़े उस इतिहास के लिए, अपने-आप मिटने की सुविधा चुन सकते हैं जो 3 महीने, 18 महीने या 36 महीने से ज़्यादा पुराना है.
Google Maps ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना
- अपने Android डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर आपकी टाइमलाइन पर टैप करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग और निजता पर टैप करें.
- "जगह की सेटिंग" तक स्क्रोल करें.
- जगह की जानकारी का इतिहास अपने-आप मिटाएं पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करना
- वेब ब्राउज़र में Google Maps पर अपनी टाइमलाइन खोलें.
- सबसे नीचे दाईं ओर, सेटिंग 'जगह की जानकारी का इतिहास' अपने-आप मिटाएं पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
जगह की जानकारी का कुछ इतिहास या पूरा इतिहास मिटाने पर क्या होता है
जगह की जानकारी का पूरा इतिहास या इसका कुछ हिस्सा मिटाने पर, हो सकता है कि Google की सभी सेवाओं पर आपको अपने हिसाब से अनुभव न मिले या आपको यह सुविधा न दी जाए. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपको ये सुविधाएं न मिलें:
- विज़िट की गई जगहों के आधार पर मिलने वाले सुझाव
- इस बात की रीयल-टाइम जानकारी कि ट्रैफ़िक से बचने के लिए, आपको किस समय घर या ऑफ़िस के लिए निकलना चाहिए
अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी दूसरी सेटिंग चालू की हो और 'जगह की जानकारी का इतिहास' को रोक दिया हो या इसमें से जगह की जानकारी का डेटा मिटा दिया हो. ऐसा होने पर भी, आपकी जगह की जानकारी का डेटा, आपके Google खाते में सेव रहेगा. ऐसा Google की दूसरी साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं का इस्तेमाल करने की वजह से होता है. उदाहरण के लिए, आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू होने पर, आपकी जगह की जानकारी के डेटा को Search और Maps पर की गई आपकी गतिविधि के हिस्से के तौर पर सेव किया जा सकता है. साथ ही, आपके कैमरा ऐप्लिकेशन की सेटिंग के आधार पर, इस डेटा को आपकी फ़ोटो में शामिल किया जा सकता है. 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' में आपकी जगह की जानकारी शामिल हो सकती है. यह जानकारी, आपके डिवाइस के सामान्य इलाके और आईपी पते से मिलती है.
जगह की जानकारी के इतिहास के इस्तेमाल और उससे जुड़ी गड़बड़ी के बारे में जानें
'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग को चालू करने पर, आपका डिवाइस Google को इस बारे में गड़बड़ी की जानकारी भेज सकता है कि 'जगह की जानकारी के इतिहास' के लिए क्या चीज़ काम कर रही है और क्या नहीं. Google, इकट्ठा की गई किसी भी जानकारी को Google की निजता नीति के तहत प्रोसेस करता है.
आपका डिवाइस, Google के ऐप्लिकेशन, प्रॉडक्ट, और Android डिवाइसों को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए Google को जानकारी भेज सकता है. उदाहरण के लिए, Google इन चीज़ों को बेहतर बनाने के लिए जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है:
- बैटरी लाइफ़: हम इस चीज़ का अनुमान लगाते हैं कि किन ऐप्लिकेशन की वजह से आपके डिवाइस की बैटरी सबसे ज़्यादा खर्च हो रही है, ताकि आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली सुविधाओं के लिए बैटरी के खर्च को कम किया जा सके.
- जगह की सटीक जानकारी: ऐप्लिकेशन और सेवाओं पर जगह की जानकारी के अनुमान को बेहतर बनाने के लिए, हम जगह की जानकारी देने वाले सेंसर और सेटिंग की जानकारी का इस्तेमाल करते हैं.
आपके फ़ोन से, Google को यह जानकारी मिल सकती है:
- कितनी देर तक आपका फ़ोन इनसे कनेक्ट रहा और कनेक्शन की क्वालिटी कैसी थी:
- मोबाइल नेटवर्क
- जीपीएस
- वाई-फ़ाई नेटवर्क
- ब्लूटूथ
- आपकी जगह की जानकारी की सेटिंग की स्थिति
- क्रैश और रीस्टार्ट होने से जुड़ी रिपोर्ट
- Google के ऐसे ऐप्लिकेशन जिनका इस्तेमाल करके, 'जगह की जानकारी के इतिहास' को चालू या बंद किया जाता है
इस्तेमाल और निदान की जानकारी से Google के ऐप्लिकेशन, उत्पादों, और Android डिवाइस को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. उदाहरण के लिए, Google इन चीज़ों को बेहतर बनाने के लिए जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है:
- बैटरी लाइफ़: Google आपके डिवाइस पर सबसे ज़्यादा बैटरी इस्तेमाल करने वाली चीज़ों से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है. इससे आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं पर बैटरी के खर्च को कम करने में मदद मिलती है.
- जगह की सटीक जानकारी: Google जगह की जानकारी देने वाले सेंसर और सेटिंग की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है. इससे ऐप्लिकेशन और सेवाओं पर जगह की जानकारी के अनुमान को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
जगह की जानकारी की दूसरी सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानना
- वे ऐप्लिकेशन चुनें जो आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं: ऐप्लिकेशन की जगह की सेटिंग को प्रबंधित करने का तरीका जानें.
- अपने डिवाइस की जगह की जानकारी चालू या बंद करने का तरीका जानें.
- मैप पर अपनी जगह की जानकारी ढूंढें: Google Maps में अपनी जगह की जानकारी ढूंढने और उसे बेहतर बनाने का तरीका जानें.
- आप जिन जगहों पर गए हैं और जिन रास्तों पर आपने सफ़र किया है उनका इतिहास प्रबंधित करें: Google Maps पर अपनी टाइमलाइन में बदलाव करने का तरीका जानें.