फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके, आपको ढूंढने और आपसे जुड़ने में लोगों की मदद करना

आपके पास ऐसे लोगों की मदद करने का विकल्प उपलब्ध है जिनके पास आपका फ़ोन नंबर है. इससे वे आपको Google की सेवाओं पर ढूंढ सकेंगे और आपसे जुड़ सकेंगे.

आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके, Google पर आपसे जुड़ने में दूसरों की मदद करना

जिन लोगों के पास आपका फ़ोन नंबर है उनके लिए आप सभी Google सेवाओं पर आपके साथ जुड़े रहना आसान बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपके दोस्तों के पास आपका ईमेल पता या अन्य संपर्क जानकारी न होने पर भी, वे आपको कोई मैसेज या फ़ोटो भेज सकते हैं.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाएं नेविगेशन पैनल में मौजूद, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "संपर्क जानकारी" वाले सेक्शन में, फ़ोन पर क्लिक करें.
  4. पक्का करें कि आपका मौजूदा फ़ोन नंबर सूची में शामिल हो.
  5. "जिन लोगों के पास आपका नंबर है, Google की सभी सेवाओं पर आपसे संपर्क करने में उनकी मदद करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.

जानकारी: अगर यह सेटिंग चालू है, लेकिन नीचे वाली सेटिंग चालू नहीं है, तो हो सकता है कि आपके नंबर का इस्तेमाल करके आपसे संपर्क करने वाले लोग, अन्य निजी जानकारी न देख पाएं.

आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके, Google पर आपकी निजी जानकारी ढूंढने में दूसरों की मदद करना

जिन लोगों के पास आपका फ़ोन नंबर है उनकी भी मदद की जा सकती है, ताकि वे Google पर दिखाया गया आपका नाम, फ़ोटो, और अन्य जानकारी देख सकें. उदाहरण के लिए, जब आपके दोस्त आपको कोई मैसेज या फ़ोटो भेजने के लिए आपके नंबर का इस्तेमाल करते हैं, तो वे आपका नाम और फ़ोटो जैसी जानकारी देख सकते हैं.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाएं नेविगेशन पैनल में मौजूद, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "संपर्क जानकारी" वाले सेक्शन में, फ़ोन पर क्लिक करें.
  4. पक्का करें कि आपका मौजूदा फ़ोन नंबर सूची में शामिल हो.
  5. "Google पर दिखाया गया आपका नाम, फ़ोटो, और अन्य जानकारी को ढूंढने में भी उनकी मदद करें" के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
    • जब यह सेटिंग चालू की जाएगी, तो "जिन लोगों के पास आपका नंबर है, Google की सभी सेवाओं पर आपसे संपर्क करने में उनकी मदद करें" सेटिंग भी चालू हो जाएगी.

जानकारी: अगर यह सेटिंग बंद कर दी जाती है, तो हो सकता है कि लोग आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके, Google पर दिखाया गया आपका नाम, फ़ोटो या अन्य जानकारी न ढूंढ पाएं.

ये बदलाव कब लागू होंगे

इन सेटिंग में किए गए बदलावों को लागू होने में, एक से दो दिन लग सकते हैं.

अगर फ़ोन नंबर को 'मेरे बारे में' सेक्शन में शेयर किया जाता है, तो

इन सेटिंग को चालू करने पर, आपका फ़ोन नंबर सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखेगा. Google खाते के मेरे बारे में सेक्शन में, कुछ लोगों के साथ अपना फ़ोन नंबर शेयर किया जा सकता है.

Google की सभी सेवाओं पर आपका फ़ोन नंबर और अन्य जानकारी कौन ढूंढ सकता है, यह चुनने का तरीका जानें.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11263316406619930498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false