'निष्क्रिय खाता प्रबंधक' के बारे में जानकारी

'निष्क्रिय खाता प्रबंधक' के ज़रिए उपयोगकर्ता अपने खाते का कुछ डेटा शेयर कर सकते हैं या अगर वे कुछ समय तक निष्क्रिय रहते हैं, तो इसके बारे में किसी को सूचित कर सकते हैं. इसे सेट अप करने के लिए, अपने निष्क्रिय खाता प्रबंधक पेज पर जाएं और शुरू करें पर क्लिक करें.

हम गतिविधि का पता कैसे लगाते हैं?

हम यह जानने के लिए कई संकेतों पर गौर करते हैं कि आप अभी भी अपने Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं. इनमें आपके पिछले साइन इन, मेरी गतिविधि में आपकी हाल की गतिविधि, Gmail का इस्तेमाल (उदाहरण के लिए, आपके फ़ोन पर Gmail ऐप्लिकेशन) और Android चेक-इन शामिल हैं.

आपका खाता मिटा दिए जाने पर क्या होता है?

आपका Google खाता मिटा दिए जाने से उस खाते से जुड़े सभी उत्पादों पर असर पड़ेगा (उदाहरण के लिए, Blogger, AdSense, Gmail) और हर एक उत्पाद पर पड़ने वाला असर अलग-अलग होगा. आप Google डैशबोर्ड पर अपने खाते से जुड़ा डेटा देख सकते हैं. अगर आप अपने खाते के साथ Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आप उस ईमेल को एक्सेस नहीं कर सकेंगे. साथ ही, आप अपने Gmail उपयोगकर्ता नाम का फिर से इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

किसी भरोसेमंद संपर्क का फ़ोन नंबर देना मेरे लिए क्यों ज़रूरी है?

हम फ़ोन नंबर का इस्तेमाल बस यह पक्का करने के लिए करते हैं कि सिर्फ़ भरोसेमंद संपर्क ही आपका डेटा डाउनलोड कर पाएं. मोबाइल फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके पहचान की पुष्टि करने से ऐसे लोग डेटा एक्सेस नहीं कर पाते, जिनके पास इसे एक्सेस करने की इजाज़त नहीं है, लेकिन जिन्हें हमारी ओर से आपके भरोसेमंद संपर्क को भेजा गया ईमेल मिल सकता है.

भरोसेमंद संपर्कों को क्या भेजा जाएगा?

संपर्कों को सूचना सिर्फ़ तब भेजी जाएगी अगर आपका खाता एक तय समय तक निष्क्रिय रहेगा -- उन्हें सेटअप के दौरान कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी. अगर आपने सिर्फ़ अपने निष्क्रिय खाते के संपर्कों को सूचित करने का विकल्प चुना है, तो उन्हें उस विषय पंक्ति और सामग्री वाला एक ईमेल मिलेगा जो आपने सेटअप के दौरान लिखी थी. हम उस ईमेल में एक फ़ुटर जोड़ेंगे. उसमें लिखा होगा कि आपने Google को यह निर्देश दिया है कि आपकी ओर से खाते का इस्तेमाल बंद किए जाने पर आपको यह ईमेल भेजा जाए. यह फ़ुटर कुछ इस तरह हो सकता है :

जॉन डो (john.doe@gmail.com) ने Google को यह निर्देश दिया था कि जब जॉन इस खाते का इस्तेमाल बंद कर दें, तो Google आपको अपने आप यह ईमेल भेजे.

आपकी,
Google खाता टीम

अगर आपने अपने भरोसेमंद संपर्क के साथ डेटा शेयर करने का विकल्प चुना है, तो इस ईमेल में उस डेटा की एक सूची भी शामिल होगी, जिसे आपने उनके साथ शेयर करने के लिए चुना है. साथ ही उसमें वह लिंक दिया गया होगा, जिस पर जाकर वे डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे मैसेज का एक उदाहरण यह हो सकता है :

जॉन डो (john.doe@gmail.com) ने Google को यह निर्देश दिया था कि जब जॉन इस खाते का इस्तेमाल बंद कर दें, तो Google आपको अपने आप यह ईमेल भेजे.

जॉन डो ने आपको खाते के इन डेटा का एक्सेस दिया है:

  • Blogger
  • डिस्क
  • मेल
  • YouTube

जॉन का डेटा यहां से डाउनलोड करें.

आपकी,
Google खाता टीम

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15119330942219040705
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false