भरोसेमंद कंप्यूटर जोड़ना या उन्हें हटाना

अगर आप अपने Google खाते में साइन इन करते समय हर बार 2-चरण में पुष्टि कोड नहीं डालना चाहते हैं या अपनी सुरक्षा चाबी का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को भरोसेमंद के रूप में चिह्नित कर सकते हैं. भरोसेमंद कंप्यूटर और डिवाइस के ज़रिए साइन इन करते समय आपको हर बार पुष्टि कोड नहीं डालना पड़ता है.

भरोसेमंद कंप्यूटर और डिवाइस जोड़ना

  1. अपने भरोसेमंद कंप्यूटर या डिवाइस पर साइन इन करें.
  2. पुष्टि कोड डालते समय इस कंप्यूटर पर फिर से न पूछें चुनें.

आपको भरोसेमंद डिवाइस पर '2-चरणों में पुष्टि' के लिए कहा जाता है

भले ही आपने "इस कंप्यूटर पर फिर से न पूछें" के आगे वाला बॉक्स चुना हो, फिर भी आपको '2-चरणों में पुष्टि' के ज़रिए साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है. आम तौर पर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके ब्राउज़र, जैसे कि Chrome या Firefox पर कुकी चालू नहीं की गई होती हैं या ब्राउज़र एक खास समय के बाद कुकी मिटा देने के लिए सेट किया हुआ होता है.

अगर आप साइन इन करते समय हर बार '2-चरणों में पुष्टि' वाला कोड नहीं डालना चाहते हैं या अपनी सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इन कदमों को आज़माएं:

  1. अपने ब्राउज़र की कुकी सेटिंग में बदलाव करें. आप अपने ब्राउज़र को कुकी सेव करने के लिए सेट कर सकते हैं या आप [*.]google.com जोड़कर Google खाता कुकी के लिए एक अपवाद जोड़ सकते हैं. अपनी सेटिंग में बदलाव करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए अपना ब्राउज़र चुनें:
  2. निजी ब्राउज़िंग बंद करें. गुप्त विंडो आपके कंप्यूटर पर दूसरे ब्राउज़र सत्रों की कुकी का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. साइन इन करने के लिए, सामान्य विंडो खोलें.
  3. अपने इस्तेमाल किए जाने वाले हर अलग-अलग ब्राउज़र या कंप्यूटर के लिए "इस कंप्यूटर पर फिर से न पूछें" चुनें. अगर आप साइन इन करने के लिए अलग-अलग ब्राउज़र या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, तो हर एक कंप्यूटर पर इस बॉक्स को चुनना और हर एक ब्राउज़र पर अपनी कुकी सेटिंग में बदलाव करना न भूलें.

अपनी भरोसेमंद सूची से कंप्यूटर और डिवाइस हटाना

  1. अपना Google खाता खोलें.  आपको साइन इन करना पड़ सकता है.  
  2. "सुरक्षा" के तहत, अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका चुनें.
  3. 2-चरणों में पुष्टि चुनें.
  4. "आपके भरोसेमंद डिवाइस" के तहत, सभी रद्द करें चुनें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17791039863548179445
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false