भरोसेमंद कंप्यूटर जोड़ना या उन्हें हटाना

अगर आप अपने Google खाते में साइन इन करते समय हर बार 2-चरण में पुष्टि कोड नहीं डालना चाहते हैं या अपनी सुरक्षा चाबी का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को भरोसेमंद के रूप में चिह्नित कर सकते हैं. भरोसेमंद कंप्यूटर और डिवाइस के ज़रिए साइन इन करते समय आपको हर बार पुष्टि कोड नहीं डालना पड़ता है.

भरोसेमंद कंप्यूटर और डिवाइस जोड़ना

  1. अपने भरोसेमंद कंप्यूटर या डिवाइस पर साइन इन करें.
  2. पुष्टि करने के लिए कोड डालते समय इस कंप्यूटर पर फिर से न पूछें चुनें.

आपको भरोसेमंद डिवाइस पर दो चरणों में पुष्टि करने के लिए कहा जाता है

भले ही आपने "इस कंप्यूटर पर फिर से न पूछें" के आगे वाला बॉक्स चुना हो, फिर भी आपको दो चरणों में पुष्टि के ज़रिए साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है. आम तौर पर ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Chrome या Firefox जैसे आपके ब्राउज़र पर कुकी की सुविधा चालू नहीं होती है या एक खास समय के बाद कुकी मिटा देने के लिए ब्राउज़र को सेट किया गया होता है.

अगर आपको साइन इन करते समय हर बार दो चरणों में पुष्टि करने के लिए कोड नहीं डालना है या अपनी सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल नहीं करना है, तो यह तरीका आज़माएं:

  1. अपने ब्राउज़र की कुकी सेटिंग में बदलाव करें. आपके पास कुकी सेव करने के लिए अपने ब्राउज़र को सेट करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, [*.]google.com जोड़कर, Google खाते की कुकी के लिए एक अपवाद जोड़ा जा सकता है. यहां अपने ब्राउज़र का नाम चुनकर, अपनी सेटिंग में बदलाव करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं:
  2. अपने इस्तेमाल किए जाने वाले हर अलग-अलग ब्राउज़र या कंप्यूटर के लिए "इस कंप्यूटर पर फिर से न पूछें" चुनें. अगर आपको साइन इन करने के लिए अलग-अलग ब्राउज़र या कंप्यूटर का इस्तेमाल करना है, तो हर एक कंप्यूटर पर इस बॉक्स को चुनें. साथ ही, हर एक ब्राउज़र पर अपनी कुकी सेटिंग में बदलाव करना न भूलें.

भरोसेमंद डिवाइसों की सूची से कंप्यूटर और डिवाइस हटाना

  1. अपना Google खाता खोलें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  2. सुरक्षा क्लिक करें.
  3. "आपके डिवाइस" सेक्शन में जाकर, सभी डिवाइसों को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. उस डिवाइस पर टैप करें जिससे आपको साइन आउट करना है इसके बाद साइन आउट करें पर क्लिक करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9106728328706228830
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false