कुछ मामलों में, आप अपना Google खाता पहचानने के लिए किसी दूसरे ईमेल पते (उपयोगकर्ता नाम) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह ईमेल पता क्या है
- जब आप खाते में साइन इन होते हैं, तो आपका ईमेल पता आपके नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो के आगे दिखता है. अपना ईमेल पता देखने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर चुनें.
- आप इससे साइन इन कर सकते हैं.
- अगर आपने संपर्क के लिए कोई ईमेल पता नहीं जोड़ा है, तो आपको Google की इस्तेमाल की जाने वाली ज़्यादातर सेवाओं के बारे में इसी ईमेल पते पर जानकारी मिलती है.
अपने खाते में अलग-अलग ईमेल पते इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
पहला चरण: यह देखना कि आप अपना ईमेल पता बदल सकते हैं या नहीं
- कंप्यूटर पर अपने Google खाते पर जाएं.
- बाईं ओर दिए गए नेविगेशन पैनल पर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
- "संपर्क जानकारी" में, ईमेल पर क्लिक करें.
- Google खाते का ईमेल पता चुनें. अगर आप इस सेटिंग को खोल नहीं पा रहे हैं, तो शायद आप ईमेल या उपयोगकर्ता नाम को नहीं बदल सकते हैं.
- अगर आपके खाते का ईमेल पता @gmail.com से खत्म होता है, तो आम तौर पर आप इसे नहीं बदल सकते हैं.
- अगर आप अपने काम की जगह, स्कूल या दूसरे ग्रुप की मदद से किसी Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपने एडमिन से सहायता मांग सकते हैं.
अहम जानकारी: अगर आप Google के अलावा दूसरी साइटों के लिए Google से साइन इन करें का इस्तेमाल करते हैं या कहीं से भी कनेक्ट होने के लिए Chrome रिमोट डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो अपना ईमेल पता बदलने से पहले यह जानकारी देखें.
दूसरा चरण: ईमेल पता बदलना
- अपने ईमेल पते के आगे, बदलाव करें चुनें.
- अपने खाते का नया ईमेल पता डालें. ऐसा ईमेल पता चुनें जिसका इस्तेमाल किसी दूसरे Google खाते के लिए पहले नहीं किया गया है.
- अगर आपको समस्या आ रही है, तो अपना ईमेल पता बदलने में सहायता पाएं सेक्शन पर जाएं.
- स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
हम आपके नए ईमेल पते पर ईमेल भेजेंगे जिसमें पुष्टि करने के लिए एक लिंक दिया होगा. आपको वह ईमेल खोलकर उस लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको ईमेल नहीं मिलता है, तो समस्या ठीक करने की कोशिश करें.
अपना ईमेल पता बदलने के लिए सहायता पाएं- Gmail पते से किसी और ईमेल पते पर जाने के लिए, आपको अपना Gmail पता मिटाना होगा. अपना Gmail पता मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.
- किसी और ईमेल पते से Gmail पते पर जाने के लिए, अपने खाते में Gmail जोड़ें. अपने खाते में Gmail जोड़ने का तरीका जानें.
- अगर आपका पसंदीदा ईमेल पता पहले से दूसरा ईमेल पता है, तो पहले उसे वहां से हटा दें.
- अगर आप किसी और ईमेल पते से साइन इन करना चाहते हैं, तो उसे दूसरे ईमेल पते के रूप में जोड़ें.
- दूसरे खातों से आने वाले ईमेल को Gmail में देखने का तरीका जानें.
- किसी और Gmail पते से Google खाता बनाएं.
आपका मुख्य ईमेल पता बदलने की कुछ वजह ये हो सकती हैं:
- आप Gmail की जगह, कोई और ईमेल पता इस्तेमाल करते थे और Gmail खाते के लिए साइन इन करते हैं.
- आपके पास एक Gmail खाता है, लेकिन आप अपना एक नया Gmail खाता बनाकर उसे मुख्य खाता बनाना चाहते हैं.
Google से साइन इन करें
Chrome रिमोट डेस्कटॉप
- रिमोट होस्ट मशीन पर, Chrome रिमोट डेस्कटॉप पर जाएं.
- किसी भी कनेक्शन का इस्तेमाल बंद करने के लिए, “यह डिवाइस” में जाकर, पर क्लिक या टैप करें.
- सभी कनेक्शन का इस्तेमाल बंद करने के बाद, “यह डिवाइस” में जाकर, चालू करें पर क्लिक या टैप करें.
- अपने नए ईमेल पते से फिर से कनेक्ट करने के लिए यह तरीका अपनाएं.