दो चरणों में पुष्टि करने से जुड़ी सामान्य समस्याओं को हल करना

फ़ोन चोरी होने या खोने पर

हमारा सुझाव है कि आप: स्थितियों के हिसाब से, अपने खाते का ऐक्सेस वापस पाने के कई तरीके हैं. खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए तय किए गए बैक अप के तरीकों का इस्तेमाल करना
अपने मुख्य फ़ोन से खाते को ऐक्सेस नहीं कर पाने पर, इन तरीकों की मदद से अपनी पहचान की पुष्टि की जा सकती है:
  • किसी दूसरे फ़ोन का इस्तेमाल करें, जिससे आपने Google खाते में साइन इन किया है.
  • उस दूसरे फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करें जिसे आपने Google खाते के दो चरणों में पुष्टि वाले सेक्शन में जोड़ रखा है.
  • किसी बैक अप कोड का इस्तेमाल करें, जिसे आपने पहले से सेव किया हुआ है.
  • उस सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करें जिसे आपने Google खाते के दो चरणों में पुष्टि वाले सेक्शन में जोड़ रखा है.
किसी भरोसेमंद डिवाइस से साइन इन करना
यह हो सकता है कि आपने इससे पहले किसी डिवाइस से साइन इन करते समय, "इस कंप्यूटर पर फिर से न पूछें" के आगे बना बॉक्स चुना हो. ऐसे में, आपके पास पुष्टि करने के दूसरे चरण के बिना, उस डिवाइस से साइन इन करने का विकल्प उपलब्ध हो सकता है. अपने Google खाते में साइन इन करने के बाद, पुष्टि करने के तरीकों को मैनेज किया जा सकता है.
मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से अपना फ़ोन नंबर वापस पाना
अगर आपका फ़ोन खो जाता है, तो आपके पास मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से अनुरोध करके, अपना फ़ोन नंबर, किसी नए फ़ोन या सिम कार्ड पर ट्रांसफ़र कराने का विकल्प होता है.
अपना खाता वापस पाना
अगर आपको अपने खाते में साइन इन करने में परेशानी हो रही है, तो खाते का ऐक्सेस वापस पाने के तरीके अपनाएं. अगर आपको ये तरीके अपनाने में समस्या हो रही है, तो खाता वापस पाने के तरीकों को पूरा करने से जुड़ी सलाहें आज़माएं.

मेरी सुरक्षा कुंजी खो गई या चोरी हो गई

अगर आपने पुष्टि के लिए दूसरे चरण का सेट अप किया है, तो अपने खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए सही तरीका चुनें, जैसे कि:
  • पुष्टि करने के लिए कोड
  • Google के अनुरोध
  • बैक अप कोड
  • ऐसी बैक अप सुरक्षा कुंजी जिसे आपने अपने खाते में जोड़ रखा हो
  • रजिस्टर किया गया ऐसा कंप्यूटर जिस पर आपने पुष्टि करने के लिए किसी कोड के न मांगे जाने का विकल्प चुना हो
अहम जानकारी: अगर आपके खाते में बेहतर सुरक्षा की सेटिंग चालू है, तो सिर्फ़ बैक अप सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करने पर ही साइन इन किया जा सकता है. अगर आपके पास बैक अप सुरक्षा कुंजी नहीं है, तो अपने खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए बताए गए तरीके अपनाएं.

अगर आपने पुष्टि करने के लिए दूसरे चरण का सेट अप किया है, तो

  1. अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, अपने पासवर्ड और पुष्टि के दूसरे चरण का इस्तेमाल करें.
  2. यह तरीका अपनाकर अपने खाते से, खोई हुई कुंजी हटाएं.
  3. नई सुरक्षा कुंजी पाएं. आपके पास एक और सुरक्षा कुंजी लेकर, उसे सुरक्षित जगह पर रखने का विकल्प होता है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल किया जा सके.
  4. अपने खाते में नई सुरक्षा कुंजी जोड़ें.

अगर आपने पुष्टि करने के लिए कोई दूसरा चरण सेट अप नहीं किया है या आपको पासवर्ड याद नहीं है

अहम जानकारी: दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू होने पर, आपको खाते के मालिक के तौर पर अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए, एक और चरण पूरा करना पड़ता है. इसकी वजह से, Google को आपकी पहचान की पुष्टि करने में तीन से पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं.

अपना खाता वापस पाने के लिए यह तरीका अपनाएं. खाते के मालिक के तौर पर आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए, आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे.

सही जवाब देने के लिए ये सलाह अपनाएं.

आपसे ये काम करने के लिए कहा जा सकता है:

  1. वह ईमेल पता या फ़ोन नंबर डालें जिससे आपसे संपर्क किया जा सकता है.
  2. वह कोड डालें जिसे आपके ईमेल पते या फ़ोन नंबर पर भेजा गया है. इस कोड से, यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके पास इस ईमेल पते या फ़ोन नंबर का ऐक्सेस है.

सुरक्षा कुंजी को पुष्टि करने के दूसरे चरण के तौर पर इस्तेमाल करना

अगर आपने दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू की है और किसी ऐसे फ़ोन पर साइन इन किया है जिस पर यह सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है, तो आपको उस फ़ोन पर Google के अनुरोध मिलेंगे. किसी सुरक्षा कुंजी को पुष्टि करने के दूसरे तरीके के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, 'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' में शामिल हों.

खोए हुए बैक अप कोड को निरस्त करना

अगर आपके बैक अप कोड खो गए हैं, तो आपके आप उन्हें निरस्त करके, नए कोड पाने का विकल्प होता है.
  1. अपने Google खाते के दो चरणों में पुष्टि वाले सेक्शन में जाएं.
  2. कोड दिखाएं चुनें.
  3. नए कोड पाएं चुनें.

अगर पुष्टि करने के लिए भेजा गया कोड न मिले, तो

  • यह हो सकता है कि आपको कोड के बजाय Google का अनुरोध भेजा गया हो. जानें कि पुष्टि करने के लिए मैसेज (एसएमएस) से भेजे जाने वाले कोड के बजाय, हम आपको Google के अनुरोध का इस्तेमाल करने का सुझाव क्यों देते हैं.
  • अगर हमें आपका साइन इन करने का तरीका कुछ अलग लगता है, तो शायद हम पुष्टि करने के लिए मैसेज से कोड न भेजें. जैसे, आपकी जगह की जानकारी में बदलाव होने पर.
  • अगर आपके फ़ोन पर मैसेज के ज़रिए पुष्टि करने के लिए कोड भेजा गया है, तो पक्का करें कि मैसेज पाने की सुविधा आपके सेवा प्लान में शामिल हो और वह आपके मोबाइल डिवाइस पर काम करती हो.
    • मैसेज मिलने में लगने वाला समय और इस सुविधा की उपलब्धता, जगह और सेवा देने वाली कंपनी के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है.
  • कोड पाने के लिए, पक्का करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छी तरह से काम कर रहा हो.
  • ऐसा हो सकता है कि पुष्टि करने वाला कोड बताने के लिए आपको वॉइस कॉल किया गया हो. आपको यह कोड वॉइसमेल में मिलेगा, अगर:
    • आपने कॉल का जवाब न दिया हो.
    • आपका इंटरनेट कनेक्शन सही से काम न कर रहा हो.
सलाह: अगर आपने पुष्टि करने के कोड के लिए कई बार अनुरोध किया है, तो सबसे अंत में आए कोड का इस्तेमाल करें.

Google Authenticator के कोड का काम न करना

Google Authenticator ऐप्लिकेशन पर समय की जानकारी के ठीक से सिंक न होने की वजह से, ऐसा हो सकता है.

सही समय सेट करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Authenticator ऐप्लिकेशन के मुख्य मेन्यू पर जाएं.

  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद कोड के लिए सही समय सेट करना इसके बाद अभी सिंक करें पर टैप करें.

ऐप्लिकेशन में, अगली स्क्रीन पर यह मैसेज दिखता है कि ऐप्लिकेशन सिंक हुआ है या नहीं. इसके बाद, साइन इन किया जा सकता है. इस सिंक का असर सिर्फ़ Google Authenticator ऐप्लिकेशन के अंदरूनी समय पर पड़ेगा. इससे, आपके डिवाइस की तारीख और समय की सेटिंग में बदलाव नहीं होगा.

दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू करने पर, किसी ऐप्लिकेशन का काम न करना

दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू करने के बाद, हो सकता है कि आपको कुछ ऐप्लिकेशन में फिर से साइन इन करना पड़े.

सलाह: अगर दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू करने के बाद, आपको किसी ऐप्लिकेशन में साइन इन करने में परेशानी हो रही है, तो आपको 'ऐप्लिकेशन पासवर्ड' इस्तेमाल करना पड़ सकता है.

Google Voice इस्तेमाल करके, पुष्टि करने के लिए कोड पाने का अनुरोध क्यों नहीं करना चाहिए

Google Voice इस्तेमाल करके, पुष्टि करने के लिए कोड पाने का अनुरोध करने पर, हो सकता है कि आप अपने खाते का ऐक्सेस खो दें.

उदाहरण के लिए, अगर आपने Google Voice ऐप्लिकेशन से साइन आउट किया है, तो उसमें वापस साइन इन करने के लिए आपको अपनी पहचान की पुष्टि करने वाले कोड की ज़रूरत पड़ सकती है. हालांकि, साइन आउट होने की वजह से Google Voice पर भेजा गया कोड आपको नहीं मिल पाएगा.

दफ़्तर, स्कूल या अन्य संगठनों के खाते

अगर आपको अपने दफ़्तर, स्कूल या अन्य ग्रुप के किसी ऐसे खाते में साइन इन करने में दिक्कत आ रही है जिसके लिए दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू की गई है, तो:

साइन इन करने के लिए, पुष्टि के दूसरे चरण का इस्तेमाल न कर पाना

किसी भरोसेमंद डिवाइस का इस्तेमाल करके, खाता वापस पाना पर जाएं.

मैसेज से मिले कोड का इस्तेमाल करके, अपने बैक अप फ़ोन नंबर पर साइन इन नहीं कर पाना

ऐसा तब होता है, जब हमें आपका साइन इन करने का तरीका कुछ अलग लगता है. जैसे, आपकी जगह की जानकारी में बदलाव होना. अपने बैक अप फ़ोन नंबर पर साइन इन करने के लिए, आपको अपने मुख्य फ़ोन नंबर या किसी भरोसेमंद डिवाइस का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8299970830564547615
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false