आपके एडमिन या सेवा देने वाली कंपनी को डेटा का ऐक्सेस

आपके एडमिन ने आपको जो ईमेल पता दिया है उसका इस्तेमाल करके, आपका Google Workspace खाता, Google के ज़्यादातर प्रॉडक्ट को ऐक्सेस कर सकता है. अहम जानकारी: आपका एडमिन, इस खाते में सेव किए गए आपके सभी डेटा और आपके ईमेल को ऐक्सेस कर सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया Google निजता नीति पढ़ें.

आपका डोमेन एडमिन कुछ सेवाओं को बंद भी कर सकता है. वह चाहे, तो डेटा को संगठनात्मक खाते में लाने या उससे बाहर ले जाने पर रोक लगा सकता है.

अगर आप Google के प्रॉडक्ट को उस ईमेल पते से ऐक्सेस करते हैं जिसे आपके एडमिन ने आपको दिया है, तो इसका असर एडमिन के साथ आपके कानूनी समझौते या कानूनी रिश्ते पर पड़ सकता है. इसमें ये बातें शामिल हैं:

  • आप अपने खाते से जो डेटा या कॉन्टेंट सबमिट या अपलोड करते हैं उसके मालिकाना हक में बदलाव हो सकता है.
  • उन शर्तों में बदलाव हो सकता है जिनके तहत आप अपना खाता ऐक्सेस कर सकते हैं या आपके खाते को बंद किया जा सकता है.
  • उस व्यक्ति के अधिकार में बदलाव हो सकता है जो आपके खाते में मौजूद डेटा को ऐक्सेस कर सकता है या उसे मिटा सकता है.

अगर आप अपने खाते को खुद मैनेज करते हैं या कोई टीम उसे मैनेज करती है, तो मैनेज करने के अधिकार में बदलाव हो सकता है. शायद आपके खाते को अब कोई डोमेन एडमिन मैनेज करे. ज़्यादा जानें.

अपने एडमिन के बारे में जानकारी ढूंढने में मदद पाने के लिए, मेरा एडमिन कौन है पर जाएं.

आप Google Workspace से मैनेज नहीं किया जाने वाला Google खाता बनाकर, Google के उन प्रॉडक्ट को भी ऐक्सेस कर सकते हैं जो Google Workspace में शामिल नहीं हैं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17995117019836367565
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false