खाता बनाने के लिए Google कुछ चुनिंदा जानकारी क्यों मांगता है

Google खाता बनाने पर, आपसे हम आपकी कुछ निजी जानकारी मांगते हैं. इस जानकारी से, हमें आपके खाते को सुरक्षित रखने और अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

इस जानकारी का इस्तेमाल हम किस तरह करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google निजता नीति पढ़ें.

हम कौनसी जानकारी मांगते हैं और उसकी वजह क्या है

नाम

वह नाम डालें जिसका इस्तेमाल आपको Google की सेवाओं पर करना है. दूसरों के साथ दस्तावेज़ और फ़ोटो जैसा कॉन्टेंट शेयर करने पर, उन्हें कॉन्टेंट के साथ आपका नाम भी दिखेगा.

उपयोगकर्ता नाम

वह उपयोगकर्ता नाम डालें जिसे आपको अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए इस्तेमाल करना है. जैसे, myname@gmail.com.

  • आपको एक नया Gmail पता बनाना है या अपने पास पहले से मौजूद किसी ऐसे ईमेल पते का इस्तेमाल करना है जो Gmail का नहीं है.
  • आपके पास अक्षरों, संख्याओं, और फ़ुलस्टॉप को इस्तेमाल करने की सुविधा होती है.
  • आपका उपयोगकर्ता नाम केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) नहीं होता है. आपको यह याद रखने की ज़रूरत नहीं होती है कि आपने अंग्रेज़ी के कौनसे बड़े या छोटे अक्षर इस्तेमाल किए हैं.

पासवर्ड

अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए, कम से कम 8 वर्णों का मज़बूत पासवर्ड चुनें.

  • उसमें अक्षरों, संख्याओं, और चिह्नों का मिला-जुला रूप इस्तेमाल करें.
  • इसमें निजी जानकारी या आसानी से अनुमान लगाए जा सकने वाले सामान्य शब्द न शामिल करें. जैसे, अपने मोहल्ले या पालतू जानवर का नाम.
  • दूसरे खातों या वेबसाइटों के लिए इस्तेमाल किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल न करें. इसी तरह, किसी अन्य जगह पर इस पासवर्ड का इस्तेमाल न करें.

मज़बूत पासवर्ड बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

जन्म की तारीख

अपने जन्म की तारीख डालें. Google की कुछ सेवाओं पर उम्र से जुड़ी शर्तें लागू होती हैं. उम्र से जुड़ी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

Google आपके जन्म की तारीख से यह पक्का करता है कि आपकी उम्र, कुछ सेवाओं और सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए तय की गई शर्तों के मुताबिक है. इसके अलावा, वह आपके जन्म की तारीख का इस्तेमाल इन कामों के लिए भी करता है:

  • आपका उम्र समूह तय करने के लिए, ताकि आपको आपकी पसंद से ज़्यादा मेल खाने वाला अनुभव दिया जा सके. इसमें आपके हिसाब से सुझाव और विज्ञापन दिखाना शामिल है. आपके पास अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को बंद करने का विकल्प होता है.
  • यह जानने के लिए कि Google Search के पेज पर आपके जन्मदिन की थीम कब दिखाई जाए.
  • Google की सभी सेवाओं पर, खाते को सुरक्षित रखने और अपनी सेवाओं को आपके मनमुताबिक बनाने के लिए.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google, आपके जन्म की तारीख का इस्तेमाल कैसे करता है.

आपकी उम्र की जानकारी दूसरों को सिर्फ़ तब दिखेगी, जब आपने उसे सार्वजनिक रूप से या किसी चुनिंदा व्यक्ति के साथ शेयर किया हो.

लिंग

अपनी लैंगिक जानकारी चुनें या तय करें कि आपको यह जानकारी नहीं देनी. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google आपकी लैंगिक जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है.

आपकी लैंगिक जानकारी दूसरों को सिर्फ़ तब दिखेगी, जब आपने उसे सार्वजनिक रूप से या किसी चुनिंदा व्यक्ति के साथ शेयर किया हो.

फ़ोन नंबर

अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है, तो हमारी सलाह है कि आप यह जानकारी डालें. हालांकि, यह जानकारी देना ज़रूरी नहीं है. आपके नंबर का इस्तेमाल Google की अलग-अलग सेवाओं के लिए किया जा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके खाते में फ़ोन नंबर कैसे जोड़ा गया है. उदाहरण के लिए, अपना पासवर्ड भूल जाने पर, खाता वापस पाने के लिए दिए गए फ़ोन नंबर से, खाते का ऐक्सेस दोबारा पाने में मदद मिलती है.

आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इस बारे में ज़्यादा जानें.

मौजूदा ईमेल पता

अगर आपके पास पहले से कोई ईमेल पता है, तो हमारा सुझाव है कि आप उसे जोड़ें. इस ईमेल पते का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जा सकता है:

  • आपके खाते को सुरक्षित रखने में मदद करना.
  • अगर साइन इन करने में समस्या आ रही हो, तो खाता वापस पाने में आपकी मदद करना, जैसे कि पासवर्ड भूल जाने पर.
  • Google की सेवाओं से सूचनाएं पाना.

बाद में इस जानकारी में बदलाव करना

Google खाता बनाने के बाद, इनमें से कुछ जानकारी बदली जा सकती है. यह भी कंट्रोल किया जा सकता है कि यह जानकारी किसे दिखे. यह करने का तरीका जानें:

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16489929298705107377
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false