एक ही बार में एक से ज़्यादा खातों में साइन इन करना

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो आप एक ही बार में एक से ज़्यादा खातों में साइन इन कर सकते हैं. इस तरह, आपको एक खाते से दूसरे खाते पर जाने के लिए बार-बार साइन आउट और साइन इन नहीं करना होगा.

आपके हर खाते की सेटिंग अलग होती हैं. हालांकि, कुछ मामलों में आपके सभी खातों पर डिफ़ॉल्ट खाते की सेटिंग लागू हो सकती हैं.

खाते जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर Google में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज या नाम का पहला अक्षर चुनें.
  3. मेन्यू में जाकर, खाता जोड़ें चुनें.
  4. आप जिस खाते का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसमें साइन इन करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.

एक खाते से दूसरे खाते पर जाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google में प्रवेश करें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अपना प्रोफ़ाइल चित्र या नाम का पहला अक्षर चुनें.
  3. मेनू पर, वह खाता चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं.

साइन आउट करना

अहम जानकारी: साइन आउट करने से पहले, पक्का करें कि आपने बैक अप लेने के लिए पुष्टि करने के तरीके सेट अप कर रखे हैं. ऐसा करके, वापस साइन इन करने में समस्या होने पर भी आप अपना डेटा सुरक्षित रख सकते हैं.

  1. अपने डिवाइस पर, www.google.com जैसे किसी Google पेज पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज या नाम का पहला अक्षर चुनें.
  3. मेन्यू में जाकर, साइन आउट करें या सभी खातों से साइन आउट करें चुनें.

अपने खाते को साइन इन पेज से हटाना

  1. अपने डिवाइस में उस ब्राउज़र पर जाएं जिसमें आपने साइन इन किया हुआ है. जैसे कि अगर आपने Chrome में साइन इन किया हुआ है, तो Chrome पर जाएं.
  2. myaccount.google.com पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या अपने नाम का पहला अक्षर चुनें.
  4. साइन आउट करें या सभी खातों से साइन आउट करें चुनें.
  5. खाता हटाएं चुनें.
  6. किसी खाते के आगे, हटाएं हटाना चुनें.
  7. आप यह भी कर सकते हैं: अगर आपने Firefox या Safari जैसे किसी दूसरे ब्राउज़र में साइन इन किया हुआ है, तो हर एक ब्राउज़र के लिए इस तरीके को दोहराएं.

हर खाते की सेटिंग अलग होती हैं

आप अपने हर खाते की सेटिंग को अलग-अलग कंट्रोल कर सकते हैं. जब आप कई खातों में साइन इन करते हैं, तो आम तौर पर उन खातों की सेटिंग आपस में शेयर नहीं होतीं. उदाहरण के लिए, आपके खातों की भाषा की सेटिंग अलग-अलग हो सकती हैं या उनमें साइन इन करने का तरीका अलग-अलग हो सकता है.

कभी-कभी एक खाते की सेटिंग दूसरे खातों पर भी लागू हो सकती हैं

अगर आपने एक ही समय पर एक से ज़्यादा खातों में साइन इन किया हुआ है, तो कभी-कभी हम यह नहीं बता पाते कि आप किस खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने दो खातों में साइन इन किया हुआ है और आप नई विंडो में ब्राउज़र खोलते हैं, तो हमें पक्के तौर पर यह पता नहीं होता कि आप किस खाते का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इस तरह के मामलों में, Google आपके डिफ़ॉल्ट खाते की सेटिंग, जैसे कि उसकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग लागू कर सकता है.

डिफ़ॉल्ट खाता क्या होता है

कई मामलों में, आपका डिफ़ॉल्ट खाता वह खाता होता है जिसका इस्तेमाल आपने साइन इन करने के लिए सबसे पहले किया था. मोबाइल डिवाइस पर, डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के हिसाब से, आपका डिफ़ॉल्ट खाता अलग-अलग हो सकता है.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7690877316730355804
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false