Google बार का उपयोग करना

आप Google बार का उपयोग अपने सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Google ऐप्लिकेशन पाने, ऐप्लिकेशन नोटिफ़िकेशन पाने और अपना Google खाता संभालने के लिए कर सकते हैं. 

Google बार का उपयोग करने के तरीके

एक ऐप्लिकेशन से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाना

एक Google ऐप्लिकेशन से दूसरे Google ऐप्लिकेशन पर जाना:

  1. ऊपर दाईं ओर Google ऐप ऐप्लिकेशन चुनें.
  2. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं.

नोट: अगर आपको मेनू में अपनी मनचाही चीज़ दिखाई नहीं देती है, तो अधिक चुनें.

नोटिफ़िकेशन देखना, खारिज करना और संभालना

Google बार से आप किसी विशिष्‍ट Google सेवा, जैसे Gmail या डिस्‍क के खुले न होने पर भी उसके नोटिफ़िकेशन देख सकते हैं.

नोटिफ़िकेशन देखना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. ऊपर दाईं ओर, सूचनाएं नोटिफ़िकेशन चुनें.

आपको अपने सभी नोटिफ़िकेशन की सूची दिखाई देगी.

नोटिफ़िकेशन खारिज करना

सूचनाओं को खारिज करने के लिए, ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें और सभी हटाएं सभी साफ़ करें चुनें.

नोटिफ़िकेशन संभालना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. ऊपर दाईं ओर, सूचनाएं नोटिफ़िकेशन उसके बाद सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. हर ऐप के नाम के आगे दिए गए स्विच पर क्लिक करके चालू या बंद करें.
अपना मेनू कस्‍टमाइज़ करना

अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन को सबसे ऊपर दिखाने के लिए आप लॉन्‍चर को कस्‍टमाइज़ कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, उन्‍हें मेनू के भीतर खींचें और छोड़ें.

नोट: अपना मेनू कस्टमाइज़ करने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप अपने Google खाते में प्रवेश किए हुए हैं. 

अधिक ऐप्लिकेशन जोड़ना

अगर आप सूची में दिखाई न देने वाला कोई ऐप्लिकेशन जोड़ना चाहते हैं, तो:

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. Google ऐप ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. मेनू में सबसे नीचे अधिक चुनें.
  4. अपने मनचाहे Google ऐप्लिकेशन को लॉन्चर के सबसे ऊपरी भाग पर खींचें.

ऐसे ऐप्लिकेशन जोड़ना जो "अधिक" मेनू में नहीं हैं

आप अपने उपयोग किए जाने वाले ऐसे Google ऐप्लिकेशन भी जोड़ सकते हैं जो "अधिक" अनुभाग में दिखाई नहीं देते हैं.

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  3. ऊपर दाईं ओर, Google ऐप ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. ऐप्लिकेशन के नाम के नीचे शॉर्टकट जोड़ें चुनें.

अगर आपको पेज पर Google ऐप्लिकेशन लॉन्चर नहीं दिखाई देता, तो हो सकता है कि आप इस समय ऐप्लिकेशन लॉन्चर में वह ऐप्लिकेशन न जोड़ पाएं.

ऐप्लिकेशन में खोजना

Gmail जैसी कुछ सेवाओं के लिए, Google बार में एक खोज बाॅक्‍स शामिल होगा जिसका उपयोग करके आप उस सेवा में कुछ ढूंढ सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Gmail में किसी विशिष्ट ईमेल को ढूंढने के लिए इस खोज बॉक्‍स का उपयोग कर सकते हैं.

अपने Google खाते से प्रस्थान करना, एक Google खाते से दूसरे खाते पर जाना या अपना Google खाता संभालना

अपने खाते से प्रस्‍थान करने, एक खाते से दूसरे खाते पर जाने या अपनी खाता सेटिंग संभालने के लिए, स्‍क्रीन के ऊपर दाईं ओर अपना चित्र चुनें. अगर आपको सबसे ऊपर किसी फ़ोटो के बजाय अपना ईमेल पता दिखाई देता है, तो उसे चुनें.

वहां से आप यह कर सकते हैं:

  • प्रस्थान करना. प्रस्थान करने के लिए प्रस्थान करें चुनें.
  • एक खाते से दूसरे खाते पर जाना. एक खाते से दूसरे खाते पर जाने के लिए, अपने दूसरे खाते से लिंक किया गया चित्र या ईमेल पता चुनें.
  • अपना Google खाता संभालना. अपनी खाता सेटिंग संभालने के लिए मेरा खाता चुनें.

नोट: Google बार से अपने खाते से प्रस्थान करने का मतलब है कि आप सभी Google ऐप्लिकेशन से प्रस्थान कर जाएंगे. उदाहरण के लिए, अगर आपने Gmail से प्रस्‍थान कर लिया है, तो आप कैलेंडर और मानचित्र से भी प्रस्‍थान कर जाएंगे.

सामान्य समस्‍याएं

मैंने ऐप्‍लिकेशन लॉन्‍चर पर क्‍लिक किया है और मैं Gmail पर वापस नहीं जा पा रहा/रही हूं

अगर आप गलती से क्लिक करके अपने Gmail इनबॉक्स से बाहर हो गए हैं और किसी दूसरे Google पेज पर पहुंच गए हैं:

  1. ऊपर दाईं ओर, Google ऐप ऐप्लिकेशन चुनें.
  2. Gmail  चुनें.
मैं जिन ऐप्लिकेशन उपयोग करता/करती हूं, वे मेरी नोटिफ़िकेशन सूची में नहीं हैं

आपको अपनी सूची में केवल वही ऐप्लिकेशन दिखाई देंगे, जिनसे आपको पहले ही नोटिफ़िकेशन मिल चुके हैं. उदाहरण के लिए, आपको ईमेल पर YouTube नोटिफ़िकेशन मिल सकते हैं, लेकिन अगर आपको Google बार में YouTube नोटिफ़िकेशन कभी भी नहीं मिला है, तो YouTube इस सूची में दिखाई नहीं देगा.

मैंने नोटिफ़िकेशन बंद कर दिए हैं लेकिन वे मुझे अभी भी मिल रहे हैं

Google बार में नोटिफ़िकेशन अक्षम करने से आपको अपने फ़ोन, टैबलेट या ईमेल पर उसी Google ऐप्लिकेशन से मिलने वाले नोटिफ़िकेशन अक्षम नहीं होते. उन नोटिफ़िकेशन को बंद करने के लिए, प्रत्‍येक ऐप्लिकेशन की सेटिंग जांचें.

मैं ऐप चलाने के साधन में आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप पर क्लिक नहीं कर पा रहा/रही हूं

कुछ ऐप हर जगह काम नहीं करते हैं. अगर आप किसी ऐसे देश में यात्रा कर रहे हैं जहां कोई ऐप काम नहीं करता है, तो यह आपके ऐप चलाने के साधन में दिखाई देगा, लेकिन आप इस पर क्लिक नहीं कर पाएंगे. 

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10857591184050006636
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false