अहम जानकारी: तीसरे पक्ष की सेवाओं का मतलब है कि ऐसी कंपनियां या डेवलपर जो Google से बाहर के हैं. अपने डेटा की कॉपी को तीसरे पक्ष की सिर्फ़ उन सेवाओं पर ट्रांसफ़र करें जिन पर आपको भरोसा है. जोखिमों के बारे में जानें.
Google आपको अपने डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करने की सुविधा देता है. Google आपको इस सुविधा का दायरा बढ़ाने का विकल्प भी देता है. इसके तहत, तीसरे पक्ष की किसी सेवा को अपने Google खाते से जुड़ा कुछ डेटा ट्रांसफ़र करने की अनुमति दी जा सकती है. इससे वह सेवा उस डेटा को इस्तेमाल कर पाती है. यह विकल्प इस सुविधा को देने वाले देशों और इलाकों के लोगों के लिए उपलब्ध है. यह एक अतिरिक्त विकल्प है, जो Google Takeout में सभी लोगों के लिए पहले से उपलब्ध सुविधाओं के साथ मिलता है. जिन देशों के लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है वे Google Takeout का इस्तेमाल करके, अपने Google खाते में मौजूद कॉन्टेंट की कॉपी बना सकते हैं. ऐसा करके, वे उस कॉन्टेंट को अपने निजी कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, वे कॉपी किए गए उस कॉन्टेंट को मैन्युअल तरीके से किसी तीसरे पक्ष की सेवा में ट्रांसफ़र कर सकते हैं.
यह विकल्प उपलब्ध होने पर, आपके डेटा को ट्रांसफ़र करने की प्रोसेस हमेशा तीसरे पक्ष की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर शुरू होगी. यह विकल्प उपलब्ध कराने के लिए, Google से बाहर की सेवाएं हमारे टूल का इस्तेमाल कर सकती हैं. हालांकि, इस विकल्प को सेट अप करना उनकी ही ज़िम्मेदारी होती है. वे यह भी तय कर सकती हैं कि इसे सेट अप किया जाए या नहीं.
जानकारी: कभी-कभी, आपके खाते को आपका दफ़्तर, स्कूल या कोई अन्य संगठन मैनेज करता है. ऐसा होने पर, आपको शायद अपने Google खाते से जुड़े डेटा की कॉपी को तीसरे पक्ष की सेवा पर ट्रांसफ़र करने की सुविधा न मिले. हालांकि, आपको यह सुविधा तब मिल सकती है, जब आपके एडमिन ने आपके खाते के लिए इसे चालू किया हो. इस बारे में ज़्यादा जानें कि आपके लिए यह सुविधा उपलब्ध है या नहीं.
अहम जानकारी:
- आपके पास यह चुनने का विकल्प है कि आपको अपने डेटा की कॉपी को तीसरे पक्ष की सेवा में ट्रांसफ़र करना है या नहीं.
- अगर आपको अपने डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करना है, तो आपके पास यह चुनने का विकल्प है कि कौनसा डेटा कॉपी किया जाए.
- यह आपके डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करने के लिए, एक बार किया जाने वाला अनुरोध है.
- अपने डेटा की कॉपी को किसी तीसरे पक्ष की सेवा पर ट्रांसफ़र करने पर, Google खाते से आपका डेटा नहीं मिटाया जाएगा.
- जब किसी तीसरे पक्ष की सेवा को आपके डेटा की कॉपी मिल जाती है, तो उस कॉपी को मैनेज करने और सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी उसी पक्ष की होती है.
अपने डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करने से पहले
Google पूरी कोशिश करता है कि आपका डेटा सुरक्षित रहे और उस पर आपका कंट्रोल रहे. अपने डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करने से पहले, इसकी प्रोसेस को समझना ज़रूरी है.
पक्का करें कि आपको तीसरे पक्ष की सेवा पर भरोसा हो
अहम जानकारी: Google किसी भी मकसद के लिए, किसी को आपकी निजी जानकारी नहीं बेचता. जब तक आपकी अनुमति नहीं मिलेगी, हम आपका डेटा ट्रांसफ़र नहीं करेंगे.
जब तीसरे पक्ष की सेवा के पास आपके डेटा की कॉपी होती है, तो उस कॉपी को मैनेज करने और सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी Google की नहीं होती.
आपको शेयर किए जाने वाले डेटा को भी ध्यान से देखना चाहिए, क्योंकि इसमें निजी या संवेदनशील जानकारी हो सकती है. अपने डेटा की कॉपी को सिर्फ़ तब ट्रांसफ़र करें, जब आपको लगे कि ऐसा करना सही है और इसे शेयर करने में आप सहज हों.
हमारा यह भी सुझाव है कि आप तीसरे पक्ष की सेवा की निजता नीति और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पढ़ें. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि वह आपका डेटा कैसे इस्तेमाल करती है. साथ ही, वह आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखती है और उसकी निजता को कैसे बरकरार रखती है. इसमें कई तरह की जानकारी शामिल होती है. जैसे, वह सेवा आपकी संवेदनशील और निजी जानकारी को पढ़ने, मिटाने, उसमें बदलाव करने, उसकी कॉपी ट्रांसफ़र करने या उसे बेचने का काम कर सकती है या नहीं.
पूरा कंट्रोल आपके पास है
अहम जानकारी: आपके खाते की सुरक्षा से जुड़े कुछ डेटा और जानकारी को तीसरे पक्ष की किसी सेवा पर कॉपी करके ले जाने और ट्रांसफ़र करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. जैसे, आपके पासवर्ड.
आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि अपने Google खाते से, Google के बाहर की किसी सेवा में डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करना है या नहीं. यह भी तय किया जा सकता है कि कौनसा डेटा कॉपी किया जाए.
उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने YouTube डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करना है, तो आपके पास अपने निजी वीडियो को कॉपी न करने का विकल्प है. अपने डेटा की कॉपी को तीसरे पक्ष की सेवा में ट्रांसफ़र करने के हर अनुरोध में, आपको यह चुनने का विकल्प मिलता है कि कौनसा डेटा कॉपी करना है और कौनसा नहीं.
ध्यान दें: इससे पहले कि Google आपके डेटा की कॉपी बना ले, आपके पास इस अनुरोध को रद्द करने का विकल्प होता है. तीसरे पक्ष की सेवा को दिया गया ऐक्सेस हटाने के लिए, अपने Google खाते पर जाएं.
यह आपके डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करने के लिए, एक बार किया जाने वाला अनुरोध है.
यह प्रोसेस, आपके Google खाते को तीसरे पक्ष की सेवा के साथ सिंक नहीं करती. इस प्रोसेस से, आपके डेटा की एक बार कॉपी बन जाती है. इसके बाद, तीसरे पक्ष की सेवा उसे ट्रांसफ़र कर देती है.
कभी-कभी, आपको अपने डेटा की कॉपी को एक ही सेवा में दोबारा ट्रांसफ़र करने की ज़रूरत पड़ सकती है. आपको अपने डेटा में किए गए बदलावों को लागू करने के लिए ऐसा करना पड़ सकता है. इसके लिए, आपको यह प्रोसेस फिर से पूरी करनी होगी. आपके डेटा की कितनी भी कॉपी बनाई जा सकती हैं. हालांकि, डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, आपको हर बार उसकी कॉपी बनाने की अनुमति देनी होगी.
आपका डेटा मिटाया नहीं जाएगा
इस प्रोसेस के तहत, Google अपनी सेवाओं से जुड़ा आपका कोई भी डेटा नहीं मिटाता. जिस समय तीसरे पक्ष की कोई सेवा आपके डेटा को ट्रांसफ़र करती है, Google उस ट्रांसफ़र में मौजूद डेटा की कॉपी बना लेता है. अपने Google खाते में इस जानकारी को ढूंढने, कंट्रोल करने, और मिटाने का तरीका जानें.
जानकारी:
- कौनसा डेटा ट्रांसफ़र किया जाएगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि तीसरे पक्ष की सेवा ने आपके डेटा को ट्रांसफ़र करना कब शुरू किया है. यह इस पर निर्भर नहीं करता है कि उस सेवा ने आपसे डेटा ट्रांसफ़र करने की अनुमति कब मांगी थी.
- इन दो कार्रवाइयों के बीच, आपके डेटा में जो बदलाव किए जाते हैं और जो जानकारी जोड़ी जाती है वह इस कॉपी में दिखती है.
- एक्सपोर्ट शुरू होने के बाद किए गए बदलाव और जोड़ी गई जानकारी शायद इस कॉपी में शामिल न हो.
अपने डेटा की कॉपी को Google खाते से तीसरे पक्ष की किसी सेवा में ट्रांसफ़र करने का विकल्प चुनने पर, Google आपके चुने गए डेटा की कॉपी बना लेता है. आपके डेटा को ट्रांसफ़र करने की ज़िम्मेदारी तीसरे पक्ष की सेवा पर होती है.
अहम जानकारी: तीसरे पक्ष की सेवाओं का मतलब है कि ऐसी कंपनियां या डेवलपर जो Google से बाहर के हैं. अपने डेटा की कॉपी को तीसरे पक्ष की सिर्फ़ उन सेवाओं पर ट्रांसफ़र करें जिन पर आपको भरोसा है. जोखिमों के बारे में जानें.
अपने डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र करना
तीसरे पक्ष की सेवा आपका कुछ डेटा ऐक्सेस करने का अनुरोध करती है. इसलिए, यह प्रोसेस हमेशा उनके ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर शुरू होती है. Google कंट्रोल नहीं करता कि यह विकल्प कैसे और कहां दिखेगा.
अगर आपको कुछ डेटा की कॉपी ट्रांसफ़र करनी है, तो:
- आपसे अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि आपको अपने डेटा की कॉपी और ऐसे डेटा को ट्रांसफ़र करना है या नहीं जिसे तीसरे पक्ष की सेवा ऐक्सेस कर सकती है.
- तीसरे पक्ष की सेवा को आपके डेटा की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे वह ट्रांसफ़र कर सकेगी.
- डेटा ट्रांसफ़र किए जाने के बाद, उसकी कॉपी को सुरक्षित रखने और उसकी निजता बरकरार रखने की ज़िम्मेदारी तीसरे पक्ष की सेवा की होती है.
जानकारी: इस प्रोसेस को पूरा होने में कई घंटे या दिन लग सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितना डेटा कॉपी किया गया है और तीसरे पक्ष की सेवा, कॉपी को कब ट्रांसफ़र करती है.
सुझाव/राय दें या शिकायत करें
अगर आपको ऐसी समस्याएं आ रही हैं जिनके बारे में इस लेख में नहीं बताया गया है, तो हमें सुझाव/राय दें या शिकायत करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह सुविधा कहां उपलब्ध है?- ऑस्ट्रिया
- बेल्जियम
- बुल्गारिया
- क्रोएशिया
- साइप्रस
- चेक गणराज्य
- डेनमार्क
- एस्टोनिया
- फ़िनलैंड
- फ़्रांस
- जर्मनी
- ग्रीस
- हंगरी
- आयरलैंड
- इटली
- लातविया
- लिथुआनिया
- लक्ज़मबर्ग
- माल्टा
- नीदरलैंड्स
- पोलैंड
- पुर्तगाल
- रोमानिया
- स्लोवाकिया
- स्लोवेनिया
- स्पेन
- स्वीडन
- स्विट्ज़रलैंड
- यूनाइटेड किंगडम
जानें कि Google कैसे तय करता है कि आपका खाता किस देश से जुड़ा है.
नहीं. ऐसा हो सकता है कि आपका Google खाता जिस देश से जुड़ा है वहां यह सुविधा उपलब्ध न हो. यहां बताई गई स्थितियों में, ऐसा हो सकता है कि आप इस सुविधा का इस्तेमाल न कर पाएं:
- आपके खाते को आपका दफ़्तर, स्कूल या कोई अन्य संगठन मैनेज करता है.
- ऐसा होने पर, अपने खाते के एडमिन से संपर्क करें. अपने एडमिन को ढूंढने का तरीका जानें.
- बच्चे के लिए बनाया गया Google खाता.
- इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको माता-पिता या अभिभावक की अनुमति लेनी होगी.
- YouTube के लिए ब्रैंड खाता. ब्रैंड खाते को मैनेज करने का तरीका जानें.
- Google के Advanced Protection Program में रजिस्टर किया गया है.
Google आपके डेटा की कॉपी नहीं बना पाएगा, क्योंकि:
- डेटा नहीं मिल सका. दोबारा जांच करके पक्का करें कि आपके पास वह डेटा मौजूद है जिसे आपको कॉपी करना है.
- आपने नया अनुरोध तब किया था, जब पिछले अनुरोध पर काम चल रहा था. इस स्थिति में, हो सकता है कि दोनों में से कोई एक अनुरोध पूरा न हो. नया अनुरोध करने से पहले, पिछले सभी अनुरोधों को मंज़ूरी मिलने का इंतज़ार करें.
- आपके डेटा को कॉपी करने की प्रोसेस में कोई गड़बड़ी हुई है. अगर ऐसा होता है, तो फिर से प्रोसेस करने की कोशिश करें.
डेटा कॉपी होने के बाद किसी भी तरह की समस्या होने पर, सीधे तीसरे पक्ष की सेवा से संपर्क करें.
अहम जानकारी: तीसरे पक्ष की सेवाओं का मतलब है कि ऐसी कंपनियां या डेवलपर जो Google से बाहर के हैं. अपने डेटा की कॉपी को तीसरे पक्ष की सिर्फ़ उन सेवाओं पर ट्रांसफ़र करें जिन पर आपको भरोसा है. जोखिमों के बारे में जानें.
Google के इन प्रॉडक्ट से तीसरे पक्ष की सेवाओं में, अपने कुछ डेटा की कॉपी को ट्रांसफ़र किया जा सकता है:
- Chrome ब्राउज़र
- Google Maps
- Play Store
- Google Search
- Google Shopping
- YouTube
डेवलपर के लिए
हमारी डेवलपर गाइड के साथ-साथ अन्य रेफ़रंस, संसाधन, और नीतियों को देखने के लिए, Data Portability API से जुड़ा दस्तावेज़ देखें.