अपने Google खाते पर मौजूद नाम बदलना

आपके पास Google खाते से जुड़े नाम या किसी दूसरे नाम को किसी भी समय बदलने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: Google की सेवाओं पर, आपसे बातचीत करते समय या आपका बनाया गया कॉन्टेंट देखते समय, कोई भी व्यक्ति आपके जोड़े गए नाम और किसी दूसरे नाम को देख सकता है. पता करें कि आपका नाम कहां दिखता है.

अपने नाम में बदलाव करना

अपना नाम जितनी बार चाहें उतनी बार बदला जा सकता है.

  1. ब्राउज़र पर, https://myaccount.google.com पर जाएं. इसके बाद, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़ सकता है.

  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, "निजी जानकारी" चुनें. इसके बाद, नाम इसके बाद बदलाव करें बदलाव करें चुनें.

  3. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

सलाह: पता करें कि आपका नाम कहां दिखता है.

नाम बदलने के बाद भी, पुराना नाम दिखने की समस्या को ठीक करना

अगर आपने अपना नाम बदल दिया है, लेकिन पुराना नाम अब भी दिख रहा है, तो कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं.

अहम जानकारी: कुकी मिटाते समय, हो सकता है कि आप ऐसी साइटों से साइन आउट हो जाएं जो Google की नहीं हैं.

ज़्यादा जानकारी

नाम

आप अपना नाम जितनी बार चाहें, बदल सकते हैं.
 

कोई दूसरा नाम

अपना कोई दूसरा नाम जोड़ने, अपडेट करने या हटाने के लिए, मेरे बारे में सेक्शन या account.google.com पर जाएं. account.google.com पर जाकर, इन निर्देशों को अपनाएं:

  1. निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  2. अपने नाम की दाईं ओर, इसके बाद पर क्लिक करें.
  3. "कोई दूसरा नाम" के बगल में मौजूद, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

 

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13758642232316222365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false