अपने Google खाते में कोई फ़ोटो जोड़ना या उसमें बदलाव करना

आपके पास अपने Google खाते में प्रोफ़ाइल फ़ोटो जोड़ने की सुविधा होती है. इससे दूसरे लोग आपको पहचान पाते हैं. साथ ही, जब आपने अपने खाते में साइन इन किया हो, तब आपको इसका पता चल पाता है. आपके पास अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को किसी भी समय बदलने का विकल्प होता है.


अहम जानकारी: Google की सभी सेवाओं के लिए, आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, आपकी अन्य फ़ोटो शेयर नहीं की जाती हैं. जानें कि आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो कहां दिखती है.

प्रोफ़ाइल फ़ोटो जोड़ना या उसे बदलना

  1. ब्राउज़र पर, myaccount.google.com पर जाएं. इसके बाद, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़ सकता है.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. “सामान्य जानकारी” में, “प्रोफ़ाइल फ़ोटो” पर जाएं. इसके बाद, अपने नाम के पहले अक्षर या मौजूदा प्रोफ़ाइल फ़ोटो वाले सर्कल पर क्लिक करें.
    • प्रोफ़ाइल फ़ोटो जोड़ने के लिए, सबसे नीचे, "प्रोफ़ाइल फ़ोटो जोड़ें" को चुनें.
    • अपनी मौजूदा फ़ोटो बदलने के लिए, सबसे नीचे, "बदलें" को चुनें.
  4. कोई इमेज चुनें, अपने डिवाइस से फ़ोटो अपलोड करें या Google Photos में से कोई फ़ोटो चुनें.
  5. अपने हिसाब से फ़ोटो को घुमाएं और काटें.
  6. सबसे नीचे बाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो के तौर पर सेव करें चुनें.

जानकारी:

  • आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो कई जगहों पर दिख सकती है. इनमें से ज़्यादातर जगहों पर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को चुनकर, उसमें बदलाव किया जा सकता है.
  • पिछली प्रोफ़ाइल फ़ोटो देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद पुरानी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.

सहायक टेक्नोलॉजी या कीबोर्ड की मदद से अपनी फ़ोटो को काटना

अपनी फ़ोटो को किसी कोने से काटना

  1. जिस कोने से फ़ोटो को काटना हो उस पर जाएं.
  2. फ़ोटो को काटने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.

फ़ोटो काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले स्क्वेयर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

  1. फ़ोटो काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले स्क्वेयर को चुनने के लिए, उस पर जाएं.
  2. फ़ोटो काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले स्क्वेयर की जगह बदलने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18443112813940843349
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false