तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ अपना Google डेटा शेयर करना

Google, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं के साथ आपके Google खाते का कुछ डेटा सुरक्षित तरीके से शेयर करने में आपकी मदद करता है.

जब तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवाओं को अपने Google खाते का ऐक्सेस दिया जाता है, तो:

  • Google आपको बताता है कि तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के साथ किस तरह का डेटा शेयर किया जा सकता है.
  • Google आपकी अनुमति के बिना आपका डेटा शेयर नहीं करता है.
  • आपके पास किसी भी समय तीसरे पक्ष के खाते के साथ, अपने Google खाते का डेटा शेयर करने की सुविधा बंद करने का विकल्प होता है.
  • Google, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के साथ आपके Google खाते का पासवर्ड शेयर नहीं करता.

अपने Google खाते का ऐक्सेस देने के बाद शेयर किए गए डेटा के बारे में जानकारी

Google कौनसा डेटा शेयर करता है

इससे पहले कि आप अपने Google खाते का ऐक्सेस तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन को देने के बारे में कोई फ़ैसला लें, हम यह समझने में आपकी मदद करेंगे कि तीसरे पक्ष ने हमसे किस तरह का डेटा मांगा है.

आपके पास इनकी समीक्षा करने का विकल्प है:

  • Google की वे सेवाएं जिनका ऐक्सेस तीसरे पक्ष ने मांगा है.
  • तीसरे पक्ष के पास डेटा का किस लेवल का ऐक्सेस है और वह आपके Google डेटा की मदद से क्या कार्रवाइयां कर सकता है.
Google के प्रॉडक्ट जिनमें संवेदनशील जानकारी होती है

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन, ऐसे डेटा के ऐक्सेस का अनुरोध कर सकते हैं जो आपके हिसाब से निजी या संवेदनशील हो सकता है. Google के ऐसे प्रॉडक्ट के उदाहरण जिनमें संवेदनशील जानकारी हो सकती है:

  • Gmail: आपके ईमेल में आपके संपर्कों के नाम, निजी बातचीत या संवेदनशील दस्तावेज़ शामिल हो सकते हैं.
  • Photos: आपके Google Photos एल्बम में ऐसी फ़ोटो हो सकती हैं जिन्हें आप शेयर करना या किसी और को दिखाना पसंद न करें. जैसे, आपके परिवार की तस्वीरें या आधिकारिक दस्तावेज़ों की कॉपी.
    • कुछ फ़ोटो में तारीख और जगह की जानकारी अपने-आप टैग हो जाती है.
  • Drive: आपके Google Drive में, आपकी अपलोड की गई संवेदनशील फ़ाइलें हो सकती हैं. जैसे:
    • निजी फ़ोटो
    • स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी का इतिहास
    • वित्तीय रिकॉर्ड
    • आधिकारिक रिपोर्ट
    • प्रज़ेंटेशन
  • Calendar: आपके Google Calendar में, आपके रोज़ के कामों और निजी इवेंट के बारे में अहम जानकारी हो सकती है. इसमें इवेंट की जगह की जानकारी, मेहमानों के नाम, और अपॉइंटमेंट या मीटिंग का ब्यौरा शामिल है.
  • Contacts: आपके Google Contacts में, आपकी जान-पहचान वाले लोगों के नाम, फ़ोन नंबर, पते, और संपर्क की जानकारी शामिल हो सकती है.

जानकारी: अन्य लोगों के साथ दस्तावेज़ शेयर करने पर, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाएं उन लोगों के नाम और ईमेल पते देख सकती हैं.

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवाएं कौनसा डेटा शेयर कर सकती हैं

जब तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन को अपने Google खाते का ऐक्सेस दिया जाता है, तो Google को उस तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा पर बने आपके खाते का ऐक्सेस नहीं मिलता.

मुमकिन है कि आपने Google को तीसरे पक्ष के अपने खाते के कुछ डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति दी हो. ऐसे में, डेटा शेयर करने के लिए इस्तेमाल होने वाला तरीका, आपके Google खाते के कुछ डेटा को शेयर करने के तरीके से अलग होता है. Google खाता लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

तीसरे पक्ष का कोई ऐप्लिकेशन या सेवा आपके डेटा को कितने समय तक सेव करके रख सकती है

तीसरे पक्ष के ऐप स्टोर, आपके डेटा को कितने समय तक सेव करके रखेंगे, यह निजी डेटा के रखरखाव के लिए बनाए गई उनकी नीति के हिसाब से तय होता है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कि तीसरे पक्ष का कोई ऐप्लिकेशन या सेवा आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करती है, उसकी निजता नीति और सेवा की शर्तें देखें. आपको यह जानकारी, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या उसकी वेबसाइट पर मिल सकती है.

अपने Google खाते के डेटा का ऐक्सेस देने से पहले

तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा को अपने Google खाते का ऐक्सेस देने पर, वह आपकी संवेदनशील जानकारी को पढ़ सकती है, उसमें बदलाव कर सकती है, उसे मिटा या शेयर कर सकती है.

यह जानने के लिए कि तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन या सेवा आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करती है और उसे सुरक्षित कैसे रखती है, तीसरे पक्ष के उस ऐप्लिकेशन या सेवा की निजता नीति और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पढ़ें.

अपने Google खाते का ऐक्सेस तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा को देने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:

  • सुरक्षा: अगर तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन का सर्वर हैक कर लिया जाता है, तो ऐसे लोग आपका डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं जिन्हें इसकी अनुमति नहीं है. अपने Google खाते का ऐक्सेस तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा को देने पर, वह आपके डेटा को अपने सर्वर पर कॉपी कर सकती है और उसे सेव करके रख सकती है. Google, किसी और कंपनी के सर्वर पर मौजूद डेटा की सुरक्षा नहीं कर सकता. ऐसे में, आपके डेटा की सुरक्षा और निजता को ज़्यादा खतरा हो सकता है.
  • डेटा का इस्तेमाल: तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन, आपके डेटा का दुरुपयोग कर सकता है या उसे गलत तरीके से शेयर कर सकता है.
  • डेटा मिटाना: मुमकिन है कि आप तीसरे पक्ष के सर्वर से अपना डेटा तुरंत न मिटा पाएं या आपका डेटा अपने-आप न मिटे. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये कार्रवाइयां तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन पर निर्भर करती हैं. यह भी हो सकता है कि तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा पर बनाए गए अपने खाते को आप आसानी से न मिटा पाएं.
  • नीति में बदलाव: ऐसा मुमकिन है कि आपको तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा की नीतियों और काम करने के तरीकों में होने वाले बदलावों के बारे में, सीधे तौर पर सूचनाएं न मिलें.
  • डेटा को देखना: तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के लिए काम करने वाले कुछ लोग, आपके Google खाते का वह डेटा देख सकते हैं जिसे आपने उस ऐप्लिकेशन के साथ शेयर किया है.

अहम जानकारी: तीसरे पक्ष की निजता नीति को पढ़ें. इससे आपको यह फ़ैसला लेने में मदद मिलेगी कि आपको तीसरे पक्ष को अपने डेटा का ऐक्सेस देना है या नहीं.

ऐसे ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी जिनकी पुष्टि नहीं की गई है

यह मुमकिन है कि Google ने तीसरे पक्ष के उन ऐप्लिकेशन की समीक्षा न की हो जो आपकी संवेदनशील जानकारी का ऐक्सेस मांगते हैं. यह समीक्षा इस बात की जांच करने के लिए की जाती है कि तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन, डेटा सुरक्षित रखने की Google की नीतियों का पालन करते हैं या नहीं. उदाहरण के लिए, अगर तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन की डेवलपमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है या उसे बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं कराया गया है, तो हो सकता है कि Google ने उसकी समीक्षा नहीं की हो.

अगर आपको चेतावनी मिलती है कि इस ऐप्लिकेशन की पुष्टि नहीं की गई है, तो ऐप्लिकेशन के साथ अपना डेटा शेयर न करें. डेटा सिर्फ़ तब शेयर करें, जब आपको ऐप्लिकेशन डेवलपर पर भरोसा हो.

कुछ ऐप्लिकेशन की पुष्टि क्यों नहीं की जाती है

ऐप्लिकेशन की पुष्टि न होने के पीछे, ये वजहें हो सकती हैं:

  • डेवलपर अब भी ऐप्लिकेशन की जांच कर रहा है.
  • ऐप्लिकेशन को किसी संगठन के लिए अंदरूनी और सीमित तौर पर उपलब्ध कराया गया है.

गैर-भरोसेमंद डेवलपर, बिना पुष्टि वाले ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल, नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं. जैसे, अनचाहा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करना या निजी जानकारी चुराना. अपना डेटा सिर्फ़ तब शेयर करें, जब आपको ऐप्लिकेशन डेवलपर पर भरोसा हो.

तीसरे पक्ष के जिन ऐप्लिकेशन और सेवाओं के पास आपके खाते का ऐक्सेस है उन्हें मैनेज करना

तीसरे पक्ष को दिए गए अपने Google खाते के ऐक्सेस की समीक्षा कभी भी की जा सकती है या उसे बदला जा सकता है.

जानकारी: किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा को दिए गए ऐक्सेस की समीक्षा करने या उसे बदलने के लिए, सूची में से उसका नाम चुनें.

अपने ऐप्लिकेशन और सेवाएं देखें

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15519444873139397975
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false