अपने Google खाते और तीसरे पक्षों के बीच के कनेक्शन को मैनेज करना

उपयोगी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास अपने Google खाते और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं के बीच डेटा शेयर करने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: तीसरे पक्ष ऐसी कंपनियां या डेवलपर होते हैं जो Google से बाहर के हैं. अपना डेटा सिर्फ़ तीसरे पक्ष की ऐसी कंपनियों या डेवलपर के साथ शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है. Google आपकी अनुमति के बिना कनेक्शन सेट अप नहीं करता.

तीसरे पक्ष के कनेक्शन के बारे में जानें

अपने सभी मौजूदा तीसरे पक्ष के कनेक्शन की समीक्षा करने के लिए:

  1. अपने Google खाते के तीसरे पक्ष के कनेक्शन वाले पेज पर जाएं.
  2. सूची में ऐप्लिकेशन या सेवा ढूंढें.
  3. वह ऐप्लिकेशन या सेवा चुनें जिसके कनेक्शन की आपको समीक्षा करनी है.

जानकारी: अगर तीसरे पक्ष के ऐसे ऐप्लिकेशन या सेवा को चुना जाता है जिसका पासवर्ड Google Password Manager में सेव किया गया है, तो आपको उस पेज पर एक लिंक दिखेगा. अपने पासवर्ड सेव करने, मैनेज करने, और सुरक्षित करने का तरीका जानें.

तीसरे पक्ष के कनेक्शन मैनेज करना

'Google से साइन इन करें' सुविधा की मदद से साइन इन करना

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं में साइन इन करने के दौरान अपने Google खाते का इस्तेमाल करने के लिए, 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करें. इस प्रोसेस की मदद से, अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म और ब्राउज़र पर साइन इन किया जा सकता है. इसके लिए, आपको नया पासवर्ड बनाने की ज़रूरत नहीं है.

इन कनेक्शन की समीक्षा करना और कनेक्शन मैनेज करना

किसी ऐप्लिकेशन या सेवा के लिए, 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल बंद करने के लिए:

अहम जानकारी: इस कनेक्शन को मिटाने पर, Google अपने-आप ऐप्लिकेशन या सेवा में साइन इन करना बंद कर देता है. इससे तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन या सेवा नहीं मिटती.

  1. अपने Google खाते के तीसरे पक्ष के कनेक्शन पेज पर जाएं.
  2. Google से साइन इन करें को चुनें.
  3. तीसरे पक्ष के उस ऐप्लिकेशन या सेवा को चुनें जिसका कनेक्शन आपको हटाना है इसके बाद जानकारी देखें.
    • जानकारी: अगर उस ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ एक से ज़्यादा तरह के कनेक्शन मौजूद हैं, तो “{ऐप्लिकेशन का नाम} में साइन इन करने में Google आपकी मदद कैसे करता है” सेक्शन में 'Google से साइन इन करें' कनेक्शन दिखता है.
  4. 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल बंद करें इसके बाद पुष्टि करें को चुनें.

'Google से साइन इन करें' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

जानें कि 'Google से साइन इन करें' सुविधा, डेटा को सुरक्षित तरीके से शेयर करने में आपकी मदद कैसे करती है.

अपना Google खाता लिंक करना
आपके पास अपने Google खाते को तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा से जोड़ने का विकल्प होता है. इससे आपको बेहतर और आपके हिसाब से बनाए गए अनुभव मिलेंगे.

उदाहरण के लिए, किसी संगीत स्ट्रीमिंग सेवा को अपने Google खाते से लिंक किया जा सकता है. ऐसा करने से, Google Assistant को उस संगीत स्ट्रीमिंग सेवा से कोई गाना चलाने के लिए कहा जा सकता है.

इन कनेक्शन की समीक्षा करना और कनेक्शन मैनेज करना

अहम जानकारी: इस कनेक्शन को मिटाने पर, Google के पास आपके तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा खाते का ऐक्सेस नहीं रहेगा. आपके पास उन सुविधाओं का ऐक्सेस नहीं होगा जिनके लिए, अपने Google खाते से साइन इन किए गए किसी भी डिवाइस पर, इस कनेक्शन की ज़रूरत होती है.

किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा से Google का ऐक्सेस हटाने के लिए:

  1. अपने Google खाते के तीसरे पक्ष के कनेक्शन पेज पर जाएं.
  2. लिंक किया गया खाता चुनें.
  3. तीसरे पक्ष के उस ऐप्लिकेशन या सेवा को चुनें जिसका कनेक्शन आपको मिटाना है.
    • जानकारी: अगर आपके पास उस ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ एक से ज़्यादा तरह के कनेक्शन हैं, तो यह कनेक्शन “Google के पास आपके {ऐप्लिकेशन का नाम} खाते का कुछ ऐक्सेस है” में दिखेगा.
  4. तीसरे पक्ष के जिस खाते को हटाना है उसके आगे मौजूद, कनेक्शन मिटाएं इसके बाद पुष्टि करें को चुनें.

सलाह: कनेक्शन को मिटाने से पहले, यह जानने के लिए कि तीसरा पक्ष, Google के साथ किस तरह की जानकारी शेयर करता है, उनकी निजता नीति को पढ़ें.

Google के साथ जानकारी शेयर करने वाले तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
तीसरे पक्ष के साथ अपने Google खाते का ऐक्सेस शेयर करना

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं को अपने Google खाते का कुछ ऐक्सेस दिया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, कोई फ़िटनेस ऐप्लिकेशन उन क्लास को दिखाने के लिए आपके Google Calendar को ऐक्सेस करने का अनुरोध कर सकता है जिनके लिए आपने ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके साइन अप किया है.

अहम जानकारी: तीसरे पक्ष को अपने Google खाते का ऐक्सेस देने से पहले, उनकी निजता नीति और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पढ़ें. इससे आपको पता चलेगा कि तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन या सेवा आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करती है और उसे सुरक्षित कैसे रखती है.

इन कनेक्शन की समीक्षा करना और कनेक्शन मैनेज करना

यह देखने या हटाने के लिए कि तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा के पास, किन चीज़ों का ऐक्सेस है:

अहम जानकारी: ऐक्सेस हटाने पर, तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन या सेवा आपके Google खाते को ऐक्सेस नहीं कर पाएगी. इस वजह से, शायद कुछ सुविधाएं उपलब्ध न हों.

  1. अपने Google खाते के तीसरे पक्ष के कनेक्शन पेज पर जाएं.
  2. अपने Google खाते का ऐक्सेस पाएं को चुनें.
  3. तीसरे पक्ष का वह ऐप्लिकेशन या सेवा चुनें जिसकी आपको समीक्षा करनी है.
    • आपके Google खाते का कुछ ऐक्सेस रखने वाले तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं को फ़िल्टर करने के लिए, इन पर ऐक्सेस को चुनें. इसके बाद, किसी Google प्रॉडक्ट को चुनें या अन्य ऐक्सेस को चुनें.
  4. जानकारी देखें को चुनें.
    • जानकारी: अगर आपके पास उस ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ एक से ज़्यादा तरह के कनेक्शन हैं, तो यह कनेक्शन “{ऐप्लिकेशन का नाम} के पास आपके Google खाते का कुछ ऐक्सेस है” में दिखता है.
  5. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा के पास आपके Google खाते के ऐक्सेस की समीक्षा करें.
  6. अगर आपको ऐप्लिकेशन या सेवा का ऐक्सेस हटाना है, तो ऐक्सेस हटाएं इसके बाद पुष्टि करें को चुनें.

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा की शिकायत करना

अगर आपको लगता है कि तीसरे पक्ष का कोई ऐप्लिकेशन या सेवा आपके डेटा का गलत इस्तेमाल कर रही है, तो:

  1. अपने Google खाते के तीसरे पक्ष के कनेक्शन पेज पर जाएं.
  2. अपने Google खाते का ऐक्सेस पाएं को चुनें.
  3. तीसरे पक्ष का वह ऐप्लिकेशन या सेवा चुनें जिसकी आपको समीक्षा करनी है.
  4. जानकारी देखें को चुनें.
  5. पेज पर सबसे नीचे, इस ऐप्लिकेशन की शिकायत करें को चुनें.
  6. फ़ॉर्म भरें और सबमिट करें को चुनें.

तीसरे पक्ष के उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानें जिनके पास आपके Google खाते का ऐक्सेस है.

Google आपके डेटा और निजी जानकारी को सुरक्षित रखने में कैसे मदद करता है

  • Google, आपके Google खाते के पासवर्ड को तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ शेयर नहीं करता है.
  • आपने Google खाते से तीसरे पक्ष के साथ जिस तरह के डेटा को शेयर करने की सहमति दी है उसकी समीक्षा करने का विकल्प आपके पास है.
  • आपके पास किसी भी समय अपने Google खाते से, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन को दिया गया ऐक्सेस हटाने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: अपने Google खाते और तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा के बीच के कनेक्शन को मिटाने पर, ऐप्लिकेशन या सेवा पहले शेयर किया गया डेटा सेव कर सकती है. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा के साथ शेयर किया गया डेटा मिटाने के लिए, उस ऐप्लिकेशन या सेवा की वेबसाइट पर जाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15839150561625700023
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false