अपने घर और ऑफ़िस के पते की सेटिंग अपडेट करना

सभी Google प्रॉडक्ट के अनुभव को अपनी पसंद के हिसाब से बनाने के लिए, Google खाते पर सेव किए गए घर और ऑफ़िस के पतों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपने Google खाते में घर और ऑफ़िस का पता सेट किया है, तो आपको ज़्यादा काम के नतीजे और नेविगेशन के लिए ज़्यादा तेज़ी से निर्देश मिलेंगे. Google पर आपको बेहतर अनुभव देने के लिए, हम आपके पतों का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, जब आप Google पर कुछ खोजें, तो हम आपके घर के आस-पास मौजूद जगहें, ऑफ़िस जाने का रास्ता, और ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखा सकें. आपके पास, Google खाते से किसी भी समय अपने पते हटाने का विकल्प है.

अपने घर या ऑफ़िस का पता जोड़ना या बदलना

  1. कंप्यूटर पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. “पते” में जाकर, घर या ऑफ़िस पर क्लिक करें.
  4. अपना पता डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: घर या ऑफ़िस के पते का ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास होता है. अगर आपको अपने Google खाते पर कोई पता सार्वजनिक करना है, तो उसे प्रोफ़ाइल पते के तौर पर जोड़ा जा सकता है.

अपने घर या ऑफ़िस का पता हटाना

  1. कंप्यूटर पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. “पते” में जाकर, घर या ऑफ़िस पर क्लिक करें.
  4. हटाएं पर क्लिक करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3944178995901762070
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false