Google खाते में अपने पते मैनेज करना

अपने Google खाते में मौजूद अलग-अलग तरह के पतों और उन्हें मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

घर और काम करने की जगह का पता

Google के सभी प्रॉडक्ट पर अपने हिसाब से अनुभव पाने के लिए, अपने Google खाते में घर और ऑफ़िस का पता सेट करें. उदाहरण के लिए, हम ये काम कर सकते हैं:

  • अपने घर के आस-पास के खोज नतीजे दिखाएं.
  • काम की जगह तक पहुंचने के रास्ते देखें.
  • ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखाएं

आपके पास, Google खाते से किसी भी समय अपने पते हटाने का विकल्प है.

अपने घर या ऑफ़िस का पता जोड़ना या बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें इसके बाद निजी जानकारी पर टैप करें.
  3. "पते" में, घर या ऑफ़िस पर टैप करें.
  4. अपना पता डालें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: घर या ऑफ़िस के पते का ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास होता है. अगर आपको अपने Google खाते पर कोई पता सार्वजनिक करना है, तो उसे प्रोफ़ाइल पते के तौर पर जोड़ा जा सकता है.

अपने घर का पता मैनेज करें

अपने ऑफ़िस का पता मैनेज करें

अपने घर या ऑफ़िस का पता हटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें इसके बाद निजी जानकारी पर टैप करें.
  3. "पते" में, घर या ऑफ़िस पर टैप करें.
  4. हटाएं पर टैप करें.

घर या ऑफ़िस का पता पिन करना

Google Maps के "शुरू करें" टैब में, पिन की गई यात्राएं देखी जा सकती हैं. इसमें उनके ETA और ट्रैफ़िक की जानकारी शामिल होती है. अपनी पसंदीदा यात्राओं के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपने घर या ऑफ़िस का पता खोजें.
  3. निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  4. अपने परिवहन का साधन चुनें.
  5. घर या ऑफ़िस पर टैप करें.
  6. सबसे नीचे, पिन करें पर टैप करें.

घर या ऑफ़िस के लिए आइकॉन चुनना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह सेव करना पर टैप करें.
  3. "आपकी सूचियां" में, लेबल किए गए पर टैप करें.
  4. "घर" या "ऑफ़िस" के आगे, ज़्यादा इसके बाद आइकॉन बदलें पर टैप करें.
  5. अपने घर या ऑफ़िस के लिए कोई आइकॉन चुनें.
  6. सेव करें पर टैप करें.

अन्य पते

Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने के दौरान, Google खाते में जोड़े गए पते देखे और मैनेज किए जा सकते हैं.

नीचे अपने Google खाते में दिए गए अन्य पतों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.

आपके Google खाते में पते कैसे जोड़े जाते हैं

Google की किसी सेवा की मदद से कोई पता जोड़ने पर, उसे अपने Google खाते में ढूंढा और मैनेज किया जा सकता है.

अपने पतों का इस्तेमाल करें

Google खाते में मौजूद पतों का इस्तेमाल, इन कामों के लिए किया जा सकता है:

  • Chrome का इस्तेमाल करते समय, पते के फ़ॉर्म ऑटोमैटिक भरना.
  • Google Play Store से खरीदारी करें.
  • Google की सदस्यता के लिए पैसे चुकाना.
  • 'Google Pay के ज़रिए खरीदें' का इस्तेमाल करें.

कोई पता जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें इसके बाद निजी जानकारी पर टैप करें.
  3. “पते” में जाकर, अन्य पर टैप करें.
    • अगर आपके पास एक से ज़्यादा पेमेंट प्रोफ़ाइल हैं, तो ड्रॉप-डाउन से उसे चुनें.
  4. पता जोड़ें पर टैप करें.
  5. अपना पता डालें.
  6. सेव करें इसके बाद पुष्टि करें पर टैप करें.

पते में बदलाव करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें इसके बाद निजी जानकारी पर टैप करें.
  3. “पते” में जाकर, अन्य पर टैप करें.
    • अगर आपके पास एक से ज़्यादा पेमेंट प्रोफ़ाइल हैं, तो ड्रॉप-डाउन से उसे चुनें.
  4. वह पता चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  5. बदलाव करें पर टैप करें.
  6. पते में बदलाव करें.
  7. सेव करें इसके बाद पुष्टि करें पर टैप करें.

कोई पता हटाना

अगर आपको Google की सभी सेवाओं के लिए किसी पते का इस्तेमाल नहीं करना है, तो आपके पास उसे किसी भी समय अपने Google खाते से हटाने का विकल्प होता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें इसके बाद निजी जानकारी पर टैप करें.
  3. “पते” में जाकर, अन्य पर टैप करें.
    • अगर आपके पास एक से ज़्यादा पेमेंट प्रोफ़ाइल हैं, तो ड्रॉप-डाउन से उसे चुनें.
  4. वह पता चुनें जिसे आपको हटाना है.
  5. हटाएं इसके बाद हटाएं पर टैप करें.

प्रोफ़ाइल में मौजूद पते

प्रोफ़ाइल का पता, आपकी एक या उससे ज़्यादा प्रोफ़ाइल से जुड़ा पता होता है. कुछ Google ऐप्लिकेशन और सेवाओं में, सेवा का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों को भी आपकी प्रोफ़ाइल दिखती है. किसी व्यक्ति को यह जानकारी, आपसे संपर्क करने या Google के ऐप्लिकेशन और सेवाओं में आपका कॉन्टेंट देखने पर दिखेगी.

अहम जानकारी: Google की सेवाओं में प्रोफ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google की सेवाओं में अपनी प्रोफ़ाइलें देखें और उन्हें मैनेज करें पर जाएं.

बिलिंग पते

बिलिंग पता, आपके पेमेंट के तरीके से जुड़ा पता होता है.

अहम जानकारी: अपने बिलिंग पते मैनेज करने के लिए, अपने घर या बिलिंग का पता बदलें पर जाएं.

लीगल पते

आपका कानूनी पता, आपकी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जुड़ा पता होता है.

अहम जानकारी: अपने कानूनी पते मैनेज करने के लिए, अपने घर का या बिलिंग का पता बदलें पर जाएं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1526646253875475011
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false