बच्चे के खाते की निगरानी करने की अनुमति को ट्रांसफ़र करना

फ़ैमिली मैनेजर बच्चे के खाते की निगरानी करने की अनुमति, अपने फ़ैमिली ग्रुप से किसी दूसरे उपयोगकर्ता को ट्रांसफ़र कर सकता है. निगरानी करने वाले नए माता-पिता या अभिभावक को, माता-पिता के खास अधिकार मिलते हैं. माता-पिता के खास अधिकारों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी:

  • खाते की निगरानी करने की अनुमति, 12 महीने में एक बार ही ट्रांसफ़र की जा सकती है.
  • ट्रांसफ़र की सूचना मिलने में सात दिन लगते हैं.
  • सूचना मिलने के बाद, ट्रांसफ़र स्वीकार करने के लिए सात दिन की समयसीमा दी जाती है.

चाइल्ड खाते की निगरानी करने की अनुमति ट्रांसफ़र करना

  1. अपने Google खाते में, लोग और शेयर करना टैब खोलें.
  2. फ़ैमिली मैनेजमेंट को चुनें.
  3. बच्चे का खाता और फिर ट्रांसफ़र शुरू करें को चुनें.
  4. अपने खाते की पुष्टि करने के लिए पासवर्ड डालें.
  5. नए फ़ैमिली मैनेजर के ईमेल की पुष्टि करें.
  6. ट्रांसफ़र शुरू करें को चुनें.

ट्रांसफ़र रद्द करना

ट्रांसफ़र की प्रोसेस शुरू करने के बाद, उसे सिर्फ़ एक हफ़्ते के अंदर रद्द किया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान अगर फ़ैमिली मैनेजर ट्रांसफ़र को स्वीकार कर ले, तो वह रद्द नहीं हो सकता.

  1. अपने Google खाते में, लोग और शेयर करना टैब खोलें.
  2. फ़ैमिली मैनेजमेंट को चुनें.
  3. बच्चे का खाता और फिर ट्रांसफ़र रद्द करें को चुनें.
  4. अपने खाते की पुष्टि करने के लिए पासवर्ड डालें.
  5. ट्रांसफ़र रद्द करें को चुनें.

ट्रांसफ़र स्वीकार करना

जब नया फ़ैमिली मैनेजर, ट्रांसफ़र को स्वीकार कर लेता है, तो खाता नए फ़ैमिली ग्रुप में ट्रांसफ़र हो जाता है. अगर नया फ़ैमिली मैनेजर, किसी फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य नहीं है, तो सिस्टम उसके लिए नया फ़ैमिली ग्रुप बनाता है.

अहम जानकारी: ट्रांसफ़र की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बच्चे के पास अपना पिछला फ़ैमिली ग्रुप ऐक्सेस करने का विकल्प नहीं होता.

  1. Google से मिला ट्रांसफ़र का ईमेल खोलें.
  2. ट्रांसफ़र शुरू करें को चुनें.
  3. स्क्रीन पर दी गई शर्तों को स्वीकार करें.
  4. अपने खाते की पुष्टि करने के लिए पासवर्ड डालें.
  5. स्क्रीन पर दी गई शर्तें पढ़ें और उन्हें स्वीकार करें.
जानकारी: बच्चा किस तरह का कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकता है, इसके लिए दी गई अनुमति में अपने हिसाब से बदलाव करने के लिए, अपने बच्चे के खाते की सेटिंग मैनेज करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8282080576575858783
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
70975
false
false
false
false