Google की सेवाओं के ईमेल मैनेज करना

'Google की सेवाओं के ईमेल' पेज से Google सेवाओं के लिए अपने ईमेल की सेटिंग को मैनेज करें.

अहम जानकारी: Google, सेवा में हुए अहम बदलावों के एलान से जुड़े कुछ ईमेल भेजता है. इनसे ऑप्ट आउट नहीं किया जा सकता.

'Google की सेवाओं के ईमेल' पेज पर जाकर, ज़्यादातर Google सदस्यताओं के लिए ईमेल की सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं. वहां से, Google की सदस्यताओं को छोड़ा जा सकता है, जैसे कि न्यूज़लेटर और अपडेट.

ईमेल की सेटिंग मैनेज करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail का इस्तेमाल न करने वाले लोग, myaccount.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, डेटा और निजता पर टैप करें.
  4. “Google की सेवाओं के ईमेल” में जाकर, ईमेल की सेटिंग मैनेज करें पर टैप करें.

यहां से, अपने Google ईमेल की सदस्यताएं मैनेज की जा सकती हैं.

ऐसी सदस्यताएं ढूंढना जो दिख नहीं रही हैं

अगर आपको अपनी कोई सदस्यता नहीं मिल रही है, तो उसके बारे में हमें बताएं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail का इस्तेमाल न करने वाले लोग, myaccount.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, डेटा और निजता पर टैप करें.
  4. “Google की सेवाओं के ईमेल” में जाकर, ईमेल की सेटिंग मैनेज करें पर टैप करें.
  5. सबसे नीचे, सुझाव, शिकायत या राय भेजें पर टैप करें.

समस्या को हल करना

मुझे जो सदस्यता चाहिए उसका न मिलना

हम आपको 'Google की सेवाओं के ईमेल' पेज से, Google की कई और ईमेल सदस्यताओं को मैनेज करने की अनुमति देते हैं. फ़िलहाल, कुछ सदस्यताओं को सिर्फ़ उनके प्रॉडक्ट पेज पर मैनेज किया जा सकता है.

सदस्यता का सिर्फ़ एक डिवाइस पर दिखना

कुछ डिवाइसों पर, सिर्फ़ उस भाषा के लिए सदस्यताएं दिखती हैं जो उस डिवाइस पर चुनी गई है. उदाहरण के लिए, अगर आपका डिवाइस अंग्रेज़ी पर सेट है, तो हो सकता है कि वह सिर्फ़ उन सदस्यताओं को दिखाए जिनका कॉन्टेंट अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.

पुश नोटिफ़िकेशन से ऑप्ट आउट करना

फ़िलहाल, अपने 'Google की सेवाओं के ईमेल' पेज से पुश नोटिफ़िकेशन मैनेज नहीं किए जा सकते. हम आने वाले समय में इस सुविधा को जोड़ सकते हैं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1298821799770283433
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false