'Google से साइन इन करें' सुविधा, डेटा को सुरक्षित तरीके से शेयर करने में आपकी मदद कैसे करती है

आपकी निजता अहम है. इस लेख में बताया गया है कि तीसरे पक्ष के साथ डेटा शेयर करने के लिए, 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने पर, Google आपकी निजता की सुरक्षा कैसे करता है.

'Google से साइन इन करें' सुविधा की मदद से, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं में Google खाते का इस्तेमाल करके, साइन इन किया जा सकता है. यह बेहद आसान और सुरक्षित प्रोसेस है. तीसरे पक्ष ऐसी कंपनियां या डेवलपर होते हैं जो Google से बाहर के हैं. अपना डेटा सिर्फ़ तीसरे पक्ष की ऐसी कंपनियों या डेवलपर के साथ शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है.

ध्यान रखें कि:

  • Google आपको यह सूचना देता है कि उसने तीसरे पक्ष के साथ कौनसा डेटा शेयर किया है.
  • आपकी अनुमति के बिना, 'Google से साइन इन करें' सुविधा आपका डेटा शेयर नहीं करती है.
  • आपके पास किसी भी समय, तीसरे पक्ष के खाते में साइन इन करने के लिए, 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल बंद करने का विकल्प है.
    • किसी तीसरे पक्ष के साथ शेयर किया गया डेटा और जानकारी मिटाने के लिए, आपको उसकी साइट पर जाना होगा.
  • Google, आपके Google खाते के पासवर्ड को तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं करता.

जानें कि 'Google से साइन इन करें' सुविधा इस्तेमाल करने पर, कौनसा डेटा शेयर होता है

Google कौनसा डेटा शेयर करता है

अहम जानकारी: 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपके Google खाते का पासवर्ड शेयर नहीं किया जाता.

जब किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा को ऐक्सेस करने के लिए 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है, तो Google आपके Google खाते की सिर्फ़ यह जानकारी शेयर करता है:

  • आपका नाम
  • आपका ईमेल पता
  • आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो

यह डेटा आपकी अनुमति के बाद ही शेयर किया जाता है. 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, इनमें से हर एक जानकारी का होना ज़रूरी है.

आपके नाम, ईमेल पते, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो के अलावा, तीसरा पक्ष आपके Google खाते के कुछ और डेटा का ऐक्सेस भी मांग सकता है.

आपके Google खाते के डेटा का ऐक्सेस मांगने वाले ऐप्लिकेशन और सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

तीसरे पक्ष आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करते हैं

अहम जानकारी: तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवाएं, आपके ईमेल पते, नाम, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो का इस्तेमाल दूसरे तरीकों से भी कर सकती हैं. इस तरह का इस्तेमाल उनकी निजता नीति में या कहीं और बताए गए तरीकों के मुताबिक होगा.

आपके ईमेल पते का इस्तेमाल, तीसरे पक्ष का आपका खाता बनाने या उसके किसी मौजूदा खाते में आपको साइन इन करने के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, आपके ईमेल पते का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जा सकता है:

  • यह देखने के लिए कि आपने तीसरे पक्ष के साथ पहले से ही खाता बनाया है या नहीं.
  • आपके Google खाते को तीसरे पक्ष के आपके मौजूदा खाते से जोड़ने के लिए.
  • तीसरे पक्ष का आपका नया खाता बनाने के लिए.

अगर आपके पास पहले से किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा का खाता नहीं है, तो तीसरा पक्ष आपके नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो का इस्तेमाल करके नया खाता बना सकता है.

तीसरा पक्ष कौनसा डेटा शेयर करता है

'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने पर, Google को आपके तीसरे पक्ष के खाते का ऐक्सेस नहीं मिलता.

जानकारी: Google, विज्ञापनों या अपने किसी भी दूसरे प्रॉडक्ट के लिए, 'Google से साइन इन करें' सुविधा से की गई आपकी गतिविधि या इस सुविधा में शामिल आपकी किसी भी जानकारी का इस्तेमाल नहीं करता.

आपका डेटा कब तक शेयर किया जाता है

तीसरा पक्ष, डेटा के रखरखाव की अपनी नीति के हिसाब से यह तय करता है कि आपका डेटा कितने समय तक सेव रखना है. यह जानने के लिए कि तीसरा पक्ष आपका डेटा कैसे इस्तेमाल करता है, उसकी निजता नीति और सेवा की शर्तों वाले दस्तावेज़ देखें. ये दस्तावेज़ आपको यहां मिल सकते हैं:

  • तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन, सेवा या वेबसाइट पर
  • सहमति वाली स्क्रीन के सबसे नीचे. ऐसा तब होता है, जब पहली बार 'Google से साइन इन करें' सुविधा की मदद से ऐप्लिकेशन में साइन इन किया जाता है
    "Google को साइन इन करने की अनुमति दें" के लिए सहमति वाली स्क्रीन

अगर आपने पहले सहमति दी थी, तो 'Google से साइन इन करें' सुविधा इस्तेमाल करने पर, तीसरे पक्ष की सेवा आपकी प्रोफ़ाइल की बुनियादी जानकारी (नाम, ईमेल, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो) हासिल कर सकती है. आपके पास Google खाते के 'सुरक्षा' सेक्शन में जाकर, 'Google से साइन इन करें' सुविधा की सेटिंग अपडेट करने का विकल्प होता है. सहमति हटाने के बाद, ऐप्लिकेशन या सेवा पर 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

सहमति हटाने पर, तीसरे पक्ष की साइटें और ऐप्लिकेशन, आपकी प्रोफ़ाइल की बुनियादी जानकारी (नाम, ईमेल, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो) को ऐक्सेस नहीं कर सकते. उस जानकारी में न तो कोई बदलाव किया जा सकता है और न ही उसे शेयर या दोबारा शेयर किया जा सकता है. ऐसे में, पहले से शेयर किए गए डेटा को हटाया नहीं जाता. मुमकिन है कि आपको तीसरे पक्ष की साइटों और ऐप्लिकेशन से उस डेटा को मिटाने का अनुरोध करना पड़े जो आपने पहले शेयर किया था.

लिंक किए गए खातों को सुरक्षित रखने में, Google आपकी मदद कैसे करता है

आपके Google खाते को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सुरक्षा टेक्नोलॉजी, संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने में आपकी मदद करती है. अगर आपने Google खाते को 'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन या सेवाओं से कनेक्ट किया है, तो हम उन्हें संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने पर सूचना दे सकते हैं. इस तरह, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाएं आपको इंटरनेट पर सुरक्षित रखने के लिए, Google की सुरक्षा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं को मैनेज करना जिन पर आपको 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करना होता है

तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा के पास, आपके Google खाते के डेटा का ऐक्सेस हो सकता है. उनके पास Google की उन सेवाओं में मौजूद आपके डेटा का ऐक्सेस हो सकता है जिन्हें आपने इस्तेमाल किया है. आपके पास इस ऐक्सेस की जांच करने का विकल्प होता है.

उन ऐप्लिकेशन की समीक्षा करना जिनके लिए, आपको 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करना होता है

आपके पास Google खाते में, यह देखने का विकल्प होता है कि 'Google से साइन इन करें' सुविधा की मदद से, आपने किन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का इस्तेमाल किया है.

सलाह: किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा की समीक्षा करने या उसका ऐक्सेस बदलने के लिए, सूची में से उसका नाम चुनें.

अपने ऐप्लिकेशन और सेवाएं देखना

अपना डेटा शेयर करने की सुविधा को बंद करना

अपने Google खाते से, किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा का ऐक्सेस हटाया जा सकता है. सहमति हटाने पर, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाएं आपके डेटा में हुए किसी भी अपडेट या बदलाव को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगी. ऐसे में, पहले से शेयर किए गए डेटा को हटाया नहीं जाता.

  1. पक्का करें कि आपने Google खाते में साइन इन किया है.
  2. 'Google से साइन इन करें' सुविधा का इस्तेमाल करने वाले, अपने ऐप्लिकेशन और सेवाओं की समीक्षा करें.
  3. अपने तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन या सेवा चुनें.
  4. "{app name} में साइन इन करने में, Google आपकी मदद कैसे करता है” में जाकर, जानकारी देखें इसके बाद Google से साइन इन करें का इस्तेमाल करना बंद करें चुनें.

जानकारी: ऐक्सेस हटाने पर, तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन या सेवा वह जानकारी सेव रख सकती है जो आपने Google खाते से साइन इन करते समय दी थी. मुमकिन है कि आपको तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा से उस डेटा को मिटाने का अनुरोध करना पड़े जो आपने पहले शेयर किया था.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16095180987885403924
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false