ऐक्सेस ब्लॉक किया गया: तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन, काम न करने वाले OAuth तरीके का इस्तेमाल कर रहा है

Google लोगों को, साइन इन करने और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के साथ, अपने खाते से जुड़ा डेटा शेयर करने के सुरक्षित तरीके मुहैया कराता है. आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए, 'Google साइन-इन' के अनुरोधों को उन ऐप्लिकेशन के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है जो अनुमति पाने के लिए, कम सुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि इन ऐप्लिकेशन पर फ़िशिंग और किसी दूसरे के नाम पर काम करने से जुड़ा खतरा बढ़ जाता है.

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के साथ डेटा शेयर करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

ऐप्लिकेशन ने एक अमान्य अनुरोध भेजा है

अगर ऐप्लिकेशन, अनुमति पाने के किसी ऐसे तरीके का इस्तेमाल करता है जो काम नहीं करता और इस वजह से ऐप्लिकेशन को ब्लॉक किया गया है, तो आपको “400 कोड वाली गड़बड़ी” पेज पर भेजा जा सकता है. इस पेज पर आपको “ऐक्सेस ब्लॉक किया गया: ऐप्लिकेशन ने एक अमान्य अनुरोध भेजा है” लिखा हुआ दिखेगा.

इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मैं क्या करूं?

अगर आपके पास ऐप्लिकेशन का पुराना वर्शन है, तो उसे नए वर्शन में अपडेट करें और दोबारा कोशिश करें.

  • अगर ऐप्लिकेशन किसी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर इंस्टॉल है, तो ओएस को नए वर्शन में अपडेट करें.

आपके पास ऐप्लिकेशन डेवलपर से संपर्क करने का विकल्प भी होता है. उनसे ऐप्लिकेशन अपडेट करने के लिए कहें, ताकि अनुमति पाने के ज़्यादा सुरक्षित तरीके इस्तेमाल किए जा सकें.

डेवलपर की संपर्क जानकारी ढूंढने के लिए:

  1. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. "Google से साइन इन करें" फ़्लो शुरू करें.
  3. "Google से साइन इन करें" के लिए सहमति वाली स्क्रीन पर, ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, डेवलपर का ईमेल पता दिखेगा.

ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए जानकारी

अगर आपका ऐप्लिकेशन iOS, Android, और Chrome ऐप्लिकेशन के OAuth क्लाइंट टाइप के लिए, लूपबैक आईपी पते का तरीका इस्तेमाल करता है या सभी क्लाइंट टाइप के लिए आउट-ऑफ़-बैंड का तरीका इस्तेमाल करता है, तो आपको ज़्यादा सुरक्षित विकल्प अपनाना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, आउट-ऑफ़-बैंड (OOB) फ़्लो माइग्रेशन गाइड और लूपबैक आईपी पता फ़्लो माइग्रेशन गाइड देखें.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12413686488454269303
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false