आजकल, वेब पर ज़्यादा से ज़्यादा निजी जानकारी आती जा रही है. उदाहरण के लिए, आपके कुछ दोस्त सोशल नेटवर्क पर आपके नाम का ज़िक्र कर सकते हैं या आपको ऑनलाइन फ़ोटो पर टैग कर सकते हैं या आपका नाम ब्लॉग पोस्ट या लेखों में दिखाई दे सकता है.
अक्सर Google खोज ही वह पहली जगह होती है जहां लोग आपके बारे में प्रकाशित जानकारी ढूंढते हैं. अपनी ऑनलाइन साख को संभालने और Google पर आपको खोजते समय लोगों को दिखाई देने वाली सामग्री नियंत्रित करने के कुछ तरीके यहां बताए गए हैं:
1. खुद के बारे में खोजेंयह देखने के लिए Google पर अपना नाम खोजें कि आपके बारे में क्या जानकारी दिखाई देती है.
Google खाते के ज़रिए, आप सभी Google सेवाओं पर लोगों को दिखाई देने वाला अपना परिचय, संपर्क विवरण और आप से जुड़ी दूसरी जानकारी जैसी जानकारी प्रबंधित कर सकते हैं.
अगर आपको ऑनलाइन सामग्री मिलती है—जैसे, आपका टेलीफ़ोन नंबर या अपना कोई ऐसा अजीब फ़ोटो—जिसे आप ऑनलाइन दिखाना नहीं चाहते हैं, तो सबसे पहले यह तय करें कि उस सामग्री को आप नियंत्रित करते हैं या कोई अन्य व्यक्ति. अगर अनचाही सामग्री किसी ऐसी साइट या पेज पर है जिसे आप नियंत्रित नहीं करते हैं, तो आप Google से निजी जानकारी को हटाने के बारे में हमारी सलाह के मुताबिक काम कर सकते हैं.