बैकअप कोड इस्तेमाल करके साइन इन करना

अगर आपको दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, Google खाते में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो दूसरे चरण के लिए बैकअप कोड का इस्तेमाल करें. फ़ोन खो जाने, फ़ोन नंबर बदलने या मैसेज, कॉल या Google Authenticator के ज़रिए कोड न मिल पाने की स्थिति में साइन इन करने के लिए, बैकअप कोड बनाएं.

अहम जानकारी:

  • बैकअप कोड इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू हो.
  • अगर किसी बैकअप कोड का इस्तेमाल, साइन इन करने के लिए किया जा चुका है, तो उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • ज़रूरत के मुताबिक, 10 बैकअप कोड का नया सेट कभी भी बनाया जा सकता है. कोड का नया सेट बनने के बाद, पुराना सेट काम नहीं करेगा.
  • अपने बैकअप कोड किसी के साथ शेयर न करें. साइन इन करने के दौरान, Google आपसे बैकअप कोड नहीं मांगता.

बैकअप कोड का सेट बनाना और देखना

बैकअप कोड को किसी सुरक्षित जगह पर सेव करने के लिए, उनकी एक कॉपी प्रिंट की जा सकती है. इस कॉपी को वहां रखें जहां आपने अपने पासपोर्ट या दूसरे ज़रूरी दस्तावेज़ रखे हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद आपका खाता इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें. अगर आप Gmail इस्तेमाल नहीं करते, तो myaccount.google.com पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर, सुरक्षा पर टैप करें.
  4. "अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका" में जाकर, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा पर टैप करें. इसके लिए, शायद आपको साइन इन करना पड़े.
  5. "बैकअप कोड" में जाकर, जारी रखें पर टैप करें.
  6. यहां ये काम किए जा सकते हैं:
    • बैकअप कोड पाना: बैकअप कोड जोड़ने के लिए, बैकअप कोड पाना पर टैप करें.
    • बैक अप कोड का नया सेट बनाना और पुराने कोड बंद करना: नए कोड बनाने के लिए, रीफ़्रेश करें पर टैप करें.
    • बैकअप कोड मिटाना: बैकअप कोड मिटाने और उन्हें अपने-आप बंद करने के लिए, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
    • बैकअप कोड डाउनलोड करना: कोड डाउनलोड करें पर टैप करें.
    • बैकअप कोड प्रिंट करना: प्रिंट करें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • अगर आपको लगता है कि आपके बैकअप कोड चोरी हो गए हैं, खो गए हैं या सभी कोड इस्तेमाल हो चुके हैं, तो कोड का नया सेट बनाया जा सकता है. कोड का नया सेट बनाने के लिए, रीफ़्रेश करें पर टैप करें.
  • नए कोड बनने के बाद, पुराना सेट काम नहीं करेगा.

अपना खोया हुआ बैकअप कोड ढूंढें

अपने iOS डिवाइस में अपना उपयोगकर्ता नाम लगाकर: Backup-codes-username.txt खोजें. उदाहरण के लिए अगर आपका उपयोगकर्ता नाम google123 है, तो: Backup-codes-google123.txt खोजें. इस तरीके के काम करने के लिए ज़रूरी है कि डिवाइस पर कोड पहले डाउनलोड हों.

बैकअप कोड के साथ साइन इन करना

  1. अपने बैक अप कोड ढूंढें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. कोई अन्य तरीका आज़माएं पर टैप करें.
  4. अपने 8 अंक वाले बैक अप कोड में से कोई एक डालें पर टैप करें.
  5. इस्तेमाल नहीं किए गए बैक अप कोड में से कोई एक डालें.
सलाह हर कोड एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए आप कोड को इस्तेमाल किया गया के रूप में चिह्नित कर सकते हैं.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13285631053844919511
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false