अपने खाते के लिए बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा को मैनेज करना

बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, Google Chrome और Gmail पर फ़िशिंग और मैलवेयर के हमलों से आपके खाते को ज़्यादा सुरक्षित रख सकती है.
बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा को चालू करना

आपके खाते के लिए बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा कैसे काम करती है

बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, बैकग्राउंड में अपने-आप काम करती है. यह सुविधा, नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन से खाते को सुरक्षित रखने के लिए, ज़्यादा तेज़ और बेहतर सुरक्षा देती है.
अगर खाते के लिए बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा चालू की जाती है, तो यह सुविधा Google Chrome और Gmail में आपके डेटा की सुरक्षा को बेहतर बनाती है. साथ ही, खाते में साइन इन करने के दौरान आपको सुरक्षित रखती है.
बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा इस जानकारी का इस्तेमाल करती है
आपके खाते और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग किसी भी तरह के जोखिम का पता लगाने के लिए, इन चीज़ों की जांच करती है:
  • यूआरएल
  • डाउनलोड
  • ब्राउज़र में सेव किए गए एक्सटेंशन
  • सिस्टम की जानकारी
  • पेजों का छोटा नमूना
बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा इस जानकारी का इस्तेमाल कैसे करती है
Google:
  • बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग से मिलने वाली जानकारी का इस्तेमाल करता है, ताकि जब आपने अपने खाते में साइन इन किया हो, तब Google Chrome और Gmail में आपके डेटा की सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके.
  • खाते में साइन इन होने पर, बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग से मिली जानकारी को कुछ समय के लिए आपके Google खाते से जोड़ता है. ऐसा, Google के सभी ऐप्लिकेशन पर आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.
यह जानकारी आपके डेटा को सुरक्षित रखने में कैसे मदद करती है
Google इस जानकारी का इस्तेमाल इन कामों के लिए करता है:
  • वेबसाइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन को रीयल-टाइम में स्कैन करना, ताकि सुरक्षा से जुड़े किसी जोखिम का पता लगने पर आपको इसकी चेतावनी दी जा सके. इसके अलावा, नुकसान पहुंचाने वाली उन वेबसाइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन को ब्लॉक किया जा सके.
  • वेब पर फ़िशिंग और मैलवेयर का पता लगाने के साथ, आपको और सभी उपयोगकर्ताओं को उनसे सुरक्षित रखने की Google की सुविधा को बेहतर बनाना.
  • Google के सभी ऐप्लिकेशन पर, नुकसान पहुंचाने वाले लिंक से आपको बेहतर सुरक्षा देना.

अपने खाते के लिए बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा को मैनेज करना

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद सुरक्षा चुनें.
  3. स्क्रोल करके, “आपके खाते के लिए बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग” पर जाएं.
  4. बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग मैनेज करें को चुनें.
  5. बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग को चालू या बंद करें. 
    • अगर खाते के लिए बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा चालू की जाती है, तो Chrome में बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग भी चालू हो जाएगी. ऐसा तब होगा, जब:
    • अगर खाते में, बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग को बंद कर दिया जाता है, तो:
      • सेटिंग में इस बदलाव को लागू होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.
      • Google सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, अब भी आपको नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन से सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम करती है
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14147951948636736013
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false