'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा आपके खाते को कैसे सुरक्षित रखती है

 

हमारी सुरक्षा तकनीक आपके Google खाते की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए, संदेहजनक गतिविधियों का पता लगाने में मदद करती है. हम 'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा से, उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं से जुड़ी संदेहजनक गतिविधियों के बारे में सुरक्षा सूचनाएं शेयर कर सकते हैं जिन्हें आपने Google खाते से जोड़ रखा है. इस तरह, Google की संदेहजनक गतिविधि का पता लगाने वाली सुविधा का इस्तेमाल करके, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाएं आपको ऑनलाइन सुरक्षित रख सकती हैं.

'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा कैसे काम करती है

Google से किन ऐप्लिकेशन और सेवाओं को सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं मिलती हैं

Google से सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं पाने के लिए, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन या सेवा के लिए यह ज़रूरी है कि:

सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं कब भेजी जाती हैं

आपके Google खाते में कोई संवेदनशील घटना होने पर सुरक्षा सूचनाएं भेजी जाती हैं. संवेदनशील घटनाओं के उदाहरण में ये चीज़ें शामिल हो सकती हैं :

  • आपका खाता हैक हो जाना
  • खाता निलंबित या बंद हो जाना
  • खाता आपके डिवाइस या ब्राउज़र से साइन आउट हो जाता है
सुरक्षा सूचनाओं का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

Google और इस सुविधा में हिस्सा लेने वाले ऐप्लिकेशन और सेवाएं, सुरक्षा सूचनाओं का इस्तेमाल इस तरह के कामों के लिए कर सकती हैं:

  • आपके खाते में संदेहजनक गतिविधि की बेहतर तरीके से पहचान करना
  • आपका खाता सुरक्षित करने के लिए, हिस्सा लेने वाले ऐप्लिकेशन या सेवा से आपको साइन आउट करना

'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा को मैनेज करना

जानें कि कौनसे ऐप्लिकेशन और सेवाएं इसमें हिस्सा ले रही हैं
  1. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं के कनेक्शन पेज पर जाएं.
    • इसके लिए, आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  2. अब किसी ऐप्लिकेशन या सेवा को चुनें और जानें कि उसने 'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा में हिस्सा लिया है या नहीं.
    • अगर किसी सेवा या ऐप्लिकेशन के पास 'सभी खातों की सुरक्षा' बैज 'क्रॉस-खाता सुरक्षा' का आइकॉन है, तो इसका मतलब है कि उसने 'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा में हिस्सा लिया है.
खाते का ऐक्सेस हटाएं

अगर आपको अब 'सभी खातों की सुरक्षा' सुविधा में हिस्सा लेने वाले तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा का इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने खाते से उसका ऐक्सेस हटाएं.

जब तीसरे पक्ष के किसी ऐप्लिकेशन या सेवा का ऐक्सेस हटाया जाता है, तो उस ऐप्लिकेशन को:

  • कनेक्शन बंद किए जाने की आखिरी सूचना भेजी जाएगी.
  • अब Google खाते की सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट नहीं भेजी जाएगी.

'Google से साइन इन करें' सुविधा की समीक्षा करें

 

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14669060268660061504
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false