Google का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोग आपका नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, और अन्य सामान्य जानकारी देख सकते हैं. आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि Google की सभी सेवाओं पर, दूसरों को आपकी कौनसी जानकारी दिखे और कौनसी नहीं.
अहम जानकारी:
- अगर आपने अब तक प्रोफ़ाइल फ़ोटो नहीं जोड़ी है, तो उसकी जगह आपको अपने नाम के पहले अक्षर दिखेंगे.
- Google खाते में अपना नाम या प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलने पर, आपके YouTube चैनल में नाम या प्रोफ़ाइल फ़ोटो में बदलाव नहीं होगा. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, चैनल की ब्रैंडिंग मैनेज करना लेख पढ़ें.
अपने YouTube चैनल की सामान्य जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो जोड़ना या बदलना
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- "निजी जानकारी" में जाकर, फ़ोटो पर क्लिक करें.
- कंप्यूटर से फ़ोटो अपलोड करें या Google Photos में से कोई फ़ोटो चुनें.
- अपने हिसाब से फ़ोटो को घुमाएं और काटें
.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- सबसे नीचे प्रोफ़ाइल फ़ोटो के तौर पर सेव करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो कई जगहों पर दिखती है. इनमें से ज़्यादातर जगहों पर फ़ोटो पर टैप करके, उसमें बदलाव किया जा सकता है.
- पिछली प्रोफ़ाइल फ़ोटो देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पुरानी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
सहायक टेक्नोलॉजी या कीबोर्ड की मदद से अपनी फ़ोटो को काटना
अपनी फ़ोटो को किसी कोने से काटना
- जिस कोने से फ़ोटो को काटना हो उस पर जाएं.
- फ़ोटो को काटने के लिए, ऐरो वाले बटन इस्तेमाल करें.
फ़ोटो काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पूरे स्क्वेयर को एक से दूसरी जगह ले जाना
- फ़ोटो काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पूरे स्क्वेयर को चुनने के लिए, उस पर जाएं.
- फ़ोटो काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्क्वेयर की जगह बदलने के लिए, ऐरो बटन इस्तेमाल करें.
अपने नाम में बदलाव करना
अपने नाम को जितनी बार चाहें उतनी बार बदला जा सकता है.
-
अपने Google खाते में साइन इन करें.
-
सबसे ऊपर बाईं ओर, “निजी जानकारी” पर क्लिक करें.
-
"बुनियादी जानकारी" में जाकर, नाम पर क्लिक करें.
-
अपने मौजूदा नाम के बगल में,
पर क्लिक करें.
-
अपना नाम अपडेट करें.
-
सेव करें पर क्लिक करें.
नाम बदलने के बाद भी, पुराना नाम दिखने की समस्या को ठीक करना
नाम बदलने के बाद, कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं. ऐसा हो सकता है कि कैश मेमोरी और कुकी मिटाने के बाद भी, हर प्रॉडक्ट में आपका नाम अपडेट न हो. पुरानी चैट के दौरान, जिन बातचीत में आपका नाम टैग किया गया था उनमें आपका पुराना नाम दिख सकता है.
अहम जानकारी: कुकी मिटाने पर, आपको ऐसी साइटों से साइन आउट किया जा सकता है जो Google की नहीं हैं.
अपनी निजी जानकारी बदलना
-
अपने Google खाते में साइन इन करें.
-
"व्यक्तिगत जानकारी" में जाकर, उस जानकारी पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
-
स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
ज़्यादा जानकारी
नामअपने नाम को जितनी बार चाहें उतनी बार बदला जा सकता है.
अपना कोई दूसरा नाम जोड़ने, अपडेट करने या हटाने के लिए, मेरे बारे में जानकारी सेक्शन या account.google.com पर जाएं. account.google.com पर जाकर इन निर्देशों को अपनाएं:
- निजी जानकारी पर क्लिक करें.
- अपने नाम की दाईं ओर,
पर क्लिक करें.
- "कोई दूसरा नाम" के बगल में मौजूद, बदलाव करें
पर क्लिक करें.
खाते में जन्म की तारीख जोड़ने के बाद, उसे मिटाया नहीं जा सकता. हालांकि, आपके पास उसमें बदलाव करने का विकल्प होता है. सेटिंग में जाकर यह भी तय किया जा सकता है कि यह जानकारी किसे दिखे और किसे नहीं.
अहम जानकारी:
- खाते को सुरक्षित रखने और अपनी सेवाओं को आपकी दिलचस्पी के हिसाब से बनाने के लिए, Google आपके जन्म की तारीख का इस्तेमाल कर सकता है.
- जन्म की तारीख बदलने से, उम्र की पाबंदी वाले कॉन्टेंट या सेवाओं के आपके ऐक्सेस पर असर पड़ सकता है. कुछ मामलों में, आपसे अपनी उम्र की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.
आपके जन्म की तारीख को कौन देख सकता है
हम आपके जन्म की तारीख उन लोगों के साथ अपने-आप शेयर नहीं करते जो Google की सेवाएं इस्तेमाल करते हैं. आपके जन्म की तारीख किसे दिखे, यह तय करने के लिए:
- अपने Google खाते पर जाएं.
- बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
- "सामान्य जानकारी" में जाकर, जन्म की तारीख पर क्लिक करें.
- अगर आपने अब तक अपने जन्म की तारीख नहीं डाली है, तो उसे डालें.
- "चुनें कि आपके जन्म की तारीख को कौन देख सकता है" में जाकर, सिर्फ़ आप या कोई भी को चुनें.
जन्म की तारीख को हाइलाइट करना
आपके पास "चुनें कि आपके जन्म की तारीख को कौन देख सकता है" को कोई भी (या आपका संगठन, अगर लागू हो) पर सेट करने का विकल्प होता है. ऐसा करने पर, आपको Google को आपके जन्म की तारीख को हाइलाइट करने की अनुमति देने की सुविधा मिलती है. उदाहरण के लिए, जब आपका जन्मदिन आने वाला होगा, तब Google आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को सजा सकता है. जहां भी आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखती है उन सभी जगहों पर यह सजावट की जा सकती है. अगर कोई व्यक्ति आपसे इंटरैक्ट करता है या Google की कुछ सेवाओं पर आपका बनाया हुआ कॉन्टेंट देखता है, तो वह आपके जन्म की तारीख और उससे जुड़ी हाइलाइट देख सकता है.
अगर आपको अपने जन्म की तारीख किसी को नहीं दिखानी है, तो "चुनें कि आपके जन्म की तारीख कौन देख सकता है" को सिर्फ़ आप पर सेट करें. ऐसा करने पर, Google उसे हाइलाइट नहीं करेगा. Google कुछ जगहों पर अब भी आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को सजाएगा, लेकिन यह सजावट सिर्फ़ आपको दिखेगी.
अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, आपकी जन्म की तारीख पास आने पर भी हाइलाइट न हो. ऐसे में, पक्का करें कि आपने अपनी प्रोफ़ाइल में जन्म की सही तारीख डाली है. कभी-कभी, अन्य लोगों को आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो किसी दूसरी तारीख पर हाइलाइट की गई दिख सकती है. अगर उन्होंने Google Contacts में आपके जन्म की गलत तारीख डाली है, तो ऐसा हो सकता है.
ऐसे काम जिनके लिए Google आपके जन्म की तारीख का इस्तेमाल करता है
Google आपके जन्म की तारीख का इस्तेमाल इन कामों के लिए कर सकता है:
- आपकी उम्र की पुष्टि करने के लिए. साथ ही, यह पक्का करने के लिए कि आपकी उम्र, कुछ सेवाओं और सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए तय की गई शर्तों के मुताबिक है.
- यह जानने के लिए कि Google Search के पेज पर आपके जन्मदिन की थीम कब दिखाई जाए.
- आपका उम्र समूह पता करने के लिए, ताकि आपको आपकी दिलचस्पी के हिसाब से सुझाव और विज्ञापन दिखाए जा सकें. आपके पास विज्ञापन की सेटिंग में जाकर, अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा बंद करने का विकल्प होता है.
आपके Google खाते के लैंगिक जानकारी सेक्शन में कुछ विकल्प दिए गए हैं. यहां:
- अपनी लैंगिक जानकारी दी जा सकती है
- अपनी लैंगिक जानकारी न देने का विकल्प चुना जा सकता है
- अपनी पसंद के मुताबिक लैंगिक जानकारी जोड़ी जा सकती है और यह तय किया जा सकता है कि Google आपको कैसे संबोधित करे
आपकी लैंगिक जानकारी को कौन देख सकता है
डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी लैंगिक जानकारी को Google की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों से शेयर नहीं किया जाता है. यह तय करने के लिए कि आपकी लैंगिक जानकारी किसे दिखे और किसे नहीं, अपने Google खाते के मेरे बारे में जानकारी सेक्शन में जाएं.
Google आपकी लैंगिक जानकारी को कैसे इस्तेमाल करता है
हम आपकी लैंगिक जानकारी का इस्तेमाल करके, आपके लिए Google की सेवाओं को और ज़्यादा काम का बनाते हैं. आपकी लैंगिक जानकारी से हमें इन कामों में मदद मिलती है:
- आपसे जुड़े मैसेज और अन्य टेक्स्ट को आपकी दिलचस्पी के हिसाब से बनाने में. उदाहरण के लिए, जो लोग आपकी लैंगिक जानकारी देख सकते हैं उन्हें "यह व्यक्ति आपको फ़ॉलो कर रहा है" या "यह आपको मैसेज भेज रही है" जैसा टेक्स्ट दिखेगा.
- ऐसा कॉन्टेंट उपलब्ध कराने में जिसमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है या जिसे आपके हिसाब से बनाया गया है. जैसे, विज्ञापन.
लैंगिक जानकारी नहीं देने पर, हम आपके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे जिनसे लिंग की पहचान नहीं होती. जैसे, "उन्हें मैसेज भेजें."
अन्य जानकारी में बदलाव करना
अपने Google खाते का पासवर्ड बदलना- अपना Google खाता खोलें. इसके लिए, आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
- "सुरक्षा" सेक्शन में, Google खाते में साइन इन करने का तरीका चुनें.
- पासवर्ड चुनें. अनुरोध किए जाने पर फिर से साइन इन करें.
- स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं. मज़बूत पासवर्ड बनाने का तरीका जानें.
इंटरनेट पर सुरक्षित रहने और खुद को बचाने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.
यह चुनने के लिए कि दूसरों को Google की सेवाओं पर आपकी कौनसी जानकारी दिखे, अपने Google खाते के मेरे बारे में जानकारी सेक्शन पर जाएं.
जानें कि आपके पास किस जानकारी में बदलाव करने का विकल्प है और यह कैसे किया जा सकता है.
सफ़र करते समय, अपनी मौजूदा जगह के टाइम ज़ोन के हिसाब से इवेंट देखे जा सकते हैं.