अपने Google खाते का नाम, फ़ोटो, और अन्य जानकारी बदलना

Google का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोग आपका नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, और अन्य सामान्य जानकारी देख सकते हैं. आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि Google की सभी सेवाओं पर, दूसरों को आपकी कौनसी जानकारी दिखे और कौनसी नहीं.

अहम जानकारी:

  • अगर आपने अब तक प्रोफ़ाइल फ़ोटो नहीं जोड़ी है, तो उसकी जगह आपको अपने नाम के पहले अक्षर दिखेंगे.
  • Google खाते में अपना नाम या प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलने पर, आपके YouTube चैनल में नाम या प्रोफ़ाइल फ़ोटो में बदलाव नहीं होगा. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, चैनल की ब्रैंडिंग मैनेज करना लेख पढ़ें.

अपने YouTube चैनल की सामान्य जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो जोड़ना या बदलना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. "निजी जानकारी" में जाकर, फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. कंप्यूटर से फ़ोटो अपलोड करें या Google Photos में से कोई फ़ोटो चुनें.
  4. अपने हिसाब से फ़ोटो को घुमाएं और काटें इसके बाद.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. सबसे नीचे प्रोफ़ाइल फ़ोटो के तौर पर सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो कई जगहों पर दिखती है. इनमें से ज़्यादातर जगहों पर फ़ोटो पर टैप करके, उसमें बदलाव किया जा सकता है.
  • पिछली प्रोफ़ाइल फ़ोटो देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद पुरानी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.

सहायक टेक्नोलॉजी या कीबोर्ड की मदद से अपनी फ़ोटो को काटना

अपनी फ़ोटो को किसी कोने से काटना

  1. जिस कोने से फ़ोटो को काटना हो उस पर जाएं.
  2. फ़ोटो को काटने के लिए, ऐरो वाले बटन इस्तेमाल करें.

फ़ोटो काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पूरे स्क्वेयर को एक से दूसरी जगह ले जाना

  1. फ़ोटो काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पूरे स्क्वेयर को चुनने के लिए, उस पर जाएं.
  2. फ़ोटो काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्क्वेयर की जगह बदलने के लिए, ऐरो बटन इस्तेमाल करें.

निजी जानकारी बदलें

अपने नाम में बदलाव करना

अपने नाम को जितनी बार चाहें उतनी बार बदला जा सकता है.
 

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.

  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, “निजी जानकारी” पर क्लिक करें.

  3. "बुनियादी जानकारी" में जाकर, नाम पर क्लिक करें.

  4. अपने मौजूदा नाम के बगल में, इसके बाद, पर क्लिक करें.

  5. अपना नाम अपडेट करें.

  6. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: पता करें कि आपका नाम कहां दिखता है.पता करें कि आपका नाम कहां दिखता है.

अपने नाम की जानकारी बदलें

नाम बदलने के बाद भी, पुराना नाम दिखने की समस्या को ठीक करना

नाम बदलने के बाद, कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं. ऐसा हो सकता है कि कैश मेमोरी और कुकी मिटाने के बाद भी, हर प्रॉडक्ट में आपका नाम अपडेट न हो. पुरानी चैट के दौरान, जिन बातचीत में आपका नाम टैग किया गया था उनमें आपका पुराना नाम दिख सकता है.

अहम जानकारी: कुकी मिटाने पर, आपको ऐसी साइटों से साइन आउट किया जा सकता है जो Google की नहीं हैं.

अपनी निजी जानकारी बदलना

आप अपने जन्म की तारीख और लिंग जैसी व्यक्तिगत जानकारी में बदलाव कर सकते हैं. आप अपने खाते में मौजूद ईमेल पते और फ़ोन नंबर भी बदल सकते हैं.
  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. "व्यक्तिगत जानकारी" में जाकर, उस जानकारी पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

ज़्यादा जानकारी

अन्य जानकारी में बदलाव करना

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

6591169808269199642
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false