सामग्री को अपने निजी या काम से जुड़े खाते में ट्रांसफ़र करना

अगर आपके पास विरोधी खाता है, तो आप अपने ईमेल पते से बनाए गए Google खाते की फ़ाइलों और डेटा को अपने काम से जुड़े खाते या दूसरे समूह के खाते में रख सकते हैं. आप अपनी सामग्री को इनमें से एक या इन दोनों जगहों पर कॉपी कर सकते हैं:

  • आपके काम से जुड़े खाते या किसी दूसरे समूह के खाते में, जिसका ईमेल पता और आपके निजी खाते का पता एक ही है
  • निजी Google खाते में

किसी दूसरे खाते में अपनी सामग्री को ट्रांसफ़र करने के लिए आपके पास कुछ विकल्प होते हैं.

सामग्री ट्रांसफ़र करने से पहले क्या जानने की ज़रूरत है

निजी सामग्री को अलग रखें

अगर आपके खाते में काम से जुड़ा डेटा और निजी डेटा मौजूद है, तो हमारा सुझाव है कि आप इस तरह की सामग्री को अलग-अलग खातों में ट्रांसफ़र करें.

काम से जुड़े खाते में मौजूद डेटा को आपका एडमिन नियंत्रित करता है

आपके काम से जुड़े खाते या किसी दूसरे समूह के खाते में मौजूद फ़ाइलों और डेटा को एक एडमिन प्रबंधित करता है. ज़्यादा जानने के लिए, Google निजता नीति पढ़ें.

अगर आप नहीं चाहते कि आपका एडमिन किसी खास सामग्री को नियंत्रित या एक्सेस करे, तो हमारा सुझाव है कि ऐसी सामग्री को उस खाते में ट्रांसफ़र न करें.

आपका एडमिन काम या दूसरे समूह के लिए बनाए गए सभी खातों के लिए, डिस्क या YouTube जैसे खास उत्पादों का एक्सेस बंद कर सकता है. अगर किसी ऐसे उत्पाद में आपकी फ़ाइलें या डेटा मौजूद है जिसका एक्सेस आपके लिए बंद कर दिया गया है, तो शायद आप उस सामग्री को एक्सेस नहीं कर पाएं.

पहला विकल्प: सामग्री शेयर करना या किसी को उसका एक्सेस देना

Google के कुछ उत्पादों पर, आप अपने दूसरे खाते के साथ फ़ाइलें शेयर कर सकते हैं या इस खाते पर सामग्री या डेटा प्रबंधित कर सकते हैं. उदाहरण जानने के लिए उत्पादों की सूची देखें.

Google डिस्क: अपनी फ़ाइलें शेयर करना

'Google डिस्क' पर, आप अपने दूसरे खाते के साथ फ़ाइलें और फ़ोल्डर शेयर कर सकते हैं.

सलाह: अगर आप किसी फ़ाइल की कॉपी बना रहे हैं, तो उस कॉपी का मालिकाना हक आपके पास होगा.

YouTube: अपने चैनल में मैनेजर जोड़ना

आप अपने दूसरे खाते को अपने YouTube चैनल का मैनेजर बना सकते हैं.

  1. आप जिस खाते को मैनेजर बनाना चाहते हैं, अगर उससे आपने YouTube चैनल नहीं बनाया है, तो YouTube चैनल बनाएं.
  2. उस खाते में साइन इन करें जो फ़िलहाल YouTube चैनल प्रबंधित करता है.
  3. दूसरे खाते को अपने YouTube चैनल का मैनेजर बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं.
  4. इस खाते को मैनेजर बनाने के कम से कम एक दिन बाद, आप चैनल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र कर सकते हैं.
Google Analytics: अपने खाते में उपयोगकर्ता जोड़ना

आप अपने Google Analytics खाते में अपने दूसरे खाते को उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ सकते हैं और उसके लिए अनुमति का स्तर चुन सकते हैं.

दूसरा विकल्प: अपना डेटा डाउनलोड करना

Google के उत्पादों में मौजूद अपनी सामग्री सेव करने के लिए, आप अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Chrome में अपने बुकमार्क, 'मैप' में सेव की गई जगहों की जानकारी और 'Google फ़ोटो' में अपने फ़ोटो एल्बम डाउनलोड कर सकते हैं.

इस डेटा का इस्तेमाल अपने दूसरे खाते में करने के लिए, उसे वहां अपलोड करें.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8157885499706635122
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false