Google Authenticator से पुष्टि करने के लिए कोड पाना

अगर आपने दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा सेट अप की है, तो Google Authenticator ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके कोड जनरेट किए जा सकते हैं. अब भी इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल सेवा के बिना, कोड जनरेट किए जा सकते हैं. दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने सभी डिवाइसों पर, Google Authenticator के कोड सिंक करके रखना

Android पर Google Authenticator का 6.0 और iOS पर 4.0 वर्शन, आपको पुष्टि करने के लिए मिले सभी कोड को आपके सभी डिवाइसों पर सिंक करके रखने की सुविधा देता है. यह सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, बस आपको Google खाते में साइन इन करना होता है.

डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका
Google, सभी प्रॉडक्ट के लिए, डेटा को इस्तेमाल करते समय और न करते समय, दोनों ही स्थिति में एन्क्रिप्ट रखता है. कुछ प्रॉडक्ट में, हम आपके डेटा को और सुरक्षित करने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का विकल्प भी देते हैं. हालांकि, E2EE का इस्तेमाल करने पर, पासवर्ड भूल जाने के बाद आपका डेटा हमेशा के लिए लॉक हो सकता है. सभी विकल्पों का पूरा सेट उपलब्ध कराने के लिए, हम आने वाले समय में Google Authenticator जैसे अपने कुछ प्रॉडक्ट में, E2EE की वैकल्पिक सुविधा लॉन्च करेंगे.

ऐप्लिकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

अपने iPhone, iPod Touch या iPad पर Google Authenticator इस्तेमाल करने के लिए, आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:

सलाह: अगर आपके पास iPhone 3G या उसके बाद का वर्शन है, तो Authenticator का इस्तेमाल करने के लिए, क्यूआर कोड स्कैन करें.

Authenticator डाउनलोड करना

Google Authenticator इंस्टॉल करना

Authenticator सेट अप करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google खाते पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सुरक्षा पर टैप करें.
    • अगर आपको 'सुरक्षा' टैब नहीं दिखता है, तो उसे ढूंढने के लिए सभी टैब देखें.
    • कुछ डिवाइसों में, साइड मेन्यू में सुरक्षा टैब मौजूद होता है.
  3. "साइन-इन करने के और तरीके जोड़े जा सकते हैं" में, Authenticator पर टैप करें.
    • इसके लिए, आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  4. Authenticator सेट अप करें पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

अपने Google Authenticator के कोड ट्रांसफ़र करना

अगर आपने Google Authenticator में, अपने Google खाते से साइन इन किया है, तो किसी भी नए डिवाइस का इस्तेमाल करने पर, आपके कोड उस डिवाइस पर अपने-आप इंपोर्ट हो जाएंगे और उनका बैक अप ले लिया जाएगा.

कोड को दूसरे डिवाइस पर मैन्युअल तरीके से भी ट्रांसफ़र किया जा सकता है. इसके लिए, अपने Google खाते में साइन इन करना ज़रूरी नहीं होता:
Authenticator के कोड को मैन्युअल तरीके से ट्रांसफ़र करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:

  • Google Authenticator के कोड वाला आपका पुराना डिवाइस
  • आपके पुराने फ़ोन में इंस्टॉल किए गए Google Authenticator ऐप्लिकेशन का नया वर्शन
  • आपका नया फ़ोन
  1. अपने नए फ़ोन पर, Google Authenticator ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें.
  2. Google Authenticator ऐप्लिकेशन में शुरू करें पर टैप करें और साइन इन करें.
  3. मेन्यू इसके बाद खाते ट्रांसफ़र करें इसके बाद खाते इंपोर्ट करें पर टैप करें.
  4. अपने पुराने फ़ोन पर, क्यूआर कोड जनरेट करें:
    1. Authenticator ऐप्लिकेशन में, मेन्यू इसके बाद खाते ट्रांसफ़र करें इसके बाद खाते एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.
    2. वे खाते चुनें जिन्हें नए फ़ोन में ट्रांसफ़र करना है.
    3. आगे बढ़ें पर टैप करें.
      • एक से ज़्यादा खाते ट्रांसफ़र करने पर, आपके पुराने फ़ोन में एक से ज़्यादा क्यूआर कोड बन सकते हैं.
  5. नए फ़ोन पर, क्यूआर कोड स्कैन करें पर टैप करें.

क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद, आपको अपने Authenticator खाते ट्रांसफ़र होने की पुष्टि करने वाला मैसेज मिलेगा.

जानकारी: अगर आपके डिवाइस का कैमरा क्यूआर कोड को स्कैन न कर पाए, तो इसका मतलब है कि ट्रांसफ़र के लिए आपने एक साथ बहुत ज़्यादा खाते चुने हैं. कुछ कम खाते चुनें और दोबारा कोशिश करें.

एक से ज़्यादा खातों पर Authenticator का इस्तेमाल करना

एक से ज़्यादा खातों के लिए, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा सेट अप करना

Authenticator, एक ही मोबाइल डिवाइस से कई खातों के लिए कोड जनरेट कर सकता है. हालांकि, हर Google खाते की सीक्रेट कुंजी अलग-अलग होनी चाहिए.

अन्य खाते सेट अप करने के लिए:

निजता स्क्रीन चालू करना

डिवाइस पर ऐप्लिकेशन को ज़्यादा सुरक्षित रखने के लिए, Google Authenticator में निजता स्क्रीन चालू करें. ऐसा करने पर, आपको ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने से पहले, उसे बायोमेट्रिक तरीके, यानी कि FaceID या TouchID से अनलॉक करना होगा.

निजता स्क्रीन चालू करने के लिए:

  • Authenticator ऐप्लिकेशन में, मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद निजता स्क्रीन पर टैप करें.
  • टॉगल को चालू करें.
iPhone और iPad Android
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3898026667190423779
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false