2-चरण में पुष्टि को बंद करना

जब आपके खाते में साइन इन करने के लिए एक पासवर्ड और पुष्टि कोड की ज़रूरत हो, तो इसका मतलब है कि आपका खाता ज़्यादा सुरक्षित है. अगर आप सुरक्षा के इस अतिरिक्त स्तर को हटा देते हैं, तो साइन इन करते समय आपसे सिर्फ़ पासवर्ड मांगा जाएगा. इससे कोई भी व्यक्ति आपके खाते में ज़्यादा आसानी से साइन इन कर सकता है.

  1. अपना Google खाता खोलें.
  2. "सुरक्षा" सेक्शन में, 2-चरणों में पुष्टि चुनें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  3. बंद करें चुनें.
  4. आप '2-चरणों में पुष्टि' को बंद करना चाहते हैं, यह पुष्टि करने के लिए एक पॉप अप विंडो दिखाई देगी. बंद करें चुनें.

ऐसे सभी बैकअप कोड नष्ट कर दें जिन्हें आपने इस खाते में साइन इन करने के लिए सेव किया है.

आप जिन पासवर्ड का इस्तेमाल अब नहीं करते हैं, उन्हें रद्द करना

अगर आपने ऐप्लिकेशन को अपने Google खाते का एक्सेस देने के लिए ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल किया था, तो '2-चरणों में पुष्टि' को बंद करने पर आपको गड़बड़ियां दिखाई दे सकती हैं. ऐसा होने पर अपना Google खाता पासवर्ड फिर से डालें.

हमारा सुझाव है कि आप अपने ऐप्लिकेशन पासवर्ड रद्द कर दें:

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. "सुरक्षा" सेक्शन में, अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन पासवर्ड चुनें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  4. किसी ऐप्लिकेशन या डिवाइस के आगे, हटाएं निकालें चुनें.

अगली बार उस ऐप्लिकेशन या डिवाइस में साइन इन करते समय आपसे अपने Google खाते का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा. अगर कोई ऐप्लिकेशन तुरंत आपसे इसका अनुरोध नहीं करता है, तो हो सकता है कि उसे यह पता लगाने में ज़्यादा समय लगे कि उसका ऐप्लिकेशन पासवर्ड रद्द कर दिया गया है.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10598543092884897295
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false