अपने Google खाते में पासवर्ड इंपोर्ट करना

आप पासवर्ड को Google खाते में इंपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद, यह देखें कि कौनसे पासवर्ड सुरक्षित नहीं हैं. आपके Google खाते में सेव किए गए पासवर्ड, उन सभी डिवाइसों के साथ सिंक हो जाएंगे जिन पर आपने इसी Google खाते से साइन इन किया है.

पहला चरण: अपने पासवर्ड को .CSV फ़ाइल फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करना

आप Google खाते में सिर्फ़ वे पासवर्ड इंपोर्ट कर सकते हैं जो .CSV फ़ाइल फ़ॉर्मैट में हों.

पासवर्ड डाउनलोड करने का तरीका जानने के लिए, उस ऐप्लिकेशन के सहायता केंद्र पर जाएं जिसका इस्तेमाल आप पासवर्ड मैनेज करने के लिए करते हैं.

सलाह: यह पक्का करने के लिए कि आपके पासवर्ड सही तरीके से फ़ॉर्मैट हुए हैं, अपनी .CSV फ़ाइल खोलें. देखें कि आपकी .CSV फ़ाइल की पहली लाइन में ये कॉलम नाम शामिल हैं या नहीं: 

  • url
  • username
  • password

अगर ये कॉलम नाम शामिल नहीं हैं, तो अपनी .CSV फ़ाइल में बदलाव करें.

दूसरा चरण: पासवर्ड इंपोर्ट करना

  1. passwords.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग और फिर इंपोर्ट करें और फिर फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
  3. अपनी फ़ाइल चुनें.
  4. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.

तीसरा चरण: पासवर्ड की .CSV फ़ाइल को मिटाना 

Google खाते में पासवर्ड इंपोर्ट करने के बाद, पासवर्ड की डाउनलोड की गई .CSV फ़ाइल को मिटा दें.

अगर आप पासवर्ड की फ़ाइल को नहीं मिटाते हैं, तो जिस व्यक्ति के पास आपके डिवाइस का ऐक्सेस होगा वह फ़ाइल को खोलकर, आपके पासवर्ड देख सकता है.

असुरक्षित पासवर्ड की जांच करना

  1. passwords.google.com पर जाएं.
  2. पासवर्ड चेकअप पर जाएं पर क्लिक करें.

पासवर्ड इंपोर्ट नहीं किए जा सके

.CSV फ़ाइल का इस्तेमाल करना

Google खाते में पासवर्ड इंपोर्ट करने के लिए, सिर्फ़ .CSV फ़ाइलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. पक्का करें कि पासवर्ड की फ़ाइल डाउनलोड करते समय, आपने .CSV फ़ाइल टाइप को चुना हो.

अपनी .CSV फ़ाइल अपडेट करना

  1. अपनी .CSV फ़ाइल खोलें.
  2. पक्का करें कि आपकी .CSV फ़ाइल की पहली लाइन में ये कॉलम नाम शामिल हैं: url,username,password
  3. अगर आपकी .CSV फ़ाइल की पहली लाइन में इनसे मिलते-जुलते कॉलम हैं, लेकिन उनके नाम अलग हैं, तो नाम में बदलाव करें. उदाहरण के लिए: 
    1. अगर आपकी .CSV फ़ाइल की पहली लाइन यह है: username,password,website
    2. तो पहली लाइन को बदलकर यह लिखें: username,password,url

यह देखना कि कितने पासवर्ड इंपोर्ट और सेव किए जा सकते हैं 

  • आप एक बार में 3,000 पासवर्ड इंपोर्ट कर सकते हैं. अगर आपको 3,000 से ज़्यादा पासवर्ड इंपोर्ट करने हैं, तो पासवर्ड की कई .CSV फ़ाइलें बनाएं. इसके बाद, फ़ाइलों को अलग-अलग इंपोर्ट करें.
  • आप Google खाते में, ज़्यादा से ज़्यादा 10,000 पासवर्ड सेव कर सकते हैं.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू