ज़ोर से पढ़ा गया टेक्स्ट सुनना

Chromebook में पहले से मौजूद स्क्रीन रीडर की मदद से, ज़ोर से पढ़े गए पूरे पेज को सुना जा सकता है. इसके अलावा, 'चुनें और सुनें' सुविधा की मदद से, खास शब्दों के साथ-साथ पेज के कुछ हिस्सों को भी, ज़ोर से पढ़कर सुना जा सकता है.

पूरा टेक्स्ट सुनना

आपके लिए पेज ज़ोर से पढ़े जाएं, इसके लिए अपने Chromebook में मौजूद स्क्रीन रीडर चालू करें:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.

    • इसके अलावा, Alt + Shift + s दबाएं.

  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "लिखाई को बोली में बदलना" में जाकर, ChromeVox चालू करें.

जानकारी: Ctrl + Alt + z दबाकर, किसी भी पेज से ChromeVox को चालू या बंद किया जा सकता है. डिवाइस में पहले से मौजूद स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

पेज के किसी हिस्से को सुनना

पेज पर किसी खास टेक्स्ट को पढ़कर सुनाए जाने के लिए, 'चुनें और सुनें' सुविधा चालू करें.

पहला चरण: 'चुनें और सुनें' सुविधा चालू करना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
    • इसके अलावा, Alt + Shift + s दबाएं.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "लिखाई को बोली में बदलना" में जाकर, चुनें और सुनें को चालू करें.

दूसरा चरण: टेक्स्ट चुनना और सुनना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

पहला विकल्प

  1. खोज बटन दबाकर रखें.
  2. पॉइंटर को टेक्स्ट के किसी हिस्से पर खींचें और छोड़ें.

दूसरा विकल्प

  1. जिस टेक्स्ट को पढ़ना है उसे हाइलाइट करें.
  2. खोज बटन + s को दबाएं.

तीसरा विकल्प

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय के पास, चुनें और सुनें को चुनें.
  2. पॉइंटर को टेक्स्ट के किसी हिस्से पर खींचें और छोड़ें.

जानकारी:अगर टचस्क्रीन वाले Chromebook का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो टेक्स्ट की किसी एक लाइन पर टैप करें या अपनी उंगली को स्क्रीन के किसी हिस्से पर ले जाएं और छोड़ें.

आपका Chromebook उस सेक्शन को ज़ोर से पढ़ेगा और हर शब्द को हाइलाइट किया जाएगा.

पढ़ जाने के दौरान 'चुनें और सुनें' सुविधा को रोकने के लिए, Ctrl या खोज बटन दबाएं. इसके अलावा, रोकें को भी चुना जा सकता है.

जानकारी: नेविगेशन कंट्रोल की मदद से, टेक्स्ट को रोका और चलाया जा सकता है, उसकी स्पीड में बदलाव किया जा सकता है, और उसकी कुछ लाइनों को छोड़ा जा सकता है.

बैकग्राउंड टेक्स्ट को हाइलाइट करना या रंग की गहराई बदलना

अगर आप 'चुनें और सुनें' सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बोले जाने पर हर शब्द को हाइलाइट किया जाएगा. हाइलाइट करना बंद किया जा सकता है, हाइलाइट किए गए शब्दों का रंग बदला जा सकता है या स्क्रीन पर चुने हुए टेक्स्ट के पीछे रंग की गहराई बदली जा सकती है.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
    • इसके अलावा, Alt + Shift + s दबाएं.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "लिखाई को बोली में बदलना" में जाकर, चुनें और सुनें को चालू करें.
  4. 'चुनें और सुनें' की सेटिंग खोलें को चुनें.
  5. "हाइलाइट करना" में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • बोले जाने पर हर शब्द को हाइलाइट करें को चालू करें.
    • "शब्द हाइलाइट करने के लिए रंग" के आगे, कोई रंग चुनें.
      • बेहतरीन कंट्रास्ट पाने के लिए, हरे या गुलाबी रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. खास तौर पर, जब हाई कंट्रास्ट वाले मोड का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
    • बैकग्राउंड कॉन्टेंट के रंग की गहराई बदलने की सुविधा चालू करें.
      • यह आपको बोले जा रहे टेक्स्ट को छोड़कर, पूरी स्क्रीन के रंग की गहराई बदलने का मौका देता है.

'चुनें और सुनें' सुविधा की नेविगेशन सुविधाएं बंद करना

ज़रूरी जानकारी: जब “नेविगेशन कंट्रोल चालू करें” बंद कर दिया जाता है, तब टेक्स्ट को चलाने और रोकने, उसकी स्पीड अडजस्ट करने, और उसकी कुछ लाइनों को छोड़ने के लिए क्विक ऐक्सेस की सुविधा बंद हो जाती है.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें.
    • इसके अलावा, Alt + Shift + s दबाएं.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "लिखाई को बोली में बदलना" में जाकर, 'चुनें और सुनें' सेटिंग खोलें को चुनें.
  4. "हाइलाइट करना" में जाकर, नेविगेशन कंट्रोल चालू करें को बंद करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5354165044222247007
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false