सुलभता एक्सटेंशन के साथ Chrome का इस्तेमाल करना

सुलभता एक्सटेंशन इंस्टॉल करके Chrome को आप और ज़्यादा आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

सुलभता एक्सटेंशन ढूंढना और उन्हें जोड़ना

Chrome के सुलभता एक्सटेंशन ढूंढने के लिए, 'Chrome वेब स्टोर' पर जाएं और "सुलभता" खोजें.

अपना मनचाहा एक्सटेंशन मिल जाने पर उसे Chrome में जोड़ने के लिए, यह तरीका अमल में लाएं:

  1. 'Chrome वेब स्टोर' में, उस एक्सटेंशन पर क्लिक करें जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Chrome में जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. पूछे जाने पर, एक्सटेंशन जोड़ें पर क्लिक करके पुष्टि करें. पता बार के दाईं ओर, एक्सटेंशन का आइकॉन दिखाई देगा.

अगर आप स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करते हैं और उन इमेज की जानकारी पाना चाहते हैं जिन्हें लेबल नहीं किया गया है, तो Chrome पर इमेज की जानकारी पाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google के सुलभता एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना

कैरेट ब्राउज़िंग (वेबपेज के एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर जाने के लिए कीबोर्ड का इस्तेमाल करना)

टचपैड या माउस के बजाय कीबोर्ड का इस्तेमाल करके किसी वेबपेज के एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर जाने के लिए कैरेट ब्राउज़िंग एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें. इसे आप पेज पर मौजूद लिखित सामग्री के किसी हिस्से को चुनने और उसके एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर जाने के लिए, और लिंक और दूसरे पेज नियंत्रणों पर क्लिक करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक्सटेंशन चालू करने के लिए, पता बार के दाईं ओर, कैरेट ब्राउज़िंग कैरेट ब्राउज़िंग पर क्लिक करें.

  • आप कीबोर्ड शॉर्टकट F7 से भी कैरेट ब्राउज़िंग की सुविधा चालू कर सकते हैं. Chromebook पर, Ctrl + Search + 7 या Ctrl + लॉन्चर + 7 कीबोर्ड शॉर्टकट है.
अगर आपके पास Chromebook है, तो एक्सटेंशन को चालू या बंद करने के लिए कीबोर्ड पर आप Search + स्क्रीन की चमक बढाने वाली कुंजी भी दबा सकते हैं.

एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के लिए:

  • शब्द-दर-शब्द आगे-पीछे या ऊपर-नीचे जाने के लिए, Ctrl + तीर के निशान वाली कुंजी दबाएं.
  • फ़ोकस किए जा सकने वाले एक नियंत्रण से दूसरे नियंत्रण पर जाने के लिए, Tab दबाएं.
  • कोई लिखी हुई चीज़ चुनने के लिए, Shift + तीर के निशान वाली कुंजी दबाएं.
  • फ़ोकस किए जा सकने वाले किसी नियंत्रण (जैसे कि कोई सूची) के लिए अगर तीर के निशान वाली कुंजियों की ज़रूरत हो, तो Esc के साथ तीर के निशान वाली कोई भी कुंजी दबाकर उस नियंत्रण से बाहर निकलें.

कलर एन्हांसर (वेबपेज के रंगों में फेरबदल करना)

कलर एन्हांसर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप वेबपेज के रंगों में फेरबदल कर सकते हैं, जैसे कि आप उन रंगों को हटा सकते हैं जिनसे आपको परेशानी होती है.

एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. एक्सटेंशन चालू करने के लिए, पता बार के दाईं ओर, कलर एन्हांसर रंग एन्‍हांसर पर क्लिक करें.
  2. सेटअप करें पर क्लिक करें.
  3. रंगों का वह समूह चुनें जिससे आपको सबसे ज़्यादा परेशानी होती है.
  4. रंगों में सुधार करने के लिए स्लाइडर को ज़रूरत के मुताबिक दाईं या बाईं ओर ले जाएं. स्लाइडर को एक ऐसे बिंदु पर रखें जहां आपको ज़्यादा से ज़्यादा सितारे दिखाई दें और उनके मूल रंगों में होने वाले बदलाव भी कम से कम हों.
  5. जब काम पूरा हो जाए, तो ठीक है पर क्लिक करें.
हाई कॉन्ट्रास्ट (रंगों में बदलाव करना या उन्हें हटाना)

अहम जानकारी: अगर आप Windows कंप्यूटर पर Chrome का हाल ही का वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Chrome में रंग वाली सेटिंग आपके कंप्यूटर की सेटिंग के हिसाब से अपने-आप बदल जाती हैं.

हाई कॉन्ट्रास्ट एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप लिखी हुई चीज़ें ज़्यादा आसानी से पढ़ सकते हैं. साथ ही, इमेज की बारीकियां भी ज़्यादा आसानी से देख सकते हैं. इसमें रंगों के कॉन्ट्रास्ट में बदलाव करने, ब्लैक एंड व्हाइट सेटिंग को बदलने या रंगों को पूरी तरह से हटाने के लिए फ़िल्टर मौजूद होते हैं. अलग-अलग वेबसाइट के लिए आप अपनी पसंद के मुताबिक सेटिंग चुन सकते हैं.

ध्यान दें: Chrome में पहले से मौजूद कुछ वेबपेजों में बदलाव नहीं किया जा सकता, जैसे कि Chrome वेब स्टोर, नया टैब पेज, और Chrome सेटिंग पेज.

एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के लिए:

  • एक्सटेंशन चालू करने के लिए, पता बार के दाईं ओर, हाई कॉन्ट्रास्ट उच्‍च कंट्रास्‍ट पर क्लिक करें.
  • पेज पर मौजूद इमेज और लिखित सामग्री में बदलाव करने के लिए, हाई कॉन्ट्रास्ट उच्‍च कंट्रास्‍ट पर क्लिक करें. "[site] के लिए रंगों का मिला-जुला सेट" में, अपनी पसंद के हिसाब से रंगों का कोई एक मिला-जुला सेट चुनें.
  • एक्सटेंशन बंद करने के लिए, हाई कॉन्ट्रास्ट उच्‍च कंट्रास्‍ट उसके बाद बंद करें पर क्लिक करें.

आप गहरे रंग वाली थीम या गहरे रंग वाले मोड में भी ब्राउज़ कर सकते हैं.

संदर्भ मेन्यू में 'और ज़्यादा जानकारी' (और ज़्यादा जानकारी देखना)

संदर्भ मेन्यू में 'और ज़्यादा जानकारी' एक्सटेंशन के ज़रिए संदर्भ मेन्यू में आप एक नया विकल्प जोड़ सकते हैं. उसके बाद, पेज पर मौजूद किसी भी चीज़ पर राइट-क्लिक करके आप उस चीज़ के बारे में और ज़्यादा जानकारी दिखाने वाला विकल्प चुन सकते हैं. एक्सटेंशन, HTML की "longdesc" और "aria-describedat" विशेषताओं का इस्तेमाल करता है. इन विशेषताओं को कुछ सहायक तकनीकी में इस्तेमाल किया जाता है.

एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के लिए:

  • पेज पर मौजूद किसी भी चीज़ पर राइट-क्लिक करें, फिर उस चीज़ के बारे में और ज़्यादा जानकारी दिखाने वाला विकल्प चुनें.
  • जिन इमेज के लिए और ज़्यादा जानकारी दी गई है उन्हें आसानी से पहचानने के लिए, इमेज के चारों ओर एक रंगीन बॉर्डर जोड़ा जा सकता है. ऐसा करने के लिए यह तरीका अमल में लाएं:
    1. पता बार के दाईं ओर, और ज़्यादा जानकारी बड़े वर्णन पर क्लिक करें.
    2. विकल्प पर क्लिक करें.
    3. "aria-describedat या longdesc विशेषताओं वाली चीज़ों में बॉर्डर जोड़ें" के आगे दिया गया बॉक्स चुनें. आपका बदलाव अपने आप सेव कर लिया जाएगा.
    4. "विकल्प" टैब बंद करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7501809040772698122
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false