अपनी Chromebook स्क्रीन को ज़ूम इन या बड़ा करना

Chromebook की स्क्रीन पर मौजूद आइटम को बेहतर तरीके से ढूंढने के लिए, स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन बदलें, आइटम को ज़ूम इन करें या स्क्रीन को बड़ा करें.

किसी पेज को बड़ा या छोटा करना

फ़िलहाल, जिस पेज को देखा जा रहा है उसे बड़ा या छोटा किया जा सकता है. ऐसा करते हुए स्क्रीन के दूसरे हिस्सों का साइज़ पहले जैसा रखा जा सकता है.
  • पेज को बड़ा करना: Ctrl और + दबाएं.
  • पेज को छोटा करना: Ctrl और - दबाएं.
  • ज़ूम को रीसेट करना: Ctrl + 0 दबाएं.

अपनी स्क्रीन पर मौजूद हर चीज़ को बड़ा या छोटा करना

अपनी स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन बदलकर, स्क्रीन पर मौजूद ऐप्लिकेशन और टैब की पंक्ति के साथ-साथ, हर चीज़ को बड़ा या छोटा किया जा सकता है.
  • अपनी स्क्रीन को बड़ा करना, रिज़ॉल्यूशन को कम करना: Ctrl + Shift और + दबाएं.
  • अपनी स्क्रीन को छोटा करना, रिज़ॉल्यूशन को बढ़ाना: Ctrl + Shift और - दबाएं.
  • रिज़ॉल्यूशन को रीसेट करना: Ctrl + Shift + 0 दबाएं.
सलाह: टचस्क्रीन पर ज़ूम इन या ज़ूम आउट करने के लिए, स्क्रीन के किसी हिस्से पर दो उंगलियों से पिंच करके खोलें या बंद करें.

स्क्रीन को बड़ा करना

स्क्रीन पर उसी तरह ज़ूम इन किया जा सकता है जिस तरह किसी मैग्नीफ़ाइंग ग्लास को इस्तेमाल किया जाता है.

पूरी स्क्रीन को बड़ा करना

पूरी स्क्रीन को तेज़ी से ज़ूम करने के लिए, Ctrl + Search + m या Ctrl + Launcher + m दबाएं.
स्क्रीन को ज़ूम करने की सुविधा को मैनेज करने के लिए:
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
    • आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "डिसप्ले" में जाकर, फ़ुलस्क्रीन पर मौजूद कॉन्टेंट को ज़ूम करके दिखाने की सुविधा चालू करें.
  4. ज़ूम की गई स्क्रीन पर एक से दूसरी जगह जाने का तरीका चुनें.
    • स्क्रीन पर लगातार एक से दूसरी जगह जाना: माउस के साथ-साथ स्क्रीन को लगातार हिलाने की सुविधा को चालू करें.
    • माउस को स्क्रीन के बीच में रखना: माउस को स्क्रीन के बीच में रखकर स्क्रीन को घुमाने की सुविधा को चालू करें.
    • जब माउस स्क्रीन के किनारों को छुए, तब स्क्रीन को हिलाना: जब माउस स्क्रीन के किनारों को छुए, तब स्क्रीन को हिलाने की सुविधा चालू करें.
  5. अपने ज़ूम का लेवल चुनने के लिए, "फ़ुलस्क्रीन ज़ूम लेवल" के बगल में मौजूद डाउन ऐरो चुनें.
सलाह:
  • स्क्रीन पर एक से दूसरी जगह जाने के लिए, Ctrl + Alt + अप ऐरो , डाउन ऐरो , लेफ़्ट ऐरो या राइट ऐरो दबाएं. स्क्रीन पर एक से दूसरे आइटम पर जाने के लिए, Tab भी दबाया जा सकता है.
  • अपनी टचस्क्रीन पर फ़ुल-स्क्रीन ज़ूम मोड में, एक से दूसरी जगह जाने के लिए दो उंगलियों का इस्तेमाल करें.

अपनी स्क्रीन के कुछ हिस्से को ज़ूम करना

आपको अपनी स्क्रीन के ऊपर से तीसरे हिस्से में, स्क्रीन पर ज़ूम करने वाला सेक्शन दिखेगा. साथ ही, आपकी डिफ़ॉल्ट स्क्रीन नीचे दिखेगी. अपनी स्क्रीन के ऊपर वाले हिस्से को तेज़ी से बड़ा करने के लिए, Ctrl + Search + d या Ctrl + Launcher + d दबाएं.
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
    • आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "डिसप्ले" में जाकर, स्क्रीन पर कर्सर वाले हिस्से को बड़ा करके दिखाने की सुविधा चालू करें.
  4. अपने ज़ूम का लेवल चुनने के लिए, "डॉक किया गया ज़ूम लेवल" के बगल में मौजूद डाउन ऐरो को चुनें.
  5. ज़ूम किए गए हिस्से को बदलने के लिए, अपने कर्सर को हिलाएं या Tab दबाएं.
सलाह: स्क्रीन के निचले हिस्से में कुछ लिखने पर आपको लिखा हुआ टेक्स्ट, स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में ज़ूम किया हुआ दिखेगा.

ज़ूम करने के लेवल में बदलाव करना

  • ज़ूम को बढ़ाना: Ctrl + Alt + स्क्रीन की रोशनी बढ़ाएं दबाएं.
    • Ctrl + Alt दबाकर, टचपैड पर दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्क्रोल भी किया जा सकता है.
  • ज़ूम को कम करना: Ctrl + Alt + स्क्रीन की रोशनी कम करें दबाएं.
    • Ctrl + Alt दबाकर, दो उंगलियों से नीचे की ओर स्क्रोल भी किया जा सकता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12543033888892370045
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false