Google Search में सुलभता

जब कुछ खोजा जाता है, तो नतीजों वाले पेज को इस तरह व्यवस्थित किया जाता है कि आप स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड जैसी सहायक टेक्नोलॉजी की मदद से, उसे आसानी से नेविगेट कर सकें.

नतीजों के पेजों पर सुलभता वाले लिंक इस्तेमाल करना

कंप्यूटर पर खोज नतीजों के पेज पर, सबसे ऊपर तीन सुलभता लिंक होते हैं:

  • सीधे मुख्य कॉन्टेंट पर जाएं: इस पर क्लिक करके, पेज के पहले कॉन्टेंट आइटम पर पहुंचा जा सकता है, जैसे कि कोई खोज नतीजा या विज्ञापन.
  • सुलभता सहायता: इस पर क्लिक करने से, यह सहायता लेख खुलता है.
  • सुलभता सुविधाओं के लिए सुझाव: इस पर क्लिक करने से एक फ़ॉर्म खुलेगा, जिसमें आपके पास Google Search पर सुलभता सुविधाओं के इस्तेमाल के अपने अनुभव के बारे में शिकायत करने या सुझाव या राय देने का विकल्प होगा. अपनी शिकायत, राय या सुझाव लिखें. इसके बाद, भेजें को चुनें.

सुलभता सुविधाओं का लिंक चुनने के लिए:

  • कीबोर्ड से:
    1. Tab बटन को तब तक दबाते रहें, जब तक कि आप अपनी पसंद के लिंक तक नहीं पहुंच जाते.
    2. Enter बटन को दबाएं.
  • स्क्रीन रीडर से: एक जगह से तुरंत दूसरी जगह जाने के लिए, दिए गए कंट्रोल इस्तेमाल करें.

सेक्शन हेडिंग की मदद से नेविगेट करना

स्क्रीन रीडर से नेविगेट करने में आपकी मदद करने के लिए, खोज नतीजों के पेज में, सेक्शन हेडिंग एक क्रम में लगी होती हैं.

कंप्यूटर पर

  • हेडिंग लेवल 1 (H1): इसमें पेज के अहम हिस्से शामिल होते हैं. जैसे, खोज के नतीजे, विज्ञापन, और पेज पर नेविगेट करने के तरीके.
  • हेडिंग लेवल 2 (H2): इसमें ग्रुप वाले नतीजों के नाम शामिल होते हैं. जैसे, "खेल-कूद से जुड़े नतीजे" और "वीडियो."
  • हेडिंग लेवल 3 (H3): इसमें अलग-अलग खोज नतीजों के शीर्षक, विज्ञापनों के शीर्षक, और ग्रुप वाले सीमित नतीजे शामिल होते हैं.

फ़ोन और टैबलेट पर

  • हेडिंग लेवल 1 (H1): इसमें Google का लोगो और "Google" के नाम वाला एक लिंक शामिल होता है, जो Google के होम पेज पर ले जाता है.
  • हेडिंग लेवल 2 (H2): इसमें पहली H2 हेडिंग खोज के नतीजों से जुड़ी होती है. दूसरी हेडिंग विज्ञापनों से जुड़ी होती है.
  • हेडिंग लेवल 3 (H3): इसमें अलग-अलग खोज नतीजों और विज्ञापनों के शीर्षक होते हैं.

सुलभता के और विकल्प ढूंढना

नए समाधान खोजने, Google की सेवाओं के बारे में सलाह देने, और Google के दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ सुलभता से जुड़ी समस्याओं के बारे में चर्चा करने के लिए:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1687993779864991983
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false